img

06 December 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

1. सियाचिन में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी कौन बनी है - गीतिका कौल

  • सियाचिन में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला महिला चिकित्सा अधिकारी  कैप्टन गीतिका कौल बनी है।

  • उन्हें यह उपलब्धि प्रतिष्ठित सियाचिन बैटल स्कूल में कठोर प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद मिली है।

  • जिसमें अत्यधिक ऊंचाई पर रहने के अनुकूल बनना, खुद को बचाने की तकनीक और विशेष चिकित्सा प्रक्रियाएं शामिल हैं।

2. हाल ही में तेलंगाना राज्य सरकार ने किसे नया DGP निुयुक्त किया है - रवि गुप्ता

  • तेलंगाना राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक रवि गुप्ता को तत्काल प्रभाव से पूर्ण अतिरिक्त प्रभार के साथ पुलिस महानिदेशक और पुलिस बल के प्रमुख के पद पर निुयुक्त किया है।

  • भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया था, और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दो अतिरिक्त डीजी रैंक के अधिकारियों संजय जैन और महेश मुरलीधर भागवत को नोटिस जारी किया था।

3. हाल ही में किस IIT में समृद्धि कॉन्क्लेव नामक डीपटेक स्टार्टअप प्रोत्साहन अभियान शुरू किया गया है - IIT रोपड़

  • IIT रोपड़ में समृद्धि कॉन्क्लेव नामक डीपटेक स्टार्टअप प्रोत्साहन अभियान शुरू किया गया है।

  • आईआईटी रोपड़ के टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन हब अवध द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव को 46 निवेश भागीदारों का समर्थन प्राप्त था।

  • कार्यक्रम में एनएमआईसीपीएस के माध्यम से क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के भविष्य को आकार देने में डीएसटी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया।

  • मिशन ने 311 प्रौद्योगिकियों, 549 प्रौद्योगिकी उत्पादों का निर्माण किया है और 1613 सीपीएस अनुसंधान आधार बनाए हैं और 60000 से अधिक सीपीएस कौशल में योगदान दिया है।

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया - महाराष्ट्र

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग स्थित राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया।

  • पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की समृद्ध समुद्री विरासत को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

  • साथ ही वह नौसेना दिवस 2023 पर आयोजित इवेंट में शामिल हुए।

5. हाल ही में कौन भारत की 84वीं ग्रैंडमास्टर बनी है - वैशाली रमेशबाबू

  • बार्सिलोना, स्पेन में IV एलोब्रेगेट ओपन 2023 के दौरान प्रतिष्ठित 2500 येलो रेटिंग को पार करने के बाद चेन्नई की वैशाली रमेशबाबू भारत की 84वीं ग्रैंडमास्टर बन गई हैं।

  • कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बाद वैशाली भारत की तीसरी महिला ग्रैंडमास्टर बनी हैं।

  • साथ ही अपने भाई आर. प्रज्ञानानंद के साथ मिलकर दुनिया की पहली भाई-बहन ग्रैंडमास्टर जोड़ी बन गई हैं।

6. विश्व मृदा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है - 5 दिसंबर

  • विश्व मृदा दिवस प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को मनाया जाता है।

  • इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को मिट्टी के महत्व के बारे में बताना है।

  • इस वर्ष की थीम "मिट्टी और पानी: जीवन का एक स्रोत" (Soil and Water: A Source of Life)  है।

  • 2002 में अंतर्राष्ट्रीय मृदा विज्ञान संघ (IUSS) द्वारा विश्व मृदा दिवस मनाने की फारिश की गई थी।

7. दुनिया का पहला पोर्टेबल अस्पातल 'आरोग्य मैतारी एड क्यूब' कहाँ खोला गया - गुरुग्राम

  • दुनिया के पहले पोर्टेबल अस्पताल, 'आरोग्य मैत्री एड क्यूब' का 2 दिसंबर 2023 को गुरुग्राम (हरियाणा) में अनावरण किया गया।

  • यह आपदा के समय प्रयोग किए जाने वाला अस्‍पताल है।

  • इस अभिनव आपदा अस्पताल में 72 क्यूब्स में निहित है, जिनमें से प्रत्येक में आवश्यक उपकरण और आपूर्ति की एक श्रृंखला है ।

  • इन क्यूब्स को प्राकृतिक आपदाओं और मानवीय संकटों के मद्देनजर महत्वपूर्ण चिकित्सा देखभाल और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए सरलता से डिजाइन किया गया है।

8. इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF) 2023 कहाँ आयोजित किया जाएगा - नई दिल्ली

  • इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (आईआईजीएफ) का तीसरा संस्करण आज यहां नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

  • इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2023 (IIGF-2023) एक हाइब्रिड कार्यक्रम है।

  • आयोजन का उद्देश्य डिजिटलीकरण के रोडमैप पर चर्चा करना एवं इंटरनेट गवर्नेंस पर अंतरराष्ट्रीय नीति निर्माण में भारत की भूमिका को उजागर करना। 

  • इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (आईजीएफ) एक बहु-हितधारक मंच है जो इंटरनेट से संबंधित सार्वजनिक नीति के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न समूहों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाता है। 

9. हाल ही में किस देश के मारापी ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है - इंडोनेशिया

  • इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में माउंट मरापी ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है।

  • विस्फोट के बाद पर्वतारोहियों के लिए दो रास्ते बंद कर दिए गए और पहाड़ की ढलानों पर रहने वाले ग्रामीणों को संभावित लावा के कारण क्रेटर के मुहाने से 3 किलोमीटर (1.8 मील) दूर रहने की सलाह दी गई।

  • दुनिया में सबसे ज्यादा सक्रिय यानी एक्टिव ज्वालामुखी इंडोनेशिया में हैं यहां पर कुल 121 ज्वालामुखी है। 

  • जिसमें से 74 ज्वालामुखी सन 1800 से सक्रिय हैं, इनमें से 58 ज्वालामुखी साल 1950 से सक्रिय हैं।

10. हाल ही भारत और स्वीडन ने कहां लीडआईटी (LeadIT) 2.0 लांच किया - दुबई

  • भारत और स्वीडन ने दुबई में लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांज़िशन 2.0 (लीडआईटी 2.0) लॉन्च करने की घोषणा की।

  • भारत और स्वीडन द्वारा सह-आयोजित लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांज़िशन (लीडआईटी) कार्यक्रम के दौरान की गई।

  • लीडआईटी 2050 तक भारी उद्योगों से शुद्ध-शून्य उत्सर्जन हासिल करने के लिए देशों, कंपनियों और उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ लाता है।

  • LeadIT 18 देश और 20 कंपनियाँ  की सदस्य हैं।

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book