हाल ही में किस टाइगर रिज़र्व में बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित की गयी है-

  • 1

    1. पेरियार टाइगर रिजर्व

  • 2

    धौलपुर - करौली टाइगर रिजर्व

  • 3

    रानीपुर टाइगर रिज़र्व

  • 4

    बोर टाइगर रिजर्व

Answer:- 1
Explanation:-

  • थेक्कडी में पेरियार टाइगर रिजर्व (PTR) ने अपने विशाल जंगल में वास्तविक समय की निगरानी कैमरों और वाई-फाई कनेक्टिविटी को बिजली देने के लिए एक पवन टरबाइन स्थापित किया है । 
पेरियार टाइगर रिजर्व के बारे में
  • स्थान और आकार : भारत के केरल में स्थित पेरियार टाइगर रिजर्व 925 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
  • स्थापना : प्रोजेक्ट टाइगर के तहत भारत के 10वें बाघ रिजर्व के रूप में 1978 में स्थापित।
  • जैव विविधता : 2,000 से अधिक पौधों की प्रजातियों, 76 स्तनपायी प्रजातियों और 338 पक्षी प्रजातियों का निवास स्थान।
  • मान्यता : हाल ही में इसे भारत में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले बाघ रिजर्व का दर्जा दिया गया।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book