img

5 August 2024 Current Affairs Quick Revision


Q.1. विश्व विकास रिपोर्ट 2024 में उल्लिखित 3i क्या है - Investment, innovation and infusion
Q.2.  उत्तर प्रदेश के किस जिले में ‘यंग भारत ओलंपियाड’ (YBO) का शुभारंभ हुआ है - बिजनौर
Q.3. टाइम पत्रिका ने अपनी प्रतिष्ठित सूची ‘विश्व के 2024 के सबसे महान स्थानों’ में कितने भारतीय स्थलों को शामिल किया है - 3
Q.4. कृषि अर्थशास्त्रियों का 32वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया - भारत
Q.5. हाल ही में, किस देश के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने भारत यात्रा की - वियतनाम
Q.6. किसने ग्लोबल वाटर टेक समिट- 2024 में ‘वाटर डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर’ श्रेणी के तहत जीईईएफ ग्लोबल वाटरटेक पुरस्कार जीता है - केंद्रीय जल आयोग
Q.7. चौथा राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ - भोपाल
Q.8. ग्लोबल एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है - 8वां
Q.9. हाल ही में, 'राज्यपालों का 52वां सम्मेलन' कहाँ आयोजित किया गया - नई दिल्ली
Q.10. 'यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024' में भारत का स्थान क्या है - 39वां


 5 August का Current Affairs विस्तार से पढने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें -

https://study91.co.in/daily-current-affairs-quiz/2024-08-05


5 August का Current Affairs के प्रश्नों की Practice फ्री में करें -

https://study91.co.in/view-question/5-august-2024-current-affairs-quiz-in-hindi


Topic Wise Current Affairs यहाँ देखें -

https://study91.co.in/topic-wise-current-affairs

 



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book