एशिया का पहला लो-कार्बन जिंक, इकोजेन किसने लॉन्च किया?

  • 1

    रिलायंस ने

  • 2

    इंडियन आयल ने

  • 3

    हिंदुस्तान जिंक

  • 4

    कोर्बोनिक्स लिमिटेड

Answer:- 3
Explanation:-

  • हिंदुस्तान जिंक ने प्रति टन जिंक पर एक टन कार्बन समतुल्य कार्बन फुटप्रिंट के लिए प्रमाणित इकोजेन पेश किया।
  • इकोजेन का कार्बन फुटप्रिंट वैश्विक औसत से लगभग 75% कम है, जो स्टील गैल्वनाइज्ड के प्रति टन कार्बन उत्सर्जन में 400 किलोग्राम की कमी लाने में सहायक है।
  • हिंदुस्तान जिंक का लक्ष्य 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में 50% की कटौती करना है, साथ ही 2050 तक नेट जीरो की प्रतिबद्धता है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book