सल्तनत शासकों में से कौन अफगान मूल के थे - लोदी वंश U.P.P.C.S. (Mains) 2016
महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था - खातोली का युद्ध R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012
किस सुल्तान ने एक नगर बसाया जहाँ अब आगरा है - सिंकदर लोदी B.P.S.C. (Pre) 2000/U.P.P.C.S. (Pre) 1993
किस मध्यकालीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालनें एवं उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है - सिंकदर लोदी U.P.P.C.S. (Mains) 2008/U.P.P.C.S. (Mains) 2011
किसने गुलरुखी उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की - सिंकदर लोदी U.P.P.C.S. (Mains) 2015
किसने आगरा की स्थापना की थी - सिंकदर लोदी ने U.P.P.C.S. (Pre) 2011/U.P.P.C.S. (Pre) 2004/U.P.P.C.S. (Mains) 2005/U.P.D.A./L.D.A. (Mains) 2010
दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान शासकों के शासन का सही कलानुक्रम है - (1) बहलोल खान लोदी - (1451 - 1489) (2) सिंकदर शाह (1489 - 1517) (3) इब्राहिम लोदी (1517 - 1526) I.A.S. (Pre) 2006
सुल्तानों में से कौन अन्न के ऊपर कर समाप्त करने के लिए जाना जाता है - सिंकदर लोदी U.P.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010