प्रागैतिहासिक एवं पाषाण काल

About Chapter

पाषाण युग : महत्वपूर्ण तथ्य

Prehistoric and Stone Age

1. कच्ची ईटों के आयताकार मकान किस स्थान से प्राप्त हुए हैं → मेहरगढ़ से


2. 'पुरापाषाण युग' के मानव की जीविका का मुख्य आधार क्या था → शिकार


3. पुरापाषाण युग का प्रथम उपकरण कहां से प्राप्त हुआ → पल्लवरम से


4. प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन सा है → भीमबेटिका


5. पाषाण युग के लोगों द्वारा पालतू बनाया गया पहला पशु क्या था→ कुत्ता 


6. पत्थर के लघु उपकरण किस काल में बनाए जाते थे → मध्य पाषाणकाल


7. पेबुल संस्कृति तथा हैण्डएक्स संस्कृति किस काल की हैं → निम्न पुरापाषाण काल


8. पशुपालन का प्रारंभ कब और कहां से हुआ था → मध्यकालीन युग से


9. ब्लंड और ब्यूरिन संस्कृति किस काल की हैं → उच्च पुरापाषाण काल


10. निम्न पुरापाषाण युग के स्थल कहाँ पाए गए → सोहन घाटी (पाकिस्तान) तथा महाराष्ट्र


11. जीवाश्म की आयु गणना के लिए प्रयुक्त प्रणाली कौन सी है → कार्बन डेटिंग 


12. माइक्रोलिथ सभ्यता किस काल की है → मध्य पाषाण काल


13. मानव ने सबसे पहले किस अनाज का प्रयोग किया → जौ


14. मध्य पुरापाषाण काल की संस्कृति को अन्य किस नाम से जानते हैं → फलक संस्कृति


15. मनुष्य में स्थायी निवास की प्रवृत्ति किस काल में हुई →  नवपाषाण काल में


16. मानव के साथ कुत्ते को दफनाने के साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं → बुर्ज होम (कश्मीर )


17. पहिए का आविष्कार किस काल में हुआ → नवपाषाण काल में


18. मृदभांड का प्राचीन साक्ष्य कहां से प्राप्त हुआ है → चौपानी मांडो से


19. आधुनिक मानव का पूर्वज कौन था → होमोसेपियंस – क्रोमैगनन – ऑस्ट्रेलोपिथेकस


20. भारत में सर्वप्रथम कपास उगाने का श्रेय किसे जाता है → मेहरगढ़ के निवासियों को 


21. भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य किस घाटी से मिला → नर्मदा घाटी से


22. ताम्रपाषाण युग की स्त्रियां किस धातु के आभूषण पहनती थी → कांसा धातु


23. गंगा घाटी में धान की खेती का प्राचीनतम प्रमाण कहां से मिला है → लहूरादेव 


24. पुरापाषाण कालीन साक्ष्य कब और किसने खोजा था → रॉबर्ट ब्रूश फुट ने 1863  में


25. बेलन घाटी कहां स्थित है → उत्तर प्रदेश में


26. महापाषाण काल का संबंध किससे है → दक्षिण भारत से 


27. भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां मिला है → नर्मदा नदी घाटी में


28. नवपाषाण काल का प्रथम प्रस्तर उपकरण सर्वप्रथम 1860 ई. में कहाँ से प्राप्त हुआ → टोंस नदी घाटी


29. कुम्भकारी की कला किस काल में दृष्टिगोचर हुई → नव पाषाण काल


30. भारत के किस स्थान की खुदाई से लोह धातु के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं → अंतरजीखेड़ा


 

महत्वपूर्ण सूचना

🔰 नितिन सर की Ancient History : प्राचीन इतिहास की सम्पूर्ण क्लास फ्री में एक ही फोल्डर में देख सकते हैं। इस प्लेलिस्ट में कुल 45 क्लास में सिर्फ Ancient History पढ़ाया गया है। Ancient History के सभी टॉपिक पर लेक्चर दिया गया है। परीक्षा प्रश्न-पत्र के अनुसार ही प्रश्नों को तैयार किया गया है। आपके परीक्षा में हुबहू ऐसे ही प्रश्न आते हैं. यहाँ क्लिक कर के पूरी क्लास देख सकते हैं। 

Ancient History Full Video Class Click Here


👉🏻 एक बात का ध्यान रहे नितिन सर की इस क्लास से आपको बहुत फायदा मिलेगा। आप यह भी सोचेंगे की इतनी अच्छी क्लास फ्री में है। लेकिन नितिन सर की  History Special Paid Class का यह मात्र 10% है। नितिन सर की स्पेशल बैच में क्लास प्रारंभ हो चुकी है। Foundation Batch पढ़ने के बाद आपको अलग-अलग परीक्षा के लिए बैच नहीं ज्वाइन करना पड़ेगा। यह सभी सरकारी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। 


👌🏻 Paid Class यहाँ से ज्वाइन कर सकते हैं-
Click Here for Paid Class

 

👌🏻 E-Book यहाँ से खरीद सकते हैं-

E-Book : Click Here
---------------------------------------------------------------

🔰 नितिन सर की सभी क्लास का PDF आपको दो जगह पर उपलब्ध कराया गया है.
1.  STUDY91 App में आपको Free Batch for All Exam का कोर्स दिखेगा. जो पूरी तरह से निःशुल्क है. वहां आपको सभी क्लास का Video & PDF दोनों क्रम से मिल जायेगा.
2. Study91.co.in की website पर PDF Study Material के Menu में भी क्रमशः Video & PDF मिल जायेगा. 
👇🏻👇🏻👇🏻

Free में यहाँ से पढ़ें - Read Blog : Ancient History

Free में PDF यहाँ से Download करें - Download PDF : Free

------------------------------------------------
🔰 नितिन सर & टीम द्वारा तैयार की गयी Book आप यहाँ से देख सकते हैं.
Our Book Store
------------------------------------------------

👉🏻 किसी भी सहायता के लिए हमें कॉल या WhatsApp करें-
📞 7007734525, 📞 9455069191
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

Show less
Test
Classes
E-Book