img

Science & Technology Last Six Month 2021


1. मिशन SAGAR-III के एक भाग के रूप में, भारतीय नौसेना का जहाज़ आईएनएस किल्टन किस देश में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए पहुंचा → कंबोडिया
2. हाल ही में किस देश की नौसेना ने आधिकारिक रूप से पनडुब्बी INS सिंधुवीर को प्रतिष्ठापित किया है → म्यांमार
3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की किस मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी दी है → आकाश
4. किस देश ने हाल ही में हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है → चीन
5. ‘फतह -1’, जिसका सफल परीक्षण किया गया, वह किस देश की स्वदेशी रॉकेट प्रणाली है → पाकिस्तान
6. निक्सी की स्थापना कब की गयी थी → 2003
7. वह राज्य सरकार के द्वारा "विक्रम साराभाई बाल नवोन्मेष केंद्र" की स्थापना की गई → गुजरात
8. डीआरडीओ के संदर्भ में ‘रक्षिता’ क्या है, जो हाल ही में ख़बरों में थी → बाइक आधारित एम्बुलेंस
9. भारत और किस देश ने हाल ही में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ITC) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं → जापान
10. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘इंस्पिरेशन 4’ मिशन लॉन्च करने की घोषणा की है → स्पेसएक्स
11. किस देश के अंतरिक्ष यान 'तियानवेन-1' ने मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश किया है → चीन
12. किस IIT ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए स्पर्श संवेदनशील घड़ी विकसित की है → IIT कानपुर
13. इसरो द्वारा भारतीय उपग्रहों के मलबे के संबंध में अतरिक्ष में प्रस्तावित प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली का नाम है → प्रोजेक्ट नेत्र
14. ‘एडवांस्ड चाक’ टेक्नालॉजी’ का विकास किसने किया है → DRDO
15. किसने एक घंटे में डेंगू का पता लगाने वाले उपकरण को विकसित किया → IIT दिल्ली
16. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 जनवरी 2021 को भारत और किस देश के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र को मंजूरी दे दी → उज्बेकिस्तान
17. अमेरिका ने रूस के साथ परमाणु हथियार नियंत्रण संधि-न्यू स्टार्ट कितने साल के लिए बढ़ा दी है → पांच साल
18. हाल ही में किस देश ने महिलाओं के लिए सशस्त्र बल में प्रवेश की अनुमति दी है → सऊदी अरब
19. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों की मदद हेतु किस ऐप को लॉन्च किया है → मेरा राशन ऐप
20. हाल ही में NASA के अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब ने किस ग्रह से एक प्राकृतिक रेडियो सिग्नल की खोज की है → शुक्र
21. हाल ही में किस स्पेस एजेंसी ने हाई स्पीड इंटरनेट के लिए 60 और स्टरलिंक सैटेलाइट लांच किये हैं → स्पेस एक्स
22. हाल ही में विज्ञानिकों ने यूरेनियम का सबसे हल्का प्रकार विकसित किया है इसका नाम क्या है → यूरेनियम 214
23. हाल ही में किस राज्य में एक ऑनलाइन बाढ़ रिपोर्टिंग और सूचना प्रबंधन प्रणाली शुभारंभ किया गया → असम
24. निम्न में से किस देश का जुरोंग रोवर 7 महीने की अंतरिक्ष यात्रा पूरी करने के बाद मंलग ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया है → चीन
25. किस कंपनी द्वारा उप-सागरीय (SubSea) केबल सिस्टम भारत को सिंगापुर से जोड़ेगा → रिलायंस जिओ
26. हाल ही में किस राज्य में AI बेस्ड कीट प्रबंधन (Pest Management) के लिए समझौता ज्ञापन किया गया → तेलंगाना
27. हाल ही में NSA अजीत डोभाल ने किस पोत को राष्ट्र को समर्पित किया → सजग
28. भारतीय नौसेना ने किस पोत में Advanced Light Helicopter पर एक मेडिकल आईसीयू  स्थापित किया है → आईएनएस हंसा (INS Hansa)
29. हाल ही में किस IIT ने भारत का पहला स्वदेशी तापमान डेटा लॉगर “एंबीटैग” विकसित किया है → IIT रोपड़
30. हाल ही में नासा किस जीव को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भेजने की योजना बना रहा है → वाटर बियर
31. हाल ही में किस देश द्वारा लांच ‘फेंग्युन-4B’ उपग्रह संबंधित है → चीन
32. नासा द्वारा डाविंसी प्लस तथा वेरिटास मिशन की घोषणा किस ग्रह से संबंधित है → शुक्र
33. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए किस सूक्ष्मजीव को फाल्कन 9 रॉकेट से भेजा गया → बॉबटेल स्क्विड (यूप्रीम्ना स्कोलोप्स) और टार्डिग्रेड्स (वाटर बियर)
34. हाल ही में किस राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी (EV सिटी) विकसित किया जा रहा है → केवड़िया, गुजरात
35. हाल ही में कौन सा देश अपना पहला स्टेल्थ नौसैनिक पोत बना रहा है → रुस
36. लापता व्यक्तियों की पहचान के लिए किसने "I-Familia" लॉन्च किया → INTERPOL
37. गूगल दुनिया के किन देशों को जोड़कर सबसे लंबी समुद्री केबल लाइन बनाने जा रहा है → अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना और उरुग्वे
38. भारत के किस पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर को 2022 में कमीशन किया जायेगा → INS विक्रांत
39. DRDO ने किस रॉकेट का सफल परीक्षण किया → पिनाका रॉकेट
40. हाल ही में DRDO ने नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जिसका नाम है → अग्नि पी
41. हैदराबाद स्थित ग्रेने रोबोटिक्स द्वारा भारत के पहले किस स्वदेशी ड्रोन डिफेंस डोम को विकसित किया गया → इंद्रजाल
42. मई 2021 में किस देश का मार्स रोवर ‘झू रोंग’ सफलतापूर्वक मंगल ग्रह पर उतरा → चीन
43. हाल ही में स्ट्रैटोलांच कंपनी द्वारा लॉन्च दुनिया के सबसे बड़ा हवाई जहाज का क्या नाम है → ROC
44. किस देश की स्पेस एजेंसी ने 2023 तक चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबोट VIPER लांच करने की घोषणा की → अमेरिका
45. हाल ही में पाईथन-5 एयर टू एयर मिसाइल का कहाँ सफल परीक्षण किया गया → गोवा
46. हाल ही में डिस्ट्रॉयर शिप INS राजपूत को कहां डीकमिशन किया गया → विशाखापत्तनम
47. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन “James Webb Space Telescope” विकसित किया → NASA
48. भारत में ऑक्सिजन की कमी को पूरा करने के लिए पड़ोसी देशों से ऑक्सिजन लाने के लिए नौसेना ने कौन-सा अभियान चलाया → ऑपरेशन समुद्र सेतु-II
49. हाल ही में किस देश ने दुनिया की सबसे बड़ी विशालकाय पानी के अन्दर ‘स्पेस टेलिस्कोप’ स्थापित किया → रुस
50. हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह बनाने की घोषणा की है → जापान



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book