थाईलैंड की संसद ने 16 अगस्त को पैतोंगतार्न शिनावात्रा को अपना सबसे युवा प्रधानमंत्री चुना, जबकि कुछ दिनों पहले ही उनके पिता थाकसिन शिनावात्रा को अदालत के आदेश के तहत पद से हटा दिया गया था। पिछले साल ग्रामीण थाईलैंड में चुनाव प्रचार के दौरान पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने अपने चुनावी पदार्पण में मतदाताओं को अपने प्रभावशाली अरबपति परिवार की लोकलुभावन विरासत की याद दिलाई थी।
प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाली दूसरी महिला
37 वर्षीय शिनावात्रा को 319 वोट मिले, जो सदन के लगभग दो-तिहाई हैं। इस जीत के साथ, वह यिंगलक शिनावात्रा के बाद प्रधानमंत्री पद संभालने वाली दूसरी महिला बन गईं।
1. किएर स्टार्मर (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री)
2. कामिल मद्दौरी (ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री)
3. क्रिस्टोफर लक्सन (न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री)
4. पैतोंगटार्न शिनावात्रा (थाईलैंड के प्रधानमंत्री)
Post your Comments