अंग्रेजी
मणिपुरी
मराठी
फारसी
भारत सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत फारसी भाषा को नौ शास्त्रीय भाषाओं में से एक के रूप में शामिल किया है।
अब तक, भारत छह भाषाओं को शास्त्रीय के रूप में मान्यता देता था, जिसमें तमिल 2004 में भारती की पहली भाषा थी।
संस्कृत, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और उड़िया अन्य भाषाएँ हैं जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा भारत में शास्त्रीय भाषाएँ घोषित किया गया है।
इन शास्त्रीय भाषाओं के अलावा पाली , फ़ारसी और प्राकृत और उनके साहित्य के कार्यों को भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के अनुसार संरक्षित किया जाना है ।
Post your Comments