संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 17 अगस्त को जारी किए गए लेटरल एंट्री भर्ती 2024 के विज्ञापन को रद्द कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन रद्द करने के लिए यूपीएससी अध्यक्ष को पत्र लिखा था। लेटरल एंट्री के जरिए विभिन्न सेक्टर के विषय विशेषज्ञ को इंटरव्यू के जरिए ज्वाइंट सेक्रेटरी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जाता।
यूपीएससी ने लेटरल एंट्री भर्ती के तहत 45 विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे थे। इन पदों में ज्वाइंट सेक्रेटरी के 10 पद और निदेशक/उप सचिव के 35 पद शामिल थे।
किन विभागों में होनी थी भर्तियां?
ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, परिवर्तन मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग- वित्त मंत्रालय,आर्थिक मामले विभाग-वित्त मंत्रालय, एनडीएमए- गृह मंत्रालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय सहित कई अन्य मंत्रालयों में होनी थी।
वहीं डायरेक्टर और डिप्टी सेक्रेटरी लेवल पदों पर भर्तियां कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय,खाद्य एवं खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय सहित कई अन्य मंत्रालयों में की जाती।
Post your Comments