1. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस राज्य में लांच किया गया - तमिलनाडु
भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को तमिलनाडु के थूथुकुडी में लांच किया गया।
इस जहाज की लम्बाई 24 मीटर है और इसमें 50 यात्रियों के बैठने की जगह है।
इस पोत का निर्माण कोचीन शिपयार्ड द्वारा किया गया है और यह स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को अपनाने तथा देश की नेट-शून्य प्रतिबद्धताओं के अनुरूप बढ़ाये गये एक अग्रणी कदम को रेखांकित करता है।
2. भारतजीपीटी समूह द्वारा लॉन्च की जाने वाली चैटजीपीटी जैसी सेवा का नाम क्या है - हनुमान
भारतजीपीटी समूह द्वारा लॉन्च की जाने वाली चैटजीपीटी का नाम हनुमान है, यह भारत की पहली चैटजीपीटी सर्विस है।
हनुमान लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLMs) की एक सीरीज है, जो हिंदी, तमिल और मराठी जैसी 11 भारतीय भाषाओं में प्रतिक्रिया दे सकती है।
इसमे 20 से अधिक भाषाओं में विस्तार करने की योजना बनाई गई है।
3. हाल ही में शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया गया - 1 मार्च
प्रतिवर्ष 1 मार्च को शून्य भेदभाव दिवस मनाया जाता है।
शून्य भेदभाव दिवस सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने के लिए एकजुटता के वैश्विक आंदोलन को बनाने में मदद कर रहा है।
शून्य भेदभाव दिवस 2024 की थीम -“सभी के स्वास्थ्य की रक्षा करना, सभी के अधिकारों की रक्षा करना ” है ।
इस दिवस का उद्देश्य वैश्विक भेदभाव को समाप्त करने के लिए वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देना है ।
4. हाल ही किस राज्य सरकार ने सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों से निपटने के लिए विधेयक पेश किया है - असम
असम राज्य सरकार ने सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों से निपटने के लिए विधेयक पेश किया है।
जिसके तहत दोषी पाए गए व्यक्ति को 10 साल तक की जेल और ₹10 करोड़ का जुर्माना हो सकता है।
इस विधेयक का उद्देश्य राज्य में भर्ती परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करना है।
5. हाल ही में कौन-सा देश भारत की जन औषधि योजना से जुड़ने वाला पहला देश बना है - मॉरीशस
‘मॉरीशस’ भारत की जन औषधि योजना से जुड़ने वाला पहला देश बना है।
मॉरीशस भारत के फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो से लगभग 250 उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं को निर्यात कर रहा है।
इससे मॉरीशस के लोगों को बेहतर गुणवत्ता वाली मेड इन इंडिया जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होंगी और उन्हें इनका लाभ मिलेगा।
6. हाल ही में किस राज्य में चार दिवसीय ‘तवी महोत्सव’ शुरू हुआ है - जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर में चार दिवसीय ‘तवी महोत्सव’ की शुरुआत हुई है।
'तवी महोत्सव' पूरी तरह से जम्मू के समृद्ध, विविध कला रूपों और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहेगा।
महोत्सव में सेमिनार, कार्यशालाएं और वार्ता, लोक संगीत और नुक्कड़ नाटक, शास्त्रीय और लोक नृत्य और संगीत का प्रदर्शन और एक मेला शामिल है।
7. हाल ही में संसद सुरक्षा का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है - अनुराग अग्रवाल
आईपीएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल को संसद सुरक्षा का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
अनुराग अग्रवाल 1998 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस ऑफिसर है ।
8. रूस ने किस देश के ‘इमेजिंग उपग्रह पार्स-1′ को अंतरिक्ष में भेजा है - ईरान
रूस ने ईरान के ‘इमेजिंग उपग्रह पार्स-1′ को अंतरिक्ष में भेजा है।
रॉकेट एक रूसी मौसम उपग्रह और 17 रूसी छोटे उपग्रह भी ले गया।
यह पृथ्वी से 500 किमी ऊपर अपनी कक्षा से सतह के स्थानों की उच्च-रिज़ॉल्यूशन छवियां भेजने की क्षमता रखता है।
9. हाल ही में किस राज्य में सरकारी नौकरियां हेतु दो बच्चों के नियम को SC की मंजूरी मिल गई है - राजस्थान
राजस्थान राज्य में सरकारी नौकरियां हेतु दो बच्चों के नियम को SC की मंजूरी मिल गई है।
इस प्रावधान का उद्देश्य परिवार नियोजन को बढ़ावा देना है।
कोई भी उम्मीदवार सेवा में नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा, जिसके 1 जून 2002 को या उसके बाद दो से अधिक बच्चे हों।
10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सार्वभौमिक जीवन बीमा योजना का अनावरण किया है - नागालैंड
नागालैंड राज्य सरकार ने सार्वभौमिक जीवन बीमा योजना का अनावरण किया है।
परिवार के मुख्य कमाने वाले की असामयिक मृत्यु के कारण होने वाली वित्तीय कठिनाइयों को कम करने के उद्देश्य से इस पहल की शुरुआत की है।
मुख्यमंत्री की सार्वभौमिक जीवन बीमा योजना का प्राथमिक उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक-आर्थिक स्थिरता सहित जीवन के विभिन्न पहलुओं पर परिवार के कमाने वाले को खोने के प्रभाव को कम करना है।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।