गजनी राजवंश का संस्थापक कौन था - अल्पतगीन U.P. Lower Sub. (Pre) 2015
महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था - उत्बी U.P.P.C.S. (Pre) 1991
शाहनामा का लेखक कौन था - फिरदौसी M.P.P.C.S. (Pre) 2015
महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था - अलबरुनी P.C.S. (Pre) 2010
पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था - अलबरुनी U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2002
किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चांदी के सिक्के निर्गत किए - महमूद गजनवी U.P.P.C.S. (Pre) 2000
मुहम्मद गोरी को सबसे पहले किसने पराजित किया - भीम द्वितीय U.P.P.C.S. (Pre) 1990
मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था - चंदावर का युद्ध (1194 ई.) U.P.P.C.S. (Pre) 2008
किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है - मुहम्मद गोरी P.C.S. (Pre) 2006
मुहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की - बख्तियार खिलजी U.P.P.C.S. (Pre) 1991