img

B.Ed Entrance Answer Key 2021 || UP B.ED Answer Key || 6 august b.ed uttar kunji || B.ED Solution || Study91

ठीक 12 : 30 PM पर आपको Answer Key की दी जाएगी |

1. स्वप्न का अध्ययन किसमें किया जाता है → ओरिनोलॉजी
2. त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था कौन-कौन सी है → पंचायत स्तर, क्षेत्र स्तर और जिला स्तर
3. वाक्य के कितने भेद है → 8
4. ‘कोमल गात, मृदुल वसंत, हरे-हरे ये पात’ इस वाक्य में गात क्या है → विशेष्य
5. सबसे पुराना पत्थरों द्वारा निर्मित स्तूप कौन सा है → सांची का स्तूप

B.ED Shift 2 का वीडियो solution यहाँ देखें -
6. एक बाईट में कितने बिट होते है → 8
7. माल गुडी डेज किसकी रचना है → आर. के. नारायन
8. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है → 7 अप्रैल
9. उत्पाद शुल्क किस पर लगता है → विनिर्मित घरेलु उपभोग वस्तु पर
10. सबसे ज्यादा जौ का उत्पादन किस राज्य में होता है → राजस्थान / मध्य प्रदेश
11. प्लासी का युद्ध कब हुआ था → 1757 ई.
12. जिम कार्बेट नेशनल पार्क कहाँ पर स्थित है → उत्तराखंड
13. भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर कौन सी है → इन्दिरा नहर
14. कोरोना का पहला केस कहाँ आया था → केरल
15. कोरोना के लिए भारत सरकार द्वारा लाँच किया गया एप्लीकेशन कौन सा है → आरोग्य सेतु

हिंदी से ऐसे प्रश्न पूछें गये हैं -


16. भारत की पहली महिला मिस वर्ल्ड कौन थी → रीता फारिया
17. ओलम्पिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला कौन थी → कर्णम मलेश्वरी
18. सबसे बड़ा महासागर कौन सा है → प्रशांत महासागर
19. अग्निशामक यंत्र में कौन सी गैस का इस्तेमाल किया जाता है → कॉर्बन डाइऑक्साइड
20. गोबर गैस में कौन सी गैस का उत्सर्जन होता है → मेथेन
21. बस से पाकिस्तान की यात्रा करने वाले भारत के प्रधानमंत्री कौन थे → अटल बिहारी वाजपेयी
22. भारतीय कैंसर अनुसंधान संस्थान कहाँ पर स्थित है → हरियाणा
23. अंडर-19 वर्ल्ड कप का विजेता कौन सा देश था → बांग्लादेश
24. उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन सा है → अशोक
25. पेन्सिल में कौन सा पदार्थ पाया जाता है → ग्रेफाइट
26. ग्रैमी पुरस्कार किससे सम्बन्धित है → संगीत से
27. कपास की खेती के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त होती है → काली मिट्टी
28. मायोपिया का संबंध किससे है → आँख से
29. भारत की सबसे बड़ी सुरंग कौन सी है → चेनानी-नाशरी सुरंग
30. सिक्किम को किस संशोधन के तहत शामिल किया गया है → 35वें
31. 2019 में किस केन्द्र शासित प्रदेश को जोड़ा गया है → दादरनगर हवेली एवं दमनद्वीव
32. किस ब्लड ग्रुप में एन्टीबॉडी नहीं मिलती है → AB में
33. आर्य समाज की स्थापना कब किया गया → 1875 ई.
34. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है → न्यूयार्क
35. कम्प्यूटर की पहली प्रोग्रामिंग भाषा कौन सी है → FORTRAN
36. लिम्बा राम का सम्बन्ध किस खेल से है → तीरंदाजी
37. मौलिक कर्त्तव्य को किस संविधान संशोधन में शामिल किया गया → 42वें
38. Google सर्च इंजन कब लॉँच किया गया → 1998 में
39. आर.के. नारायण की प्रमुख पुस्तक कौन सी है → मालगुडी डेज
40.
One Indian Girl के लेखक कौन है - चेतन भगत
41. नमक सत्याग्रह की शुरूआत कब की गई → 1930 ई.

 



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book