मुस्लिम लीग एवं कांग्रेस में फूट

About Chapter

मुस्लिम लीग का गठन (1906)

किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी - नवाब सलीमुल्लाह खान        B.P.S.C. (Pre) 1996/U.P.P.C.S. (Pre) 2007

  • अक्टूबर, 1906 में आगा खां के नेतृत्व में मुस्लिमों के शिमला प्रतिनिधिमंडल ने एक ऐसी केंद्रीय मुस्लिम सभा बनाने का विचार किया जिसका उद्देश्य मुसलमानों के हिंतों का संरक्षण हो।
  • इसी विचारण के अनुरुप ढ़ाका में संपन्न अखिल भारतीय मुस्लिम शैक्षिक सम्मेलन (ALL INDIA MOHAMMADAN EDUCATIONAL CONFERENCE) के दौरान दिसंबर, 1906 में इस सम्मेलन के स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा राजनीतिक बैठकों के संयोजक ढ़ाका के नवाब सलीमुल्लाह खान ने अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के गठन का प्रस्ताव किया।
  • 56 सदस्यीय अस्थायी समिति का चयन किया गया और मोहसिन - उल - मुल्क तथा वकार - उल - मुल्क को संयुक्त रुप से संगठन का सचिव नियुक्त किया गया।
  • लखनऊ में मुस्लिम लीग का मुख्यालय बनाया गया और आगा खां इसके प्रथम अध्यक्ष बनाए गए।
  • 1. सलीमुल्लाह खान 2. आगा खान 3. मोहसिन - उल - मुल्क

1907 में मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कहां हुआ था - कराची में        M.P.P.C.S. (Pre) 1992/U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007

  • मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में ढ़ाका में की गई थी।
  • 1907 में इसका वार्षिक अधिवेशन कराची में तथा 1908 में अमृतसर में हुआ था।

1906 में मिंटो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने प्रार्थना की - मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक वर्ग        B.P.S.C. (Pre) 2004

  • 1 अक्टूबर, 1906 ई. को आगा खां के नेतृत्व में मुसलमानों का एक शिष्टमंडल तत्कालीन वायसराय लॉर्ड मिंटो से शिमला में मिला।
  • शिष्टमंडल ने प्रांतीय, केंद्रीय एवं स्थानीय निकायों में निर्वाचन हेतु मुसलमानों के लिए विशिष्ट स्थिति की मांग की।
  • इस मांग के जवाब में मिंटो ने मुसलमानों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके राजनैतिक अधिकारों और हितों की भारत में रक्षा की जाएगी।

सन 1908 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की एक लंदन शाखा की स्थापना हुई - अमीर अली की अध्यक्षता में        I.A.S. (Pre) 2001

  • मुस्लिम लीग का मुख्यालय लखनऊ में था।
  • अन्य कई स्थानों पर भी इसकी शाखाएं स्थापित की गई थीं।
  • 1908 में लंदन में इसकी एक शाखा सैयद अमीर अली ने स्थापित की थी।
Show less

Exam List

मुस्लिम लीग एवं कांग्रेस में फूट - 01
  • Question 20
  • Min. marks(Percent) 50
  • Time 20
  • language Hin & Eng.
Test
Classes
E-Book