भारतीय इतिहास के प्रमुख स्रोत
Major sources of Indian History in Hindi
1. जिस काल की मानव घटनाओं की कोई लिखित वर्णन उपलब्ध नहीं है, उस काल को क्या कहा जाता है → प्रागैतिहासिक काल
2. प्राचीन भारतीय इतिहास लेखन के पुरातात्विक स्रोत किस काल के हैं → प्रागैतिहासिक
3. भारतीय इतिहास के स्रोतों को किन तीन भागों में बांटा जाता है → साहित्यिक स्रोत, विदेशी यात्रियों के विवरण व पुरातात्विक स्रोत
4. भारतीय इतिहास जानने के साहित्यिक स्रोतों को किन दो भागों में बांटा जाता है → भारतीय साहित्य और विदेशी साहित्य
5. अभिलेख, सिक्के, स्मारक एवं भवन, मूर्तियाँ, चित्रकला के अवशेष किस प्रकार के स्रोत हैं → पुरातात्विक
6. भारत में प्राचीन वस्तुओं के अध्ययन का कार्य सर्वप्रथम किसने शुरू किया था → सर विलियम जोन्स
7. 1784 ई. में सर विलियम जोन्स ने किस संस्था की स्थापना की → एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल
8. ब्राह्मी लिपि का अनुसंधान करके इसके अध्ययन को किसने सरल बनाया → जेम्स प्रिंसेप
9. एशिया माइनर में 1400 ई.पू. का एक अभिलेख (संधिपत्र) किस स्थान पर मिला → बोगजकोई (वैदिक युगीन देवताओं को साक्षी माना था। इसमें इंद्र,वरुण,मित्र,नास्त्य चार देवताओं के नाम है।)
10. एरण (मध्य प्रदेश) में वराह प्रतिमा पर किसके लेखों का वर्णन है → हूण तोरमाण (चीन से आने वासे हूणों का नेता था जिसने 500ई के लगभग मालवा पर अधिकार किया था। मिहिरकुल तोरमाण का ही पुत्र था)
11. किन अभिलेखों से पता चलता है कि ईरानी सम्राट डेरियस प्रथम ने सिंधु नदी घाटी पर अधिकार कर लिया था → पार्सिपोलिस तथा बेहिस्तून (पर्सेपोलिस स्थल का चुनाव साइरस महान (कुरोश) द्वारा किया गया था जबकि छत तथा विशाल महलों का निर्माण डारियस महान द्वारा करवाया गया था।)
12. किस साहित्य से पूर्व मौर्य काल के भारत की राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक दशा की जानकारी मिलती है → अष्टाध्यायी (पाणिनि)
13. नंद एवं मौर्य वंश के पतन, गुप्त वंश की स्थापना की जानकारी किस साहित्य में है → मुद्राराक्षस (विशाखदत्त)
14. जैन भिक्षुओं के आचार-नियमों का उल्लेख किसमें है → आचारांग सूत्र
15. महावीर स्वामी के जीवन की जानकारी किसमें मिलती है → भगवती सूत्र (श्रीमद भगवती सूत्र विश्व का सबसे बड़ा 36 हजार प्रश्नोत्तरी का ऐतिहासिक धर्म ग्रंथ है।)
16. किस साहित्य में राजा विक्रमादित्य के बारे में जानकारी दी गई है → कथासरित्सागर (कथासरित्सागर, संस्कृत कथा साहित्य का शिरोमणि ग्रंथ है। इसकी रचना कश्मीर में सोमदेव ने त्रिगर्त अथवा कुल्लू कांगड़ा के राजा की पुत्री, कश्मीर के राजा अनन्त की रानी सूर्यमती के मनोविनोदार्थ 1063 ई और 1082 ई. के मध्य संस्कृत में की।)
17. कश्मीर राज्य मे स्त्री की पतनोन्मुख सामाजिक स्थिति का वर्णन किस साहित्य में है → कथासरित्सागर
18. कल्हण द्वारा लिखी गई राजतरंगिणी में किसका इतिहास है → कश्मीर
19. मौर्य काल की घटनाओं की जानकारी किस साहित्य में है → वृहत्कथामंजरी (वृहत्कथामंजरी नामक ग्रंथ की रचना क्षेमेन्द्र द्वारा की गई थी।)
20. भद्रबाहुचरित से किसके राज्यकाल की जानकारी प्राप्त होती है → चंद्रगुप्त मौर्य (भद्रबाहु-चरित्र लगभग 1450 ईस्वी के रत्नानन्दी द्वारा लिखा गया था।)
21. शुंग वंश का इतिहास किस साहित्य में वर्णित है → महाभाष्य (पतंजलि ने पाणिनि के अष्टाध्यायी के कुछ चुने हुए सूत्रों पर भाष्य लिखी जिसे व्याकरणमहाभाष्य का नाम दिया)
22. यूनानी आक्रमण की जानकारी किस साहित्य में वर्णित है → गार्गी संहिता (गर्ग संहिता गर्ग मुनि की रचना है। इस संहिता में मधुर श्रीकृष्णलीला और उनकी नित्य संगिनी देवी राधाजी की माधुर्य-भाव वाली लीलाओं का विस्तृत वर्णन है। )
23. प्रबंध चिन्तामणि किस संप्रदाय पर आधारित ग्रंथ है → जैन (इस पुस्तक की रचना 1305 ई. में मेरुतुंगाचार्य ने की थी।)
24. मृच्छकटिका-शूद्रक व दशकुमारचरित-दंडी नामक ग्रंथों में किस काल के समाज एवं संस्कृति का विवरण है → गुप्तकालीन
25. फाह्यान ने किस पुस्तक की रचना की → फो-क्यू-की (चन्द्रगुप्त द्वितीय)
26. ह्वेनसांग ने किस पुस्तक की रचना की → सी-यू-की (हर्षवर्धन)
27. अरब यात्री लेखकों में प्रमुख लेखक कौन हैं → अल्बरूनी-ख्वारज़्म, उज़्बेकिस्तान, अलमसूदी-बगदाद, सुलेमान-तुर्की
28. पाल एवं प्रतिहार शासकों की सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक स्थिति का वर्णन किसने किया → सुलेमान (पाल वंश का संस्थापक-गोपाल, प्रतिहार वंश का संस्थापक-नागभट्ट
29. अलमसूदी ने 10वीं सदी के किन शासकों के बारे में लिखा था → राष्ट्रकूट व प्रतिहार (राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक-दन्तिदुर्ग, प्रतिहार वंश का संस्थापक-नागभट्ट
30. किसके द्वारा अश्वमेघ यज्ञ किए जाने का उल्लेख महाभाष्य में है → पुष्यमित्र शुंग
महत्वपूर्ण सूचना
🔰 नितिन सर की Ancient History : प्राचीन इतिहास की सम्पूर्ण क्लास फ्री में एक ही फोल्डर में देख सकते हैं। इस प्लेलिस्ट में कुल 45 क्लास में सिर्फ Ancient History पढ़ाया गया है। Ancient History के सभी टॉपिक पर लेक्चर दिया गया है। परीक्षा प्रश्न-पत्र के अनुसार ही प्रश्नों को तैयार किया गया है। आपके परीक्षा में हुबहू ऐसे ही प्रश्न आते हैं. यहाँ क्लिक कर के पूरी क्लास देख सकते हैं।
Ancient History Full Video Class Click Here
👉🏻 एक बात का ध्यान रहे नितिन सर की इस क्लास से आपको बहुत फायदा मिलेगा। आप यह भी सोचेंगे की इतनी अच्छी क्लास फ्री में है। लेकिन नितिन सर की History Special Paid Class का यह मात्र 10% है। नितिन सर की स्पेशल बैच में क्लास प्रारंभ हो चुकी है। Foundation Batch पढ़ने के बाद आपको अलग-अलग परीक्षा के लिए बैच नहीं ज्वाइन करना पड़ेगा। यह सभी सरकारी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
👌🏻 Paid Class यहाँ से ज्वाइन कर सकते हैं-
Click Here for Paid Class
👌🏻 E-Book यहाँ से खरीद सकते हैं-
E-Book : Click Here
---------------------------------------------------------------
🔰 नितिन सर की सभी क्लास का PDF आपको दो जगह पर उपलब्ध कराया गया है.
1. STUDY91 App में आपको Free Batch for All Exam का कोर्स दिखेगा. जो पूरी तरह से निःशुल्क है. वहां आपको सभी क्लास का Video & PDF दोनों क्रम से मिल जायेगा.
2. Study91.co.in की website पर PDF Study Material के Menu में भी क्रमशः Video & PDF मिल जायेगा. 👇🏻👇🏻👇🏻
Free में यहाँ से पढ़ें - Read Blog : Ancient History
Free में PDF यहाँ से Download करें - Download PDF : Free
------------------------------------------------
🔰 नितिन सर & टीम द्वारा तैयार की गयी Book आप यहाँ से देख सकते हैं.
Our Book Store
------------------------------------------------
👉🏻 किसी भी सहायता के लिए हमें कॉल या WhatsApp करें-
📞 7007734525, 📞 9455069191
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
Show less