img

ऑनलाइन लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम


क्र०सं०विषयअधिकत अंक
1सामान्य हिन्दी100 अंक
2मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान100 अंक
3संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा100 अंक
4मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा100 अंक

पूर्णांक400 अंक

1-सामान्य हिन्दी

1-हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें,

2-हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान»

  • हिन्दी वर्णमाला,
  • तद्भव-तत्सम,
  • पर्यायवाची,
  • विलोम,
  • अनेकार्थक,
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द,
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द,
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना,
  • लिंग,
  • वचन,
  • कारक,
  • सर्वनाम,
  • विशेषण,
  • क्रिया,
  • काल,
  • वाच्य,
  • अव्यय,
  • उपसर्ग,
  • प्रत्यय,
  • सन्धि,
  • समास,
  • विराम-चिन्ह,
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां,
  • रस,
  • छन्द,
  • अलंकार आदि,

3-अपठित बोध,

4-प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें,

5-हिन्दी भाषा में पुरस्कार,

6-विविध ।


2- मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान

क-मूलविधि-

  • भारतीय दण्ड विधान एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता,
  • महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति के सदस्यों आदि को संरक्षण देने सम्बन्धी विधिक प्राविधान,
  • यातायात नियमों,
  • पर्यावरण संरक्षण,
  • वन्य जीव संरक्षण,
  • मानवाधिकार संरक्षण,
  • सूचना का अधिकार अधिनियम,
  • आयकर अधिनियम,
  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम,
  • राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम,
  • आईटी अधिनियम,
  • साइबर अपराध जनहित याचिका,
  • महत्वपूर्ण न्यायिक निर्णय,
  • भूमि सुधार,
  • भूमि अधिग्रहण,
  • भू-राजस्व संबंधी कानूनों का सामान्य ज्ञान।


ख-संविधान-

  • संविधान का उद्देश्य,
  • मौलिक अधिकार,
  • नीति निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य,
  • संसदीय व्यवस्था,
  • केन्द्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार,
  • कानून बनाने का अधिकार,
  • स्थानीय शासन,
  • केन्द्र और राज्यों के बीच सम्बन्ध,
  • निर्वाचन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी में संवैधानिक अनुसूचियां,
  • अखिल भारतीय सेवायें एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय में सामान्य जानकारी।


ग-सामान्य ज्ञान-

  • सामान्य विज्ञान,
  • स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान,
  • भारत का इतिहास,
  • भारत का स्वतंत्रता संग्राम,
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति,
  • भारतीय कृषि,
  • वाणिज्य एवं व्यापार,
  • जनसंख्या,
  • पर्यावरण एवं नगरीकरण,
  • एफ0डी0आई0 (फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेन्ट),
  • विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन,
  • राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय,
  • उ०प्र० की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी,
  • उ०प्र० में राजस्व,
  • पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था,
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध,
  • कम्प्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी,
  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक/आधारभूत ज्ञान,
  • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन।


3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा

क-संख्यात्मक योग्यता परीक्षा- 

  • Number System-संख्या पद्धति,
  • Simplification- सरलीकरण,
  • Decimals and Fraction-दशमलव और भिन्न,
  • Highest common factor and lowest common multiple-महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक,
  • Ratio and Proportion-अनुपात और समानुपात,
  • Percentage- प्रतिशतता,
  • Profit and Loss-लाभ और हानि,
  • Discount-छूट,
  • Simple interest-साधारण ब्याज,
  • Compound interest-चक्रवृद्धि ब्याज,
  • Partnership-भागीदारी,
  • Average-औसत,
  • Time and Work-समय और कार्य,
  • Time and Distance-समय और दूरी,
  • Use of Tables and Graphs-सारणी और ग्राफ का प्रयोग,
  • Menstruation-मेन्सुरेशन,
  • Arithmetical computations and other analytical functions-अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य,
  • Miscellaneous-विविध।


ख-मानसिक योग्यता परीक्षा-

  • Logical Diagrams-तार्किक आरेख,
  • Symbol-Relationship interpretation- संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण,
  • Perception Test-प्रत्यक्ष ज्ञान बोध,
  • Word formation Test-शब्द रचना परीक्षण,
  • Letter and number series-अक्षर और संख्या श्रृंखला,
  • word and alphabet Analogy-शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता,
  • Common Sense Test-व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण,
  • Direction Sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण,
  • Logical interpretation of data-आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण,
  • Forcefulness of argument-प्रभावी तर्क,
  • Determining implied meanings-अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना।


4-मानसिक अभिरूचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा

क-मानसिक अभिरूचि परीक्षा-

  • Attitude towards the following-निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण,
  • Public Interest-जनहित,
  • Law and order-कानून एवं शांति व्यवस्था,
  • Communal harmony-साम्प्रदायिक सद्भाव,
  • Crime Control-अपराध नियंत्रण,
  • Rule of law-विधि का शासन,
  • Ability of Adaptability-अनुकूलन की क्षमता,
  • Professional Information (Basic level) व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की),
  • Police System- पुलिस प्रणाली,
  • Contemporary Police Issues & Law and order-समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था,
  • Interest in Profession-व्यवसाय के प्रति रूचि,
  • Mental toughness-मानसिक दृढ़ता,
  • Sensitivity towards minorities and underprivileged-अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता,
  • Gender sensitivity-लैंगिक संवेदनशीलता।


ख-बुद्धिलब्धि परीक्षा-

  • Relationship and Analogy Test-सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण,
  • Spotting out the dissimilar-असमान को चिन्हित करना,
  • Series Completion Test-श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण,
  • Coding and Decoding Test-संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना,
  • Direction Sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण,
  • Blood Relation-रक्त सम्बन्ध,
  • Problem based on alphabet-वर्णमाला पर आधारित प्रश्न,
  • Time sequence Test-समय-क्रम परीक्षण,
  • Venn Diagram and chart type test-वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण,
  • Mathematical ability Test-गणितीय योग्यता परीक्षण,
  • Arranging in order-क्रम में व्यवस्थित करना।


ग-तार्किक परीक्षा-

  • Analogies-समरूपता,
  • Similarities-समानता,
  • Differences-भिन्नता,
  • Space visualization-खाली स्थान भरना,
  • Problem solving-समस्या को सुलझाना,
  • Analysis judgement-विश्लेषण निर्णय
  • Decision making-निर्णायकक्षमता,
  • Visual memory-दृश्य स्मृति,
  • Discrimination-विभेदन क्षमता,
  • Observation-पर्यवेक्षण,
  • Relationship-सम्बन्ध,
  • Concepts-अवधारणा,
  • Arithmetical reasoning- अंकगणितीय तर्क,
  • Verbal and figure classification-शब्द और आकृति वर्गीकरण,
  • Arithmetical number series-अंकगणितीय संख्या श्रृंखला,
  • Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships-अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book