भारतीय वायुसेना ने उप प्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित के भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के दौरे के बाद Su-30 MKI और तेजस विमानों के लिए 200 एस्ट्रा Mk-1 मिसाइलों के उत्पादन को मंजूरी दे दी है। DRDO द्वारा विकसित और BDL द्वारा निर्मित, एस्ट्रा Mk-1 एक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है जिसकी रेंज 80-110 किलोमीटर है और इसकी गति 4.5 मैक है। DRDO 130-160 किलोमीटर की रेंज वाली एस्ट्रा Mk-2 पर भी काम कर रहा है।
Post your Comments