img

 जनवरी करेंट अफेयर्स  के सम्पूर्ण प्रश्न 

Q.1. सतत विकास लक्ष्य 2019-20 में किस राज्य को प्रथम स्थान मिला - केरल 

Q.2. वन स्थिति रिपोर्ट 2019 के अनुसार देश के कितने भू-भाग पर वनाच्छादन है - 24.56%

Q.3. सूर्य का अध्ययन करने के लिए इसरो द्वारा लॉन्च उपग्रह - आदित्य

Q.4. वार्षिक फ्लेमिगों महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया - आंध्र प्रदेश

Q.5. शांति के लिये नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म का शीर्षक क्या है - गुल मकई

📌स्वच्छ रेल PDF Click  here:

Q.6. किस महिला ने हाल ही में सबसे लम्बी स्पेस फ्लाइट का रिकॉर्ड बनाया- क्रिस्टीना कोच

Q.7. साइबर अपराध रोकने के लिए किसने नई अन्तर्राष्ट्रीय संधि का प्रस्ताव पारित किया है - संयुक्त राष्ट्र

Q.8. किस राज्य में धानु जात्रा महोत्सव का शुभारंभ हुआ है - ओडिशा

Q.9. किस शहर में भारतीय भारतीय इतिहास कांग्रेस (Indian History Congress) का 80वां सत्र का आयोजन हुआ - कन्नूर

Q.10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य को कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया हैं - उत्तराखंड

Q.11. वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सबसे बड़ा स्त्रोत कौन सा देश था - सिंगापुर

Q.12. यूनेस्को ‘विश्व धरोहर समिति’ द्वारा इसके किस शहर में संपन्न हुए 43 वें सत्र में जयपुर को ‘विश्व धरोहर स्थल’ के रूप सूचीबद्ध किया गया है - बाकू (अजरबैजान)

Q.13. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107 वें सत्र का उद्धाटन कहां किया - बंगलुरु

Q.14. ‘लोकमान्य तिलक नेशनल जर्नलिज्म अवार्ड’ हाल ही में किसने जीता - संजय गुप्ता

Q.15. भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में भूटान में किस जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन किया गया था - मांगदेछू विद्युत परियोजना

Q.16. पैरा एथलीट दीपा मलिक, जिन्हें वर्ष 2019 का राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है, किस खेल से संबंधित हैं - गोला फेंक

Q.17. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में 5 देश अस्थायी सदस्य बनें - एस्तोनिया, नाइजर, सेंट विंसेट एंड द ग्रेनेडांइस, वियतनाम, ट्यूनीशिया।

📌Books and Authors 2020 PDF Click here:-

Q.18. किस राज्य में लाइ हराओबा पर्व का आयोजन होता है - मणिपुर और त्रिपुरा

Q.19. राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2020 का आयोजन कहां पर किया गया है - लेह

Q.20. हाल ही में किस भारतीय आदिवासी महिला ने अंटार्कटिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर चढ़ाई की है - मालावथ पूर्ण

Q.21. किस राज्य में कछुआ पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जाएगा - बिहार

Q.22. 120 भाषाओं में गाने वाली लड़की का नाम क्या है? जिसे ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवार्ड दिया गया है - सुचेता सतीश

Q.23. हाल ही में गोल्डन अवार्ड - 2020 में बेस्ट फिल्म का अवार्ड किस फिल्म को दिया गया है - 1917

Q.24. हाल ही में दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला ने अपना 117 वां जन्मदिन मनाया है, उनका क्या नाम है - केन तनाका (जापान)

Q.25. 5 जनवरी 2020 को उजाला और SLNP योजनाओं ने अपने कितने वर्ष पूरे किये हैं - 5 वर्ष

Q.26. मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की शुरूआत कब हुआ -  7 जनवरी 2020

Q.27. DRDO के एयरोनॉटिकल सिस्टम की महानिदेशक कौन हैं जिन्हें भारत की मिसाइल वुमन भी कहा जाता है - डॉ. टेसी थॉमस

Q.28. सौरभ चौधरी ने 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरूष वर्ग में कितने मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है - 10 मीटर

Q.29. निर्धन लोगों को निशुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिये किस राज्य सरकार ने आरोग्य श्री योजना लांच की है - आंध्र प्रदेश

Q.30. इसरो ने किस राज्य में मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र बनाने का प्रस्ताव दिया है - कर्नाटक

Q.31. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति पर आधारित पुस्तक ‘कर्मयोध्दा ग्रन्थ’ का हाल ही में अमित शाह द्वारा उद्घाटन किया गया - नरेंद्र मोदी

Q.32. हाल ही में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के अंतर्गत प्रवासियों को शॉर्टलिस्ट करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है - उत्तर प्रदेश

Q.33. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में विक्रम साराभाई बाल नवोन्मेष केंद्र की स्थापना की घोषणा की है - गुजरात

Q.34. निम्नलिखित में से किस दिन विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है - 10 जनवरी

Q.35. 2021 की जनगणना कब से शुरू होगी - 1 अप्रैल

Q.36. हाल ही में घोषित मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ के निर्देशक कौन हैं - राहुल ढोलकिया

Q.37. गगनयान और अन्य प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने के लिये इसरो कौन सी नई उपग्रह श्रृंखला लांच करेगा - IDRSS

📌वर्तमान में कौन क्या है ? PDF Click here:

Q.38. हाल ही में भारत की ऊर्जा नीति रिपोर्ट यानी के भारत रिपोर्ट 2020 किसके द्वारा जारी की गई है - अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) 

Q.39. हाल ही में चर्चित ‘सेके’ शब्द किससे संबंधित है -  भाषा 

Q.40. CRPF के नये महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - डा. ए. पी. महेश्वरी

Q.41. रायसीना डायलॉग 2020 का आयोजन कहां किया जाएगा - नई दिल्ली

Q.42. किस राष्ट्रीय उद्यान में आद्रभूमि पक्षियों की 96 प्रजातियां दर्ज की गयी हैं - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

Q.43. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया - जसप्रीत बुमराह

Q.44. विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां होगा - अबू धाबी

Q.45. थलसेना दिवस कब मनाया जाता है - 15 जनवरी

Q.46. रूस के प्रधानमंत्री का नाम क्या है जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है - दिमित्री मेदवेदेव

Q.47. सेना दिवस 2020 के अवसर पर पुरूष दस्ते का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी का क्या नाम है - कैप्टन तान्या शेरगिल

📌वर्तमान में कौन क्या है ? PDF Click  here:

Q.48. कहां पहली बार खाद्य प्रसंस्करण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है - लद्दाख

Q.49. निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में ‘अनिवार्य जातीय एकता’ विधेयक पारित किया है - तिब्बत

Q.50. 2020 में SCO के शासनाध्यक्षों की बैठक की मेजबानी कौन सा देश करेगा - भारत

Q.51. किस भाषा के लेखक वासदेव मोही को 29वां सरस्वती - सम्मान प्रदान किया जाएगा - सिंधी

Q.52. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया जाता है - 19 जनवरी

Q.53. किस राज्य में स्थित बहादुरपुर और खीरी वीरान भारत के पहले ‘मॉडल स्पोर्ट्स विलेज’ बनेंगे - उत्तर प्रदेश

Q.54. निम्न में से किस राज्य सरकार ने राज्य में पहला जैव प्रौद्योगिकी पार्क (Biotechnology Park) की स्थापना हेतु योजना बना रही है -  राजस्थान सरकार

Q.55. जल शक्ति मंत्रालय की समीक्षा में दक्षता लक्ष्यों पर मापदंडों के लिए किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है - गुजरात

📌Books and Authors 2020 PDF Click here:-

Q.56.    हाल ही में किस राज्य की तीन राजधानियाँ प्रस्तावित हुयी - आंध्र प्रदेश

Q.57. हाल ही में हुई डॉल्फिन जनगणना के अनुसार किस राज्य की चिल्का झील में इरावदी डॉल्फिन की संख्या 146 बताई गई है - ओडिशा

Q.58. मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है - 21 जनवरी को

Q.59. हाल ही में चर्चा में रहे कुकी जनजाति का संबंध है - भारत, बांग्लादेश और म्यांमार

Q.60. कृषि मंत्रालय द्वारा जारी डाटा के अनुसार 2018-19 में किस राज्य ने सर्वाधिक सब्जियों का उत्पादन किया - पश्चिम बंगाल

Q.61. नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती कब मनाई जाती है - 23 जनवरी

Q.62. हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत किस स्थान पर है - 72

📌Budget 2020 Important Question PDF Click here:

Q.63. हाल ही में किस संगठन ने ‘व्योमित्र’ नामक ह्यूमनॉइड रोबोड का प्रदर्शन किया है - ISRO

Q.64. ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का कौन सा शहर सर्वाधिक प्रदूषित है - झरिया, झारखंड 

Q.65. हाल ही में किस देश ने मालदीव को 30,000 खसरे की वैक्सीन प्रदान किया - भारत

Q.66. राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है - 24 जनवरी

Q.67. सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2020 में व्यक्तिगत श्रेणी के लिये किसे चुना गया है - के मुन्नन सिंह

Q.68. कटरीना सकेलारोपोलू किस देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनीं है - ग्रीस

Q.69. केन्द्रीय जनजातीय मामले मंत्रालय ने किस केंद्र शासित प्रदेश को 6वीं अनुसूची क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव रखा है - लद्दाख

Q.70. खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा संस्करण कहां सम्पन्न हुआ - गुवाहाटी 

Q.71. केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 में कुल कितने लोगों को पद्म अवार्ड की घोषणा की - 141

Q.72. अमेरिका में भारत के नये राजदूत कौन होंगे - तरनजीत सिंह संधू

📌Budget 2020 Important Question PDF Click here:

Q.73. ताडोबा वन्यजीव अभयारण्य और अंधारी वन्यजीव अभयारण्य को संयुक्त रुप से किस वर्ष प्रोजेक्ट टाइगर के तहत टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया - वर्ष 1995 में।

Q.74. किस देश में शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुल अजीज अल सानी को नया प्रधानमंत्री बनाया गया है - कतर

Q.75. देश के कितने और नम भूमि क्षेत्रों (रामसर स्थल) को अंतर्राष्ट्रीय महत्व का क्षेत्र घोषित किया गया हैं - 10

Q.76. हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुनीता चंद्रा का हाल ही में निधन हो गया वह किस खेल से सम्बन्धित थी - हॉकी

📌प्रमुख मेले और त्यौहार 2020 पढ़ने के लिये यहाँ पर Click here:

📌International Appointment 2020 पढ़ने के लिये यहाँ पर Click here:

📌आगामी खेल PDF  Click here

📌भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय की योजनाएँ PDF Click here:

📌कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल PDF Click here:

📌प्रमुख ऑपरेशन जाँच समितियाँ एवं आयोग PDF Click here:

📌स्वच्छ रेल PDF Click  here:

📌वर्तमान में कौन क्या है ? PDF Click hair:-

📌शहरो एवं स्थानों के बदले हुए नाम PDF Click hair:-

📌राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार PDF Click here:-

📌Budget 2020 Important Question PDF Click here:

📌Important Film Awards2020 PDF Click here:

📌Important Military Exercise 2020 PDF Click here:

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 📌Free Video Classes For (Economics) पढ़ने के लिए Click here:

📌सामान्य हिन्दी की क्लास पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:-

📌 Railway Group D, NTPC Mock Test देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌भौतिक विज्ञान की क्लास और Mock Test देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌NCERT Class (6 to 12) पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:

📌सभी विषयों को पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:

📌Subject Wise Class पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:
📌Exam Wise Practice Set देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌स्वच्छ रेल || स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट ? PDF Click here

🆕Get All Railways Current Affairs Here:- 🆕 RRB NTPC Practice Set:- 🆕Get All Topic Wise Current Affairs Here:-

🎯 Important Bill & Acts (महत्त्वपूर्ण संवैधानिक संसोधन)Current Affairs In Hindi -

🎯Agriculture Current Affairs Current Affairs In Hindi - 🎯 UPSI के लिए यहाँ से पढ़े- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ⚡Monthly Current Affairs पढ़ने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Topic Wise Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

State Wise Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Prelims Facts Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Best Selling Hand Written Notes लेने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Free Video Class पढ़ने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Mock Test Exam Wise Test देने के लिए इस लिंक पर Click here:-

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------




ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book