जौनपुर नगर किसकी स्मृति में स्थापित किया गया - मुहम्मद बिन तुगलक U.P.P.C.S. (Pre) 2003/U.P.U.D.A./L.D.A/ (Pre) 2002/U.P.P.C.S. (Mains) 2004
शर्की सुल्तानों के शासनकाल में किसे पूर्व का शिराज कहा जाता था - जौनपुर U.P.P.C.S. (Pre) 2001/U.P. Lower Sub. (Pre) 2004
जौनपुर नगर की स्थापना किसने की थी - फिरोज शाह तुगलक U.P.U.D.A./L.D.A/ (Pre) 2006
कश्मीर का शासक जो कश्मीर का अकबर नाम से जाना जाता है, वह है - जैन - उल - आबेदीन R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993
किस शासक ने सर्वप्रथम जजिया कर समाप्त किया था - जैन - उल - आबेदीन U.D.A./L.D.A/ (Mains) 2006
मुस्लिम शासकों में किस एक को उसकी धर्म निरपेक्षता में आस्था के कारण उसकी मुस्लिम प्रजा जगतगुरु कहकर पुकारती थी - इब्राहिम आदिल शाह I.A.S. (Pre) 2000
द्वारसमुद्र किस राजवंश की राजधानी थी - होयसल U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014
किस स्मारक में वह गुबंद है जो संसार के विशालत्तम गुबंदो में से एक है - गोल गुबंद, बीजापुर I.A.S. (Pre) 1995