द्रव्य एवं उनके गुण

About Chapter

द्रव्य एवं उनके गुण - पदार्थ की अवस्थाएं

द्रव्य एवं उनके गुण - पदार्थ की अवस्थाएं - 

  • प्रत्येक ऐसी वस्तु जो स्थान घेरती है, जिसमें द्रव्यमान (Mass) होता है एवं जिन्हें ज्ञानेन्द्रियों से अनुभव किया जा सकता है, द्रव्य कहलाती है।
  • जैसे - जल, लकड़ी,वायु,दूध,लोहा आदि।
  • भौतिक अवस्था के आधार पर सामान्यतः द्रव्य की तीन अवस्थाएं होती है।
  • ठोस (Solid) - ठोसों का आयतन व आकार निश्चित होता है।
  • द्रव (Liquid) - द्रव का आयतन तो निश्चित होता है, परन्तु आकार अनिश्चित होता है।
  • गैस (Gas) - जबकि गैसों का आकार और आयतन दोनों अनिश्चित होते है।
  • प्लाज्मा (Plasma) -  प्लाज्मा को द्रव्य की चौथी अवस्था कहते है। यह गैस की विशिष्ट अवस्था है,जो अतिउच्च ताप पर प्राप्त होती है।
  • इसके खोजकर्ता 'इरविन लैंगमूर' है। सूर्य का अधिकांश भाग इसी अवस्था में है।
  • बोस-आइंस्टीन संघनन को द्रव्य की पांचवी अवस्था कहते है। यह अत्यन्त निम्न ताप पर प्राप्त होती है। इसे अत्यधिक कम घनत्व वाली गैस कहते है।
  • किसी पदार्थ की अवस्था (ठोस, द्रव या गैस) उसके आन्तराण्विक बल (Intermolecular force) पर निर्भर करती है।
  • रासायनिक संघटन के आधार पर पदार्थ को तीन भागों में बाँटा जा सकता है -
  • 1.तत्व,
  • 2.यौगिक और
  • 3.मिश्रण
  • जल तीनों भौतिक अवस्थाओं में रह सकता है।

द्रव्य एवं उनके गुण - पदार्थ की अवस्थाएं - 

  • एक ही प्रकार का परमाणु किस में मिलता है - प्राकृतिक तत्व
  • कौन सा मिश्रण नहीं है - ग्रेफाइट 
  • बारूद होता है - मिश्रण
  • हीरा है - तत्व
  • 'विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यंत सूक्ष्म कणों से मिलकर से बना होता है' यह सर्वप्रथम किसने कहा था - कणाद ने
  • अमोनिया क्या है - यौगिक
  • वायु क्या है - मिश्रण
  • कौन सा रासायनिक यौगिक है - अमोनिया
  • मिश्रण है - इस्पात
  • शुद्ध तत्व कौन सा है - सोडियम
  • एक ही प्रकार का परमाणुकिस में मिलता है - प्राकृतिक तत्व
  • दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों के मात्र के विचार से एक निशिचित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है - योगिक
  • कोयला है - तत्व
  • सिलिकॉन एक है - उपधातु
  •  कौन सा एक यौगिक है - अमोनिया
  • जल एक यौगिक है ,क्योंकि - इसमे रासायनिक बंधो से जुड़े दो भिन्न तत्व होते है।
  • कौन सा कार्बन का एक अपरूप है - हीरा
  • किस पदार्थ में ओक्सिजन नहीं है - मिट्टी का तेल
  • कौन सा पदार्थ प्रकृति में तीनो अवस्थाओं में पाया जाता है - पानी
  • स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है ,जबकि वायु है एक - मिश्रण
  • कौन सा ना तो तत्व है और न ही यौगिक - वायु
  • पदार्थ के चतुर्थ अवस्था है - प्लाज्मा
  • कौन सा एक यौगिक है - रेत
  • विरंजक चूर्ण क्या है - यौगिक
  • दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों के एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है - यौगिक
  • दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है - मिश्रण
  • ऐसे तत्व जिनमे धातु और अधातु के गुण पाए जाते है, कहलाते है - उपधातु
  • कौन सी धातु विद्युत की कुचालक है - लेड
Show less

Exam List

द्रव्य एवं उनके गुण - 01
  • Question 20
  • Min. marks(Percent) 50
  • Time 20
  • language Hin & Eng.
द्रव्य एवं उनके गुण - 02
  • Question 20
  • Min. marks(Percent) 50
  • Time 20
  • language Hin & Eng.
Test
Classes
E-Book