हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हो गया -

  • 1

    मॉरीशस

  • 2

    मालदीव

  • 3

    भूटान

  • 4

    नेपाल

Answer:- 1
Explanation:-

मॉरीशस गणराज्य के पूर्व प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ (Sir Anerood Jugnauth) का निधन हो गया। वह 18 साल से अधिक के कार्यकाल के साथ देश के सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधान मंत्री हैं. उन्हें 1980 के दशक के मॉरीशस आर्थिक चमत्कार का जनक माना जाता था। जगन्नाथ ने 1982 और 1995 के बीच, फिर 2000 और 2003 के बीच, और बाद में 2014 और 2017 के बीच, अपने बेटे प्रविंद जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) को सत्ता देने से पहले, जो मॉरीशस के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं, प्रधान मंत्री का पद संभाला। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हो गया » मॉरीशस हाल ही में संविधान सभा के अंतिम जीवित सदस्य का निधन हो गया » टी. एम. कालियानन डेनमार्क के किस पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हो गया » पॉल स्लूटर भारत की पहली प्रशिक्षित कला निरीक्षक और लेखक का निधन हो गया » अल्का रघुवंशी हाल ही में किस स्वतंत्रता सेनानी का निधन हुआ » एच.एस. डोरेस्वामी हाल ही में किस वीर चक्र विजेता की मृत्यु हो गई » कर्नल पंजाब सिंह (1971 के युद्ध के नायक) परमाणु ऊर्जा के आयोग के किस पूर्व अध्यक्ष का निधन हो गया » श्रीकुमार बनर्जी N.S.G. के पूर्व प्रमुख का हाल ही में निधन हो गया » जे.के. दत्त हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का निधन हो गया » राजस्थान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के किस पूर्व अध्यक्ष का निधन हो गया » डॉ. के.के. अग्रवाल हाल ही में C.B.I. के पूर्व अधिकारी का निधन हुआ » रागोथमन

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book