img

Weekly Current Affairs 11 October to 17 October 2021 in Hindi

 

  • 1. किस राज्य की 'कन्याकुमारी लौंग' को  जीआई टैग मिला है → तमिलनाडु

  • 2. हाल ही में चर्चित पुस्तक द कस्टोडियन ऑफ ट्रस्ट - ए बैंकर्स मेमॉयर किसके द्वारा लिखा गया है → रजनीश कुमार

  • 3. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाँ पर  दून ड्रोन मेला 2021 को हरी झंडी दिखाई → उत्तराखंड

  • 4. हाल ही में किसे सत्यजीत रे पुरस्कार के लिए चुना गया → बी गोपाल

  • 5. हाल ही में किसे आर्यभट्ट पुरस्कार दिया गया → डॉ जी सतीश रेड्डी

  • 6. 45वां वायलार रामवर्मा मेमोरियल लिटरेरी अवार्ड किसे दिया गया → बेन्यामिन

  • 7. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 2021 किसे दिया गया → डेविड कार्ड, जोशुआ एंग्रिस्ट, गुइडो इम्बेन्स

  • 8. 2021-22 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है → 9.1%

  • 9. हाल ही में F1 तुर्की ग्रैंड प्रिक्स 2021 किसने जीती है → वाल्टेरी बोटास

  • 10. हाल ही में किस राज्य में बथुकम्मा उत्सव शुरू हुआ → तेलंगाना

  • 11. हाल ही में 10 अक्टूबर को कौन से दिवस के रूप में मनाया गया → विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, मृत्युदंड के खिलाफ विश्व दिवस, राष्ट्रीय डाक दिवस 

  • 12. UNESCO द्वारा रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत में स्कूलों में इंटरनेट की पहुंच कितने प्रतिशत है → 19%

  • 13. भारत आधिकारिक तौर पर प्रकृति और लोगों के लिए किस गठबंधन में शामिल हो गया → उच्च महत्वाकांक्षा गठबंधन

  • 14. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य के संयुक्त क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है, यह स्थित है → छत्तीसगढ़

  • 15. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ अजय वारियर शुरू किया → यूके

  • 16. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस वैक्सीन को मान्यता दिया गया → मलेरिया वैक्सीन

  • 17. हाल ही में किस पहलवान ने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता → अंशु मलिक

  • 18. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा मिशन कवच कुंडल नामक एक विशेष कोविड →19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया → महाराष्ट्र

  • 19. हाल ही में 10 अक्टूबर को कौन से दिवस के रूप में मनाया गया → राष्ट्रीय डाक दिवस

  • 20. फिच ने भारत की FY22 जीडीपी विकास दर का अनुमान कितने प्रतिशत कम कर दिया है → 8.7%

  • 21. हाल ही में आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है →  ईआर शेख

  • 22. केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री, अजय भट्ट द्वारा किस रेलवे स्टेशन से बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गयी → सफदरजंग

  • 23. हाल ही में किन भारतीय खिलाड़ियों ने FIH अवार्ड को जीता है → हरमनप्रीत सिंह (पुरुष) और गुरजीत कौर (महिला)

  • 24. हाल ही में किस बैंक ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार 'एपीवाई बिग बिलीवर्स' और 'लीडरशिप कैपिटल' प्राप्त किए हैं → कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक

  • 25. सरकारी स्वामित्व वाली राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की 100% हिस्सेदारी किसने खरीदी → टाटा ग्रुप

  • 26. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स  में भारत का स्थान है → 90 वां स्थान

  • 27. फोर्ब्स इंडिया की रिच लिस्ट 2021 के अनुसार देश के सबसे अमीर कौन बनें → मुकेश अंबानी

  • 28. हाल ही में किसके द्वारा 35 PSA ऑक्सिजन प्लांट देश को समर्पित किया गया → नरेंद्र मोदी

  • 29. विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022 में GDP कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया → 8.3%

  • 30. हाल ही में नोबेल शांति पुरस्कार 2021 किसे दिया गया → मारिया रेसा और दिमित्री मुराटोव



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book