RBI कुल कितने करोड़ रूपये के 'सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड' जारी करने की घोषणा की है -

  • 1

    16,000 करोड़ 

  • 2

    5000 करोड़ 

  • 3

    10,000 करोड़

  • 4

    20,००० करोड़ 

Answer:- 1
Explanation:-

वित्त मंत्रालय ने हाल में घोषणा की है कि RBI के परामर्श से 16,000 करोड़ रूपये के सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड (SGrBs) की नीलामी की जाएगी।
जिसकी नीलामी दो किश्तों (प्रत्येक 8000 करोड़) में की जाएगी।
साथ ही RBI ने घोषणा की है कि इन ग्रीन बांड में से पहले किश्त की नीलामी 25 जनवरी को और दूसरी 09 फरवरी को की जाएगी।
सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी डेट इंस्ट्रूमेंट (debt instrument) है जो निवेशकों से पैसा उधार लेने के लिए जारी किया जाता है।
इनसे जुटाएं गए फंड का उपयोग पब्लिक सेक्टर के एनवायरनमेंट फ्रेंडली और ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने के लिए किया जाता है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book