भारत के पहले राइस एटीएम यानी चावल एटीएम का उद्घाटन हुआ है। ओडिशा के भुवनेश्वर में इसे लगाया गया है। गुरुवार को ओडिशा के फूड सप्लाई और कंज्यूमर वेलफेयर मिनिस्टर कृष्ण चंद्र पात्रा ने मंचेश्वर इलाके के एक गोदाम में भारत के पहले राइस एटीएम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया। इस ऑटोमैटिक डिस्पेंसिंग मशीन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) चावल के वितरण को सही तरह से पूरा कर सके।
25 किलोग्राम तक चावल की क्षमता
चावल एटीएम से राशन कार्ड धारक टचस्क्रीन डिस्प्ले पर अपना राशन कार्ड नंबर डालकर 25 किलोग्राम तक चावल हासिल कर सकेंगे। उसके बाद बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाता है। इस नई प्रणाली का मकसद लाभार्थियों को पारंपरिक डिस्ट्रीब्यूशन प्वाइंट्स पर लंबी कतारों में प्रतीक्षा करने की जरूरत को खत्म करना है। माना जा रहा है कि इससे सब्सिडी वाले चावल की चोरी और कालाबाजारी से जुड़े मसले भी दूर किए जा सकेंगे।
Post your Comments