हाल ही में समाचारों में रहा विरुपाक्ष मंदिर किस राज्य में स्थित है?

  • 1

    महाराष्ट्र

  • 2

    केरल

  • 3

    कर्नाटक

  • 4

    गुजरात

Answer:- 3
Explanation:-

  • कर्नाटक के हम्पी में विरुपाक्ष मंदिर 2024 में भारी बारिश के दौरान मंदिर के मंडप के ढहने के बाद चर्चा में आया।
  • इस यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के संरक्षण को लेकर चिंताएँ जताई गई हैं।
  • यह मंदिर भगवान शिव के एक रूप भगवान विरुपाक्ष को समर्पित है।
  • यह कर्नाटक के विजयनगर जिले के हम्पी में स्थित है।
  • यह स्थल 1986 से यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है।
  • मंदिर 7वीं शताब्दी ईस्वी से लगातार उपयोग में है, जिससे यह भारत के सबसे पुराने कार्यरत मंदिरों में से एक बन गया है।
  • विजयनगर, चालुक्य और होयसल काल के दौरान इसका विस्तार किया गया था।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book