सिन्धु घाटी सभ्यता

About Chapter

सिन्धु घाटी सभ्यता (सिन्धु-सरस्वती सभ्यता)

सिन्धु घाटी सभ्यता : मुख्य स्थल

 


1 . सिंधु घाटी की सभ्यता का काल क्या माना जाता है → 2500 ई.पू. – 1750 ई.पू.


2 . सिंधु सभ्यता को किस युग में रखा जा सकता है → प्रागैतिहासिक अथवा काँस्य युग


3 . मेसोपोटामिया के अभिलेखों में वर्णित ‘मेलूहा’ शब्द का अभिप्राय किससे है → सिंधु सभ्यता


4 . सिंधु घाटी की सभ्यता का सर्वाधिक पश्चिमी पुरास्थल कौन-सा है  → सुत्कागेंडोर


5 . सिंधु घाटी की सभ्यता का सर्वाधिक पूर्वी पुरास्थल कौन-सा है → आलमगीरपुर


6 . सिंधु घाटी की सभ्यता का सर्वाधिक उत्तरी पुरास्थल कौन - सा है → मांडा


7 . सिंधु घाटी की सभ्यता का सर्वाधिक दक्षिणी पुरास्थल कौन-सा है → दायमाबाद


8 . हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ो को एक विस्तृत साम्राज्य की जुड़वाँ राजधानी किसने कहा था → पिग्गट ने 


9 . हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की खुदाई किसने कराई → सर जॉन मार्शल


10 . स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् हड़प्पा संस्कृति के सर्वाधिक स्थल कहाँ से खोजे गये हैं → गुजरात


11 . सिंधु सभ्यता के बंदरगाह कौन-कौन से थे → लोथल एवं सुरकोटदा


12 . जुते हुए खेत और नक्काशीदार ईंटों के प्रयोग के साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं → कालीबंगन


13 . अग्निकुंड के साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं → लोथल एवं कालीबंगन


14 . सिंधुकालीन नर्तकी का काँस्य मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है → मोहनजोदड़ो से


15 . मनके बनाने के कारखानों के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं → लोथल एवं चन्हूदड़ो से


16 . सैंधवकालीन घोड़े के अस्थिपंजर कहाँ से मिले हें →रकोटसुदा, कालीबंगन एवं लोथल


17 . किस स्थान से हड़प्पा में एक अच्छे जलप्रबंधन को पता चलता है → धौलावीरा से


18 . हाथी-दाँत के बने हुए तराजू के पलड़े कहाँ पाए गए → मोहनजोदड़ो एवं लोथल


19 . एकमात्र हड़प्पाकालीन स्थल कौन-सा है जिसका निचला शहर (सामान्य लोगों के रहने हेतु) भी किले से घिरा हुआ था → कालीबंगन


20 . कहाँ के दुर्ग और नगर एक ही रक्षा प्राचीर से घिरे पाए गए → लोथल और सुरकोटदा


21 . गाँव के बाहर रक्षा प्राचीर का निर्माण तथा अग्निकांड के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं → कोटदीजी


22 . जुते खेत का साक्ष्य, दो अलग-अलग फसलों की एक साथ खेती के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं → सोथा


23 . किसी सिंधुकालीन स्थल से एक ईंट पर बिल्ली का पीछा करते हए कुत्ते के पंजों के निशान मिले हैं → चन्हूदड़ो


24 . किस हड़प्पाकालीन स्थल से प्राप्त जार पर चोंच में मछली दबाए चिड़िया एवं पेड़ के नीचे खड़ी लोमड़ी का चित्रांकन मिलता है  → लोथल


25 . एकल एवं युग्म शवाधान के प्राचीनतम् साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए → महदहा


26 . युद्ध का प्रारंभिक साक्ष्य व सामूहिक समाधान का साक्ष्य कहाँ प्राप्त हुआ → सरायनाहरराय


27 . काँसे का आइना, शंख का बैल, पीतल का इक्का किस स्थल की विशेषताएँ हैं → हड़प्पा


28 . सर्वाधिक मात्रा में अनाज कहाँ मिला → नवदाटोली


29 . फारस की मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई हैं → लोथल


30 . हडप्पा सभ्यता का एकमात्र स्टेडियम, मनहर एवं मनसर तालाब कहाँ प्राप्त हुए → धौलावीरा



सिन्धु घाटी सभ्यता : नगर नियोजन & उद्योग धंधे


31 . सिंधु सभ्यता किस प्रकार की सभ्यता थी → नगरीय सभ्यता


32 . हड़प्पा के किस नगर को ‘सिंध का बाग’ कहा जाता था  → मोहनजोदड़ो


33 . सिंधु सभ्यता के लोगों ने नगरों तथा घरों के विन्यास के लिए कौन-सी पद्धति अपनाई → ग्रिड पद्धति


34 . सिंधु सभ्यता के लोगों के घरों के दरवाजे और खिड़कियाँ किस ओर खुलते थे → पीछे की ओर


35 . मुख्य सड़क की ओर किस नगर के दरवाजे खुलते थे → लोथल


36 . सिंधु सभ्यता की सबसे बड़ी इमारत कौन-सी है → मोहनजोदड़ो से प्राप्त अन्नागार


37 . हड़प्पा काल में किस रंग के मृद्भांड मिलते हैं → लाल मृद्भांड


38 . कहां से प्राप्त मिट्टी की मुहरों से व्यापारिक श्रेणियों का पता चलता है → बसाढ़


39 . सिंधु सभ्यता की मुख्य फसल क्या थी → गेहूँ और जौ


40 . प्रागैतिहासिक अन्न उत्पादक स्थल कहाँ अवस्थित था → मेहरगढ़


41 . सिंधु सभ्यता में तौल इकाई किस अनुपात में थी → 16 के अनुपात में


42 . सैंधव सभ्यता के लोग यातायात के लिए किसका प्रयोग करते थे → दुपहिया-चौपहिया बैलगाड़ी व भैंसागाड़ी


43 . हड़प्पा के लोग कौन-सी फसल में सबसे आगे थे → कपास


44 . सिंधु क्षेत्र में उत्पादित कपास को ग्रीक या यूनान के लोग किस नाम से पुकारते थे → सिन्डन


45 . सिंधु सभ्यता में ताँबा कहाँ से आयातित किया जाता था → खेतड़ी


46 . सिंधु सभ्यता में ईरान व अफगानिस्तान से आयातित कच्चा माल कौन-सा था → चाँदी


47 . सिंधु सभ्यता में अफगानिस्तान, फारस व दक्षिणी भारत से क्या आयातित होता था →  सोना


48 . सिंधु सभ्यता में सीसा कहाँ से आयातित होता था → रान, अफगानिस्तान, राजस्थान


49 . सिंधु सभ्यता में हिमालय क्षेत्र से क्या आयातित होता था → शिलाजीत


50 . सिंधु सभ्यता में टिन कहाँ से आयातित किया जाता था → अफगानिस्तान व ईराक


51 . हड़प्पा का उत्खनन 1921 ई. में किसके निर्देशन में हुआ → दयाराम साहनी


52 . मोहनजोदड़ो का उत्खनन 1922 ई. में किसके द्वारा निर्देशन में हुआ → राखालदास बनर्जी


53 . सुत्कागेंडोर का उत्खनन 1927 ई. में किसके निर्देशन में हुआ → ऑरेल स्टाइन


54 . चन्हूदड़ो का उत्खनन 1931 ई. में किसके निर्देशन में हुआ  → एम.जी. मजूमदार


55 . रंगपुर का उत्खनन 1951-53 ई. में किसके निर्देशन में हुआ → माधवस्वरूप वत्स, बी.बी. लाल, एस.आर. राव


56 . कोटदीजी का उत्खनन 1953 ई. में किसके निर्देशन में हुआ → फजल अहमद


57 . रोपड़ का उत्खनन 1953 ई. में किसके निर्देशन में हुआ → यज्ञदत्त शर्मा


58 . लोथल का उत्खनन 1954 ई. में किसके निर्देशन में हुआ → एस. आर. राव


59 . आलमगीरपुर का उत्खनन 1958 ई. में किसके निर्देशन में हुआ → यज्ञदत्त शर्मा


60 . धौलावीरा (गुजरात) को किस वर्ष यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल सूची में शामिल किया गया → 2021



सिन्धु घाटी सभ्यता : सामाजिक, आर्थिक & धार्मिक जीवन


61 . हड़प्पाकालीन समाज किन वर्गों में विभक्त था → विद्वान, योद्धा, व्यापारी व श्रमिक


62 . हड़प्पा संस्कृति का शासन संभवत: किस वर्ग के हाथों में आते थे → वणिक


63 . सैंधव सभ्यता से स्त्री मृण्मूर्तियाँ (मिट्टी की मूर्तियाँ) अधिक मिलने से क्या अनुमान लगाया जाता है → मातृसत्तात्मक समाज को


64 . आग में पकी मिट्टी को क्या कहा जाता है → टेराकोटा


65 . हड़प्पा संस्कृति के निवासियों के धार्मिक विश्वासों की जानकारी कहाँ से मिली → मोहनजोदड़ो


66 . सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है → आद्य शिव


67 . सिंधु सभ्यता के लोग धरती को क्या मानकर पूजते थे → उर्वरता की देवी


68 . स्वास्तिक चिन्ह संभवत: किसकी देन है → हड़प्पा सभ्यता की


69 . सिंधु सभ्यता में पशुओं में विशेष पूजनीय क्या था → कूबड़ वाला साँड़


70 . हड़प्पा में शवों के अंतिम संस्कार की कौन-सी प्रथा प्रचलित थी → दफनाने की


71 . मोहनजोदड़ो में शवों के अंतिम – संस्कार की कौन-सी प्रथा प्रचलित थी → जलाने की


72 . सिंधु सभ्यता के लोग किस प्रकार के बर्तन प्रयोग में लाते थे → काले रंग से डिजाइन किए हुए लाल मिट्टी के बर्तन


 73 . मोहनजोदड़ो से प्राप्त एक सील पर किसकी मूर्ति मिली है → तीन मुख वाले देवता (पशुपतिनाथ) को


74 . पशुपति नाथ के चारों ओर क्या विराजमान है → हाथी, गैंडा, चीता एवं भैंसा


75 . हड़प्पा की मोहरों पर सबसे अधिक किसका अंकन मिलता है → एक श्रंगी पशु का


76 . हड़प्पा के लोगों का भूत-प्रेत, अन्धविश्वास व जादू-टोना में विशवास का प्रतीक क्या चिन्ह मिला है → ताबीज


77 . प्रस्तर मूर्तियों में सर्वप्रथम मोहनजोदड़ो से प्राप्त किस मूर्ति का उल्लेख है → योगी (पुरोहित)


78 . सिंधु लिपि में लिखने की पद्धति क्या कहलाती थी → बेस्ट्रोफेडस


79 . किस लेखन शैली में पहली पंक्ति बायीं से दायीं तथा दूसरी पंक्ति दायीं से बायीं ओर लिखी जाती थी → बेस्ट्रोफेडस


80 . सिंधु लिपि में कुल मिलाकर कितने चित्रात्मक अक्षर थे → 250 से 400


81 . सिंधु लिपि में चित्र के रूप में लिखा हर अक्षर किस का सूचक है → ध्वनि, वस्तु या भाव


82 . किन विद्वानों ने हड़प्पा लिपि की उत्पत्ति द्रविड़ लिपि किस का सूचक है → फादर हॉरान, टी.एच. वर्रा


83 . किन विद्वानों ने हड़प्पा लिपि को संस्कृत लिपि का एक रूप माना है → एस.आर. राव


84 . सिंधु सभ्यता के विनाश का संभवत: सबसे बड़ा कारण क्या था → बाढ़


85 . सिंधु सभ्यता के पतन का कारण नदी की शुष्कता किसका मत है → सूद और अग्रवाल


86 . नदियों के प्रवाह मार्ग में परिवर्तन को सिंधु सभ्यता के पतन का कारण किसने बताया → एच. टी लैम्बिक


87 . वृक्ष – पूजा एवं शिव-पूजा  के प्रचलन के साक्ष्य किस सभ्यता से प्राप्त हुए हैं → सिंधु सभ्यता से


88 . बाढ़ को सिंधु सभ्यता के पतन का कारण किसने कहा → जॉन मार्शल, अर्नेस्ट मैके व एस. आर. राव


89 . बाह्य आक्रमण को सिंधु सभ्यता के पतन का कारण किसने कहा → अर्नेस्ट मैके व व्हीलर


90 . जलप्लावन एवं विवर्तनिक हलचल को सिंधु सभ्यता के पतन का कारण किसने कहा → एम. आर. साहनी


 

 

 

 

Show less
Test
Classes
E-Book