img

                                                            Budget 2021-22 Top 25 Question Quiz 

Budget 2021 highlights, budget most important points in hindi , budget in hindi , budget study91 , budget quiz , budget full analysis, budget explained by study 91 in hindi , study91 budget , nitin sir budget,study 91 economics , indian economy , economics study 91 ,nitin sir economics , neeraj sir economics


1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल ऐलान में कितने साल से अधिक आयु वाले लोगों को अब ITR नहीं भरना होगा? a. 65 साल से अधिक आयु वाले लोग b. 75 साल से अधिक आयु वाले लोग c. 68 साल से अधिक आयु वाले लोग d. 72 साल से अधिक आयु वाले लोग आम बजट को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता आय कर दाताओं के बीच रहती है। हर साल की तरह वे इस साल भी इनकम टैक्स में छूट की मांग कर रहे हैं इसलिए, भारत का केंद्रीय बजट 2021-11 संसद में पेश करते समय, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजन के लिए आय कर रिटर्न (ITR) के बारे में यह स्पेशल ऐलान किया है कि, अब 75 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन को टैक्स जमा करवाने में इस वर्ष से राहत दी गई है। अब 75 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को अपना ITR नहीं भरना होगा। 2. केंद्रीय बजट 2021-22 में डबल टैक्स सिस्टम से किन लोगों को छूट दी जा रही है? a. भारत के छोटे व्यापारी b. भारत के बड़े उद्योगपति c. अप्रवासी भारतीय (NRI) d. भारत के सामान्य आय कर दाता भारत सरकार का केंद्रीय बजट 2021-22 संसद के पटल पर रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह ऐलान किया कि, अप्रवासी भारतियों (NRIs) को टैक्स भरने में काफी मुश्किलें होती थीं, लेकिन इस बार उन्हें डबल टैक्स सिस्टम से छूट दी जा रही है। दरअसल, अप्रवासी भारतियों को भारत में अर्जित की गई अपनी आय पर भारत में कर चुकाना होता है और इसके साथ ही ये अप्रवासी भारतीय जिस देश में रहते हैं, उस देश को भी इन अप्रवासी भारतियों को अपनीउसी अर्जित आय पर कर चुकाना होता है। अब ये अप्रवासी भारतीय डबल टैक्स अवॉयडेंस एग्रीगेमेंट (DTAA) के मुताबिक डबल टैक्स चुकाने से बच सकते हैं। 3. भारत का केंद्रीय बजट 2021-22 संसद सत्र किस तारीख तक चलेगा? a. 08 अप्रैल तक b. 25 मार्च तक c. 28 मार्च तक d. 28 फरवरी तक भारत सरकार के केंद्रीय बजट 2021-22 के लिए इस साल संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो गया है और यह सत्र 8 अप्रैल, 2021 तक चलेगा। इस बजट सत्र के दो चरण होंगे केंद्रीय बजट 2021-22 का पहला चरण 29 जनवरी को शुरू हो गया है जोकि 15 फरवरी तक चलेगा इसका दूसरा चरण 08 मार्च से शुरू होकर 08 अप्रैल तक चलेगा। 16 फरवरी से 7 मार्च, 2021 तक संसद के बजट सत्र का ब्रेक रहेगा। पिछले साल भी भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया जा सका था। 4. भारत का केंद्रीय बजट 2021-22 पहली बार किस रुप में पेश किया गया? a. बजट की हार्ड कॉपी b. बजट ब्रोशर c. बजट की सॉफ्ट कॉपी d. इनमें से कोई नहीं भारत में कोरोना महामारी के कारण इस बार केंद्रीय बजट (Union Budget 2021-22) के पेपर प्रिंट नहीं किये गये हैं और यह बजट पूरी तरह पेपरलेस है। आजादी के बाद यह पहला मौका है जब आम बजट के पेपर प्रिंट नहीं किये गये हैं। मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद के समक्ष केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के संसद भवन में सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश किया है. अभी तक सांसदों और मीडिया के लिए बजट की हार्ड कॉपी छापी (पेपर प्रिंटिंग) जाती थी, लेकिन पहली बार यह आम बजट पूरी तरह पेपरलेस है और इस बार सांसदों को बजट की सॉफ्ट कॉपी दी गई है. 5. भारत की वित्त मंत्री ने इस साल के आम बजट के लिए कौन-सा ऐप लॉन्च किया है? a. केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप b. भारत बजट ऐप c. इंडिया बजट ऐप 2021 d. आम बजट 2021-22 भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी हितधारकों को केंद्रीय बजट की जानकारी आसान और त्वरित पहुंच प्रदान करने के लिए 'केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप' लॉन्च किया. इस ऐप पर भारत के सभी संसद सदस्यों और आम जनता को बजट से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी। यह ऐप वार्षिक वित्तीय विवरण (AFS), अनुदान की मांग (DG) और वित्त विधेयक आदि सहित 14 केंद्रीय बजट दस्तावेजों को देखने की सुविधा प्रदान करता है। भारत सरकार के इस ऐप को आप गूगल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 6. भारत के केंद्रीय बजट 2021-22 के लिए लॉन्च किये गये ऐप में वित्त विधेयक सहित कुल कितने केंद्रीय बजट दस्तावेजों को शामिल किया गया है? a. 20 केंद्रीय बजट दस्तावेज b. 08 केंद्रीय बजट दस्तावेज c. 18 केंद्रीय बजट दस्तावेज d. 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021-22 की जानकारी आसानी से और तुरंत प्रदान करने के लिए 'केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप' लॉन्च किया है। इस ऐप पर भारत के सभी लोगों को इस साल के बजट से संबंधित पूरी जानकारी बड़ी आसानी से मिलेगी। यह ऐप वित्त विधेयक आदि सहित 14 केंद्रीय बजट दस्तावेजों को देखने की सुविधा प्रदान करता है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार इस ऐप में आपको बजट 2021-22 में वित्त मंत्री का बजट भाषण, वार्षिक वित्तीय विवरण, अनुदान की मांग, फाइनेंस बिल और बजट के मुख्य बिंदुओं की जानकारी मिलेगी. 7. केंद्रीय बजट 2021-22 में इनमें से कौन-सी 2 चीज़ें महंगी हुई हैं? a. लोहा और स्टील b. चमड़ा और नाइलॉन के कपड़े c. रत्न और जूते d. नाइलॉन और पॉलिस्टर केंद्रीय बजट 2021-22 में इस साल निम्नलिखित वस्तुओं के दाम बढ़े हैं - विदेशी चमड़ा, सोलर इनवर्टर, विदेशी मोबाइल और चार्जर, मोबाइल से जुड़ी एसेसरीज की भी कीमतों में इजाफा हुआ है, मोबाइल फोन्स, मोबाइल पार्ट्स पर छूट कम हुई है, रत्न और जूते भी महंगे हुए हैं। इसी तरह, इस साल के बजट में आयातित ऑटो पार्ट, विदेशी खाद्य तेल, गाड़ियों के पार्ट्स, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इम्पोर्टेड कपड़े भी महंगे हो गये हैं. 8. केंद्रीय बजट 2021-22 में इनमें से कौन-सी 2 चीज़ें सस्ती हुई हैं? a. लोहा और स्टील b. मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज c. रत्न और जूते d. ऑटो पार्ट्स और इम्पोर्टेड कपड़े केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 01 फरवरी 2021 को संसद में पेश किये गये बजट में लोगों को राहत देने की कोशिश की गई है। हर साल की तरह इस साल भी भारत के आम बजट में हमारे रोज़मर्रा के जीवन की कुछ चीज़ें महंगी और कुछ चीज़ें सस्ती हुई हैं। आपको बता दें कि, इस साल के बजट में सोना और तांबे का सामान सस्ता हुआ है, लोहा और स्टील सस्ता भी सस्ता हो गया है, चमड़े के उत्पाद, नाइलॉन और पेंट, नाइलॉन के कपड़े, ड्राई क्लीनिंग सहित पॉलिस्टर के कपड़े भी सस्ते हुए हैं. 9. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2021-22 में भारत में कहां यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया है? a. लेह b. गोवा c. अंदमान और निकोबार d. इनमें से कोई नहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी 2021 को संसद में पेश किये गये केंद्रीय बजट 2021-22 में लद्दाख के लेह क्षेत्र में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाए जाने का ऐलान किया गया है। लद्दाख में रहने वाले सभी छात्रों को आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके, इसके लिए भारत सरकार ने यह यूनिवर्सिटी बनाने का निर्णय लिया है। इससे पहले लद्दाख क्योंकि भारत के जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था इसलिए वहां अपनी विशेष यूनिवर्सिटी नहीं थी. 10. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2021-22 में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए कितनी धन राशि प्रदान की है? a. 64180 करोड़ रुपये b. 62480 करोड़ रुपये c. 68180 करोड़ रुपये d. 64265 करोड़ रुपये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2021-22 में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए सरकार की ओर से 64180 करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए हैं और स्वास्थ्य के बजट को बढ़ाया गया है। वित्त मंत्री ने आम बजट 2021-22 पेश करते हुए यह भी बताया है कि, पूर्ण लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की गई जिससे 80 करोड़ गरीबों को फायदा मिला है। उन्होंने आगे यह कहा कि, मोदी सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत कई नई योजनाओं को कोरोना काल में देश के सामने लाया गया है ताकि अर्थव्यवस्था की रफ्तार को आगे बढ़ाया जा सके और देश के सभी नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जा सकें। 11. केंद्रीय बजट 2021-22 में स्वास्थ्य और भलाई क्षेत्र के लिए कितना धन आवंटित किया गया है? a) Rs 2,23,846 crore b) Rs. 2,87,000 crore c) Rs. 1,97,000 crore d) Rs. 1,10,055 crore केंद्रीय बजट 2021-22 तीन प्रमुख क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए स्वास्थ्य और भलाई क्षेत्र के लिए 2,23,846 करोड़ रुपये का आवंटन करता है: निवारक, उपचारात्मक और भलाई। इसके अलावा, बजट आवंटन में COVID-19 टीकों के लिए 35,000 करोड़ रुपये शामिल हैं। 12. सरकार की विनिवेश रणनीति के तहत 2021-22 में किस कंपनी का आईपीओ लॉन्च किया जाएगा? a) एयर इंडिया b) जीवन बीमा निगम c) आईडीबीआई बैंक d) शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया बजट 2021-22 का अनुमान 2020-21 में विनिवेश से 1,75,000 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य को दर्शाता है। रणनीतिक विनिवेश के एक हिस्से के रूप में, जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ 2021-22 में लॉन्च किया जाएगा। 13. बजट 2021 में BE 2021-22 के लिए कितना पूंजी व्यय आवंटित किया गया है? a) Rs. 4.12 lakh crore b) Rs. 4.39 lakh crores c) Rs. 34.50 lakh crore d) Rs. 5.54 lakh crore बजट 2021 रुपये का वित्तीय परिव्यय आवंटित करता है। बीई 2021-22 में पूंजीगत व्यय के लिए 5.54 लाख करोड़, रुपये से अधिक 34.5% के कैपिटल बजट में तेज वृद्धि। बजट 2020-21 में 4.12 लाख करोड़ आवंटित। 14. राजकोषीय घाटे का अनुमान केंद्रीय बजट 2021 के अनुसार 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत है? A) 9.5% B) 8.8% C) 7.4% d) 6.8% 15. भारतीय रेल के लिए बजट 2021 का आवंटन क्या है? a) रु. 1,10,055 करोड़ रु B) रु. 2,15,000 करोड़ रु C) रु. 1,41,000 करोड़ रु d) रु. 3,05,984 करोड़ है भारतीय रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़। इस आवंटित राशि में से 1,07,100 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए है। बजट 2030 तक भविष्य के लिए तैयार रेलवे के निर्माण के लिए भारत के लिए राष्ट्रीय रेल योजना को तैयार करता है। 16. बजट 2021 में बीमा क्षेत्र में FDI सीमा को बढ़ाकर 74% कर दिया गया। पिछली FDI सीमा क्या थी? a) 62% b) 55% c) 49% d) 35% विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) की अनुमेय सीमा बीमा क्षेत्र में 49% से बढ़ाकर 74% कर दी गई है। बजट 2021 सुरक्षा उपायों के साथ बीमा क्षेत्र में विदेशी स्वामित्व और नियंत्रण का मार्ग प्रशस्त करता है। 17. केंद्रीय बजट 2021-22 कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर FY22 के लिए किस राशि तक ले जाता है? a) 10.3 लाख करोड़ रु b) 16.5 लाख करोड़ रु c) 19.2 लाख करोड़ रु d) 21.8 लाख करोड़ रु बजट पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन क्षेत्रों पर मुख्य ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य को 2021-22 के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाता है। 18. सरकार 6 वर्षों में कितना परिव्यय के साथ पीएम आत्मानबीर स्वच्छ भारत योजना शुरू करेगी? a) 74,000 करोड़ b) 86,520 करोड़ c) 64,180 करोड़ d) 53,250 करोड़ प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को विकसित करने, मौजूदा स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने और छह वर्षों में लगभग 64,180 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ भविष्य के स्वास्थ्य हस्तक्षेपों का समर्थन करने के लिए पीएम आत्मानबीर स्वच्छ भारत योजना शुरू की जाएगी। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगा और 17,000 ग्रामीण और 11,000 शहरी स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों का समर्थन करेगा। 19. सरकार ने निर्धारित किया है कि 2021-22 की अवधि के दौरान COVID-19 वैक्सीन की कितनी राशि होगी? a) 45000 करोड़ रु b) 35000 करोड़ रु c) 20000 करोड़ रु d) 15000 करोड़ रु वित्त मंत्रालय ने इस वर्ष 2021-22 में COVID-19 वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। यदि संसद में अपने बजट भाषण के दौरान एफएम निर्मला सीतारमण को सूचित किया जाता है, तो मंत्रालय आगे धन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 20. एक बहुउद्देशीय समुद्री शैवाल पार्क किस राज्य में स्थापित किया जाएगा? a) तमिलनाडु b) केरल c) आंध्र प्रदेश d) कर्नाटक केंद्रीय बजट 2021-22 में केंद्रीय ने बताया कि इसका उद्देश्य समुद्री शैवाल की खेती को बढ़ावा देना है और इसके लिए तमिलनाडु में एक बहुउद्देशीय समुद्री शैवाल पार्क की स्थापना की जाएगी। 21. केंद्र ने निम्नलिखित केंद्रीय क्षेत्रों में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है? a) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह b) लद्दाख c) जम्मू और कश्मीर d) पुदुचेरी केंद्र ने लेह, लद्दाख में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है। इसका खुलासा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी,2021 को संसद में अपने बजट भाषण में किया था। 22. केंद्र ने पहली डिजिटल जनगणना के लिए कितनी राशि आवंटित की है? a) 4,388 करोड़ रु b) 3,000 करोड़ रु c) 2,432 करोड़ रु d) 3,758 करोड़ रु केंद्र सरकार ने पहली बार डिजिटल जनगणना के लिए 3,758 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो इस वर्ष आयोजित किए जाएंगे। 23. एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा कैसे लागू की गई है? a) 32 b) 29 c) 30 d) 27 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू की गई है, जो कुल लाभार्थियों के 86 प्रतिशत को कवर करती है। शेष चार राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी जल्द ही इस योजना को लागू करेंगे। 24. असम / पश्चिम बंगाल में चाय श्रमिकों के कल्याण के लिए कितनी राशि का प्रस्ताव किया गया है? a) 500 करोड़ रु b) 700 करोड़ रु c) 1000 करोड़ रु d) 1200 करोड़ रु केंद्रीय सरकार ने केंद्रीय बजट 2021-22 में असम और पश्चिम बंगाल में चाय श्रमिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है। 25. ऑपरेशन ग्रीन योजना में अब और कितनी फसलें शामिल होंगी? a) 15 b) 9 c) 10 d) 22 केंद्र ने 22 खराब फसलों को कवर करने के लिए ऑपरेशन ग्रीन योजना का विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह योजना शुरू में 2018-19 के बजट भाषण के दौरान शुरू की गई थी, ताकि टमाटर, प्याज और आलू (TOP) फसलों की आपूर्ति को स्थिर किया जा सके और मूल्य अस्थिरता के बिना पूरे देश में उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।


📌Click HERE To read Budget Highlights 📌 National Income राष्ट्रीय आय क्या है ? 📌भारत में आर्थिक नियोजन क्या है आसान शब्दों में पढ़े - 📌महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संस्थान और उनके संबंधित - 📌Click Here To Attempt Economics Quiz 📌Join Us on Different Platform-Visit Our Website for More Videos & Quiz Practice – 📌Download Our Application – 📌Buy Our Hand Written Notes- 📌Click Here To Enrol CTET Course- 🆕600+ Live & Recorded Class 🆕Pdf Study Material 🆕Previous Paper & Mock Test With Video Solution 🆕Doubt Clearing Session With Expert Faculty 🆕 Chapter Wise Test & PDF 📌STET Online Course – 🆕700+ Hrs Video Classes 🆕20 Mock Test Video Solution 🆕Chapter Wise Test & Study Material 🆕Previous Year Paper Discussion & Doubt Session 📌UPTET Online Course – 🆕400+ Hrs Video Classes 🆕20 Mock Test Video Solution 🆕Chapter Wise Test & Study Material 🆕Previous Year Paper Discussion & Doubt Session For More Query Call – 7007734525, 9455069191 #Economics #Budget2021 #Study91



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book