भारतीय नौसेना का फ्रंटलाइन स्टेल्थ फ्रिगेट, INS Tabar, किस शहर की दो दिन की यात्रा पर गया -

  • 1

    कोपेनहेगन

  • 2

    एस्बजर्ग

  • 3

    ऑगस्बर्ग

  • 4

    हाले

Answer:- 2
Explanation:-

  • कैप्टन एमआर हरीश की कमान में भारतीय नौसेना (Indian navy) का फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर (INS TABAR) दो दिवसीय यात्रा के लिए डेनमार्क (denmark) के एस्बर्ज पहुंचा।
  • आईएनएस तबर की एस्बर्ज, डेनमार्क की जारी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों और नौसेनाओं के बीच विद्यमान रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाना है।
  • हथियारों और सेंसर की बहुमुखी रेंज से लैस है आईएनएस तबर
  • भारत और डेनमार्क के बीच ऐतिहासिक राजनयिक संबंध है, जो लोकतांत्रिक परंपराओं, अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता पर आधारित है। आईएनएस तबर हथियारों और सेंसर की एक बहुमुखी रेंज से लैस है और भारतीय नौसेना के शुरुआती स्टील्थ फ्रिगेट में से एक है। यह जहाज भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है, जो पश्चिमी नौसेना कमान के तहत मुंबई में स्थित है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book