1. भारतीय रिजर्व बैंक ने किसके साथ मिलकर ग्लोबल टेक कॉम्पटीशन 'जी20 टेकस्प्रिंट' की शुरुआत की है - बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) ने एक ग्लोबल टेक कॉम्पटीशन 'जी20 टेकस्प्रिंट' (G20 TechSprint) लॉन्च किया है।
RBI और BIS इनोवेशन हब ने संयुक्त रूप से G20 TechSprint के चौथे संस्करण की शुरुआत भी की है।
आरबीआई ने कहा कि 2023 टेकस्प्रिंट क्रॉस बॉर्डर पेमेंट के लिए नई टेक्नोलॉजी विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
यह ग्लोबल टेक कॉम्पटीशन 4 जून तक दुनिया भर के डेवलपर्स के लिए खुला रहेगा।
2. किस राज्य के हाईकोर्ट ने जाति आधारित सर्वे को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया है - बिहार
पटना हाईकोर्ट ने बिहार राज्य सरकार को जाति आधारित सर्वेक्षण पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया गया।
कोर्ट ने जाति आधारित जनगणना के तहत अब तक जुटाए गए डेटा को सुरक्षित रखा जाए और रिट याचिका पर अंतिम आदेश पारित होने तक किसी के साथ साझा न किया जाए।
न्यायालय ने कहा कि राज्य के पास जाति-आधारित सर्वेक्षण करने का कोई अधिकार नहीं है।
3. हाल ही में किस कंपनी को भारत में टेलीकॉम लाइसेंस मिला है - ज़ूम
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लैटफॉर्म 'ज़ूम' की पैरेंट कंपनी ज़ूम वीडियो कम्युनिकेशंस को भारतीय दूरसंचार विभाग की तरफ से देशव्यापी टेलीकॉम लाइसेंस मिल गया है।
इसके तहत कंपनी अब देश में एंटरप्राइज कस्टमर्स को टेलीफोन सेवा प्रदान करेगी साथ ही कंपनी एंटरप्राइज कस्टमर्स को अपनी क्लाउड आधारित प्राइवेट ब्रांच एक्सचेंज सेवा (ज़ूम फोन) सेवा भी प्रदान करेगी।
ज़ूम (Zoom), वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बेस्ड एक अमेरिकी कंपनी है।
4. नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2023 में कितने मीटर थ्रो के साथ जीत हासिल की - 88.67
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2023 में 88.67 मीटर थ्रो के साथ जीत हासिल की है।
नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो 88.67 था जो उनके लिए जीत पक्की करने के लिए काफी था लेकिन फिर भी उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की।
चोपड़ा ने 86.04 मीटर की दूरी तय की जिससे वह टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वाडलेजिच और विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स से आगे रहे जिनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 85.88 मीटर है।
5. बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफान 'साइक्लोन मोचा' को किस देश द्वारा नाम दिया गया है - यमन
चक्रवाती तूफान को मोचा नाम दिया गया है मोचा का नाम यमन ने लाल सागर तट पर स्थित येमेनी शहर मोचा (या मोखा) के नाम से प्रेरित है।
इस चक्रवात का नामकरण विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुसार किया गया था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती तूफान 'साइक्लोन मोचा' (Cyclone Mocha)के दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी में 6 मई के आसपास टकराने की संभावना जताई है।
हालांकि कई अंतराष्ट्रीय मौसम वैज्ञानिकों ने, इस चक्रवात को मई के दूसरे सप्ताह आने की संभावना जताई थी।
6. हाल ही में ‘इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2022’ के अनुसार भारत में कितने प्रतिशत आबादी के पास इंटरनेट सुविधा है - 52%
'इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट-2022' से पता चला है कि 2022 में अधिकांश भारतीय सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ता बन गए हैं, जिसमें 52% आबादी या 759 मिलियन लोग महीने में कम से कम एक बार इंटरनेट का उपयोग करते हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण भारत देश में इंटरनेट के विकास को आगे बढ़ा रहा है, 2025 तक भारत में सभी नए इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के 56% ग्रामीण क्षेत्रों से होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2022 में एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या 759 मिलियन हैं, इनमें से 399 मिलियन ग्रामीण भारत हैं, जबकि 360 मिलियन शहरी भारत से हैं, जो दिखाता है कि ग्रामीण भारत देश में इंटरनेट का विकास जारी है।
7. हाल ही में किसे फ्रांस के ‘बैस्टल डे परेड’ में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है - नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि होंगे।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने श्री मोदी को आमंत्रित करते हुए एक संदेश में कहा, “प्रिय नरेंद्र, 14 जुलाई की परेड के सम्मानित अतिथिके रूप में तुम्हारा पेरिस में स्वागत कर के मुझे बहुतखुशी होगी।”
2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस समारोह में भाग लेने के बाद यह दूसरी बार है कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री पेरिस में 14 जुलाई को होने वाले समारोह में सम्मानित अतिथि होंगे।
पेरिस में श्री मोदी की उपस्थिति को विशेष महत्व के संकेत के रूप में वर्णित किया जा रहा है क्योंकि भारत और फ्रांस 1998 में शुरू की गई रणनीतिक साझेदारी की 25 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
8. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस देश के लिए विशेष केंद्र की आधारशिला रखी है - मालदीव
हाल ही में भारत और मालदीव ने उथुरु थिला फाल्हु (UTF) एटोल (माले से कुछ मील दूर उत्तर-पश्चिम में) के सिफवारु में मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (MNDF) के तटरक्षक बल के लिये एक बंदरगाह- 'एकथा हार्बर' का निर्माण शुरू कर अपने बढ़ते रक्षा सहयोग में एक बड़ा कदम उठाया है।
तटरक्षक बल का विकास भारत की सबसे बड़ी अनुदान सहायता परियोजनाओं में से एक है।
UTF हार्बर प्रोजेक्ट की घोषणा वर्ष 2021 में की गई थी।
मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसियों में से एक है और नई दिल्ली IOR में अपने प्रभाव का विस्तार करने के चीन के प्रयासों के बीच रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों सहित माले के साथ संबंधों का विस्तार करने की मांग कर रहा है।
9. हाल ही में मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन व वैश्विक रोजगार योजना कहां प्रारंभ की गई - उत्तराखंड
उत्तराखंड में राज्य सरकार के द्वारा 3 मई 2023 को कैबिनेट में इस योजना के लिए मंजूरी प्रदान की गयी।
पहले चरण में इस योजना के तहत नर्सिंग और हॉस्पिटैलिटी से जुड़े युवाओं को विदेश में रोजगार प्रदान करने हेतु समारोह आयोजन करेगी।
ग्रूमिंग और अपस्किलिंग के अलावा, सरकार इच्छुक युवाओं को चयनित उम्मीदवारों के टिकट, वीजा से संबंधित प्रक्रियाओं में भी मदद करेगी।
10. विश्व की सबसे बड़ी और पहली फ्रैंचाइजी-आधारित शतरंज लीग कहां आयोजित की जा रही है - दुबई
दुनिया की सबसे बड़ी और पहली फ्रेंचाइजी आधारित शतरंज लीग दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से दुबई में 21 जून से दो जुलाई के बीच खेली जायेगी ।
फिडे और टेक महिंद्रा द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की जा रही लीग का लक्ष्य नये प्रारूप की ओर दुनिया का ध्यान खींचकर खेल के लिये एक ढांचा तैयार करना है।
इसमें दुनिया भर के चैम्पियन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।