img

06 December 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

 

1. ‘चिपको आंदोलन’ पर आधारित किसके द्वारा लिखित किताब को ‘कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक प्राइज 2022’ दिया गया है - शेखर पाठक

  • वन संरक्षण के लिए लोकप्रिय अभियान ‘चिपको आंदोलन’ पर आधारित एक किताब को ‘कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक प्राइज 2022’ का विजेता चुना गया। 
  • यह किताब इतिहासकार-वन संरक्षण कार्यकर्ता शेखर पाठक ने लिखी है।
  • कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक प्राइज किसी भी देश के लेखक को आधुनिक या समकालीन भारत पर लिखे उत्कृष्ट कथेतर साहित्य के लिए दिया जाता है। 
  • पुरस्कार के तहत 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। 
  • विजेता का चयन राजनीतिक वैज्ञानिक नीरजा गोपाल जायल की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय जूरी ने किया।
  • विजेता पुस्तक पर जूरी ने कहा, ‘‘यह ऐसी किताब है जो स्थानीय समुदायों खासतौर से महिलाओं की आंखों से आंदोलन की कहानी बयां करती है।’’ 
  • इस पुरस्कार का नाम कमलादेवी चट्टोपाध्याय के नाम पर रखा गया है जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम, महिला आंदोलन, शरणार्थियों के पुनर्वास और हस्तशिल्प के पुनरुद्धार में काफी योगदान दिया।

 

2. हाल ही में किसे राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है -  राजीव लक्ष्मण करंदीकर

  • भारत सरकार ने राजीव लक्ष्मण करंदीकर, प्रोफेसर एमेरिटस, चेन्नई मैथमेटिकल इंस्टीट्यूट (सीएमआई) को तीन साल की अवधि के लिए भारत के राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया था। 
  • वह सीएमआई में प्रोफेसर एमेरिटस के रूप में जारी रहते हुए एक अतिरिक्त जिम्मेदारी के रूप में इस भूमिका को निभाएंगे। 
  • उन्होंने 2010 में विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में सीएमआई ज्वाइन किया और जनवरी 2011 से अप्रैल 2021 तक सीएमआई के निदेशक के रूप में कार्य किया।

 

3.  किस बैंक ने शहरी सहकारी बैंक के लिए 4 स्तरीय नियामक मानदंडों को लागू किया है - भारतीय रिज़र्व बैंक

  • भारतीय रिज़र्व बैंक(आरबीआई) ने 1 दिसंबर 2022 को भारत में शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के लिए एक चार स्तरीय संरचना को अधिसूचित किया है। 
  • इससे पहले भारत में यूसीबी को आरबीआई द्वारा दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था। 
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने शहरी सहकारी बैंकों के मुद्दों की जांच के लिए,पूर्व डिप्टी गवर्नर, रिजर्व बैंक, श्री एन एस विश्वनाथन, की अध्यक्षता में 15 फरवरी, 2021 को शहरी सहकारी बैंकों पर एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था।

 

4.  5 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है - विश्व मृदा दिवस

  • विश्व मृदा दिवस हर साल 5 दिसंबर को मनाया जाता है और इसका उद्देश्य मिट्टी के महत्व को उजागर करना है। 
  • मिट्टी की खराब स्थिति के कारण मिट्टी का तेजी से कटाव हो रहा, जो दुनिया भर में एक गंभीर पर्यावरणीय मुद्दा बनता जा रहा। 
  • लगभग 45 साल पहले भारत में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ की शुरुआत की गई थी। 
  • इसका उद्देश्य लोगों का ध्यान मृदा संरक्षण और टिकाऊ प्रबंधन की ओर लाना है। 
  • मिट्टी के क्षरण के बारे में जागरूक करना है, जोकि एक गंभीर पर्यावरणीय समस्या है, जिसे मिट्टी की स्थिति में गिरावट के रूप में जाना जाता है।

 

5. वर्ष 2021 किस महीने में GSTकलेक्शन घटकर 1.46 लाख करोड़ रुपये हुआ है - नवम्बर

  • जीएसटी से सरकार को नवंबर महीने में 1.46 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई। 
  • अक्तूबर महीने के मुकाबले इसमें चार प्रतिशत की कमी आई।
  • पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में यह 11 फीसदी ज्यादा है। 
  • वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इस बात की जानकारी साझा की गई। 
  • अक्तूबर महीने में जीएसटी का कलेक्शन 1.52 लाख रुपये था। 
  • नवंबर 2021 में जीएसटी का कलेक्शन 1.32 लाख करोड़ रुपये था।
  • नवंबर लगातार नौवां महीना है जब माल व सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। 
  • वित्त मंत्रालय के अनुसार सकल जीएसटी राजस्व संग्रह नवंबर महीने में 1,45,867 करोड़ रुपये रहा। 
  • इसमें केंद्रीय जीएसटी 25,681 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 32,651 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 77,103 करोड़ रुपये (आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 38,635 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 10,433 करोड़ रुपये रहा। 
  • इसमें 817 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से प्राप्त उपकर शामिल है।

 

6. हाल ही में Noise ने नया ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है - विराट कोहली

  • भारत के प्रमुख कनेक्टेड लाइफस्टाइल टेक ब्रांड, नॉइज़ (Noise) ने युवा आइकन (Youth Icon), विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी स्मार्टवॉच के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनाया है। 
  • नॉइज़ और विराट दोनों क्रमशः स्मार्ट कनेक्टेड लाइफस्टाइल (Conntected Lifestyle) उद्योग और क्रिकेट की दुनिया में स्थापित नेता हैं। 
  • इसके अतिरिक्त, जैसा कि विराट ने भी हमेशा अपने फिटनेस स्तर पर खुद को गौरवान्वित किया है, सुपर-एथलीटों के युग में प्रवेश करने के पीछे एक महत्वपूर्ण प्रभाव होने के कारण, वह ब्रांड के लिए एक आदर्श फिट हैं। 
  • ब्रांड की यात्रा डिलीवरी में इसकी निरंतरता, आविष्कार और पुन: आविष्कार करने की क्षमता और बड़े पैमाने पर अपील को प्रदर्शित करती है – यह विशेषता भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर विराट कोहली की मिसाल है।

 

7.  65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में सरबजोत सिंह ने कौन सा पदक जीता है - स्वर्ण पदक

  • हरियाणा के सरबजोत सिंह ने 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में टीम स्पर्धा में 10 मीटर एयर पिस्टल में शीर्ष स्थान हासिल कर दो स्वर्ण पदक जीते। 
  • भोपाल स्थित एमपी निशानेबाजी अकादमी परिसर में सरबजोत ने व्यक्तिगत मुकाबले के स्वर्ण पदक मैच में वायु सेना के गौरव राणा को 16-4 से हराया। 
  • टीम स्पर्धा में उनकी, सुमित रमन और अनमोल जैन की तिकड़ी ने कुल 1736 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।

 

8. किस कंपनी के CEO को भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है - गूगल

  • गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी में 2022 के लिए भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। 
  • अमेरिका में भारत के राजदूत, तरनजीत सिंह संधू ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय मूल के गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म भूषण से नवाजा है। 
  • इस दौरान सुंदर पिचाई ने कहा, 'भारत मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां भी जाता हूं, इसे अपने साथ ले जाता हूं।''

 

9. किस संस्था ने ‘वैश्विक जल संसाधन रिपोर्ट 2021 ’ जारी किया -WMO

  • विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने ‘State of Global Water Resources 2021’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की। 
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, गंगा में उपलब्ध पानी की मात्रा और नदी-बेसिन में भूजल की मात्रा 2002 और 2021 के बीच काफी कम हो गई है। इस रिपोर्ट में कई अन्य वैश्विक हॉट स्पॉट की भी पहचान की गई है जो समान प्रवृत्ति दिखाते हैं।

 

10. किस बैंक ने वैश्विक बैंकिंग शिखर सम्मेलन में भारत खंड के लिए 'बैंकर्स बैंक ऑफ द ईयर पुरस्कार 2022' जीता है - केनरा बैंक

  • केनरा बैंक (Canara Bank) को लंदन में आयोजित ग्लोबल बैंकिंग समिट में भारत सेगमेंट के लिए ‘बैंकर्स बैंक ऑफ द ईयर अवार्ड 2022’ (Banker’s Bank of the Year Award 2022) प्रदान किया गया। यह समिट 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित किया गया था। केनरा बैंक के एमडी और सीईओ एल वी प्रभाकर ने आयोजकों से पुरस्कार हासिल किया।
  • विजेताओं को पिछले 12 महीनों में उनके संबंधित भौगोलिक क्षेत्रों में रिटर्न, स्ट्रेटेजी, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट और सर्विसेज को डिलीवर करने की उनकी क्षमता पर फैसला लिया गया था। बैंकर्स बैंक ऑफ द ईयर अवार्ड बैंकिंग सेक्टर के लिए ऑस्कर अवार्ड्स की तरह हैं।

 

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book