img

9 November 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

1.  राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस कब मनाया जाता है- 09 नवंबर

  • राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस प्रतिवर्ष 9 नवंबर को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की शुरुआत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

  • यह अधिनियम 1995 में आज ही के दिन लागू हुआ था। यह दिवस, लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित करता हैं। साथ ही मुफ्त कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराता है।

2. 2023 में भारत के G20 प्रेसीडेंसी का थीम क्या है -  'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर'

  • 2023 में भारत के G20 प्रेसीडेंसी का विषय 'वसुधैव कुटुम्बकम' या 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' है।

  • यह महा उपनिषद के प्राचीन संस्कृत पाठ से लिया गया है। यह थीम सभी जीवन के मूल्य की पुष्टि करता है. जो मनुष्य, पशु, पौधे और सूक्ष्मजीव के साथ पृथ्वी पर उनके परस्पर संबंध को बताता है।

3. कौन सी एयरोस्पेस कंपनी भारत का पहला निजी तौर पर विकसित रॉकेट लॉन्च करेगी- स्काईरूट एयरोस्पेस

  • स्पेस स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के श्रीहरिकोटा लॉन्चपैड से 12 से 16 नवंबर के बीच भारत का पहला निजी रॉकेट लॉन्च करने जा रहा है।

  • विक्रम-एस रॉकेट भारत में पूरी तरह से एक निजी कंपनी द्वारा निर्मित और संचालित पहला अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान है।    

 4. भारत के विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - ऋतुराज अवस्थी

  • भारत सरकार ने भारत के विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी की नियुक्त किया है।

  • विधि आयोग का गठन तीन वर्ष की अवधि के लिए किया गया है। विधि आयोग की भूमिका सरकार की नीतियों पर सलाह देता है साथ ही गलत नीतियों की आलोचना भी करता है।

5. उत्तराखंड किस वर्ष एक अलग राज्य बना था- 2000

  • भारत के 27वें राज्य के रूप में उत्तराखंड की स्थापना 9 नवंबर 2000 को की गयी थी, इसे उत्तर प्रदेश से अलग करके एक नया राज्य बनाया गया था।

  • उत्तराखंड काफी हद तक एक पहाड़ी राज्य है, जिसकी उत्तर में चीन (तिब्बत) और पूर्व में नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हैं।

6. भारतीय मातृभाषा सर्वेक्षण (MTSI) किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है - गृह मंत्रालय

  • गृह मंत्रालय ने देश की 576 भाषाओं के फील्ड वीडियो के साथ मातृभाषा सर्वेक्षण (MTSI) पूरा किया है। MTSI उन मातृभाषाओं का सर्वेक्षण करता है, जो दो या दो से अधिक जनगणना दशकों में लगातार बोली जाती हैं, साथ ही भाषाई विशेषताओं का विश्लेषण भी करती हैं। साथ ही मंत्रालय ने प्रत्येक स्वदेशी मातृभाषा के संरक्षण और विश्लेषण करने के लिए एक वेब संग्रह भी स्थापित करने की भी योजना बनाई है।

 7. 'स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट 2022' रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई है - विश्व मौसम विज्ञान संगठन

  • विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा जारी 'डब्ल्यूएमओ प्रोविजनल स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट 2022'  रिपोर्ट में कहा गया है कि 1993 के बाद से समुद्र के स्तर में वृद्धि की दर दोगुनी हो गई है। रिपोर्ट यूएनएफसीसीसी-COP के 27 वें कांफ्रेंस में जारी की गई थी। WMO संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है। यह वायुमंडलीय विज्ञान, जलवायु विज्ञान, जल विज्ञान और भूभौतिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है।

 8.  हाल ही में 'आयुष्मान CAPF स्वास्थ्य योजना' का शुभारम्भ किसने किया हैं - अमित शाह

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने घोषणा की है कि केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कर्मियों को “आयुष्मान सीएपीएफ स्वास्थ्य योजना” का लाभ दिया है।

  • इस योजना के तहत एनएसजी के 32,972 जवानों, असम राइफल्स के 2,35,132, आईटीबीपी के 3,33,243, एसएसबी के 2,54,573, सीआईएसएफ के 4,66,927, बीएसएफ के 10,48,928, सीआरपीएफ के 11,86,998 जवानों को सुविधा दी जाएगी.

9.  हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्राइवेट नौकरी में स्थानीय लोगो को 75% आरक्षण देने का प्रस्ताव पास किया हैं-  हरियाणा सरकार

  • हरियाणा सरकार ने प्राइवेट नौकरी में स्थानीय लोगो को 75% आरक्षण देने का प्रस्ताव पास किया हैं।

  • हरियाणा की खट्टर सरकार को प्राइवेट जॉब में 75 फीसदी आरक्षण पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से झटका लगा है. कोर्ट ने हरियाणा डोमिसाइल जॉब रिजर्वेशन पर रोक लगा दी है. हरियाणा सरकार के इस फैसले के खिलाफ हरियाणा उद्योग संघ ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया था।

10. हाल ही में सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित 2021 AIBA पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में किस भारतीय मुक्केबाज ने कांस्य पदक जीता हैं- आकाश कुमार

  • भारतीय मुक्केबाज आकाश कुमार 05 नवंबर, 2021 को सर्बिया के बेलग्रेड में 2021 AIBA पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।

  • 21 वर्षीय आकाश 54 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के मखमुद सबिरखान (Makhmud Sabyrkhan) से 0-5 से हार गए। आकाश विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सातवें भारतीय पुरुष मुक्केबाज हैं।

 

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book