img

07 February 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

1. ग्रीन बांड लॉन्च करने वाला देश का पहला नागरिक निकाय (Civic body) कौन बना है -  इंदौर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन

  • इंदौर नगर निगम, लगातार छह वर्षों से स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान पर है।
  • निगम द्वारा संचालित जल पम्पिंग स्टेशन पर 60 मेगावाट के सौर संयंत्र के लिए 244 करोड़ रुपये जुटाने की मांग करते हुए ग्रीन बॉन्ड लॉन्च करने वाला देश का पहला नागरिक निकाय बन गया है। 
  • इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कमीशन के मुख्य कार्यकारी दिव्यांक सिंह ने कहा कि ग्रीन बांड के सार्वजनिक निर्गम 10-14 फरवरी तक सदस्यता के लिए खुले रहेंगे 
  • साथ ही उन्होंने कहा कि यह इश्यू नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होगा। 

2. किस केंद्रीय मंत्री ने युवाओं के लिए 'युवा संगम पोर्टल' लॉन्च किया - धर्मेंद्र प्रधान 

  • केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को युवा संगम पोर्टल लॉन्च किया। 
  • युवा संगम उत्तर पूर्वी राज्यों के छात्रों और ऑफ-कैंपस के युवाओं को अन्य राज्यों के युवाओं के साथ एक्सपोजर टूर आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। 
  • यह पर्यटन, परम्परा, प्रगति और परस्पर संपर्क के चार व्यापक क्षेत्रों के तहत विभिन्न पहलुओं का एक व्यापक, बहुआयामी अनुभव प्रदान करेगा। 
  • यह अनूठी पहल, युवा संगम अमृत काल में 'भारत की भावना' को और मजबूत करेगा।

3. किस कंपनी ने हैवी-ड्यूटी ट्रकों के लिए भारत की पहली हाइड्रोजन-संचालित तकनीक लांच की है - रिलायंस ग्रुप  

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने भागीदार अशोक लेलैंड के साथ मिलकर बेंगलुरू में 'भारत ऊर्जा सप्ताह' में भारत के पहले हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन (H2-ICE) प्रौद्योगिकी तकनीक लांच की है। 
  • जिसका उपयोग हैवी-ड्यूटी ट्रकों में किया जायेगा. इसका अनावरण पीएम मोदी ने किया। 
  • हैवी-ड्यूटी ट्रकों के कमर्शियल लांच से पहले, रिलायंस अपने कैप्टिव फ्लीट में बड़े पैमाने पर H2ICE तकनीक की टेस्टिंग करेगा।  
  • ग्रीन हाइड्रोजन नवीकरणीय ऊर्जा या लो कार्बन इमिशन से उत्पन्न हाइड्रोजन है. यह ईंधन का सबसे स्वच्छ रूप है। 

4. पीएम मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, ग्रीनफील्‍ड हेलिकॉप्‍टर फैक्‍ट्री का उद्घाटन किस राज्य में किया -  कर्नाटक 

  • पीएम मोदी ने तुमकुरू (Tumakuru), कर्नाटक में हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड की हेलिकॉप्‍टर निर्माण इकाई को राष्‍ट्र को समर्पित किया। 
  • इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे। 
  • यह ग्रीनफील्‍ड हेलिकॉप्‍टर फैक्‍ट्री 615 एकड़ में फैली हुई है, जहाँ हल्‍के वज़न के बहुउपयोगी हेलिकॉप्‍टर का निर्माण होगा। 
  • प्रधानमंत्री ने वर्ष 2016 में इसकी आधारशिला रखी थी. शुरुआत में, तुमकुरु में प्रति वर्ष 30 हेलिकॉप्‍टर का निर्माण होगा, जिसे बाद में चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 90 हेलिकॉप्‍टर किया जाएगा।  

5. दूसरे SCO यंग साइंटिस्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है -  बेंगलुरु 

  • केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बेंगलुरु में दूसरे एससीओ युवा वैज्ञानिक सम्मेलन (SCO Young Scientist Conclave) का उद्घाटन किया। 
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत एससीओ राष्ट्रों के साथ घनिष्ठ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध साझा करता है और विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में SCO सहयोग को और बढ़ाना चाहता है। 
  • शंघाई सहयोग संगठन (SCO) एक स्थायी अंतरराष्ट्रीय अंतरसरकारी संगठन है। 
  • इसकी स्थापना वर्ष 2001 में की गयी थी। 
  • इसका मुख्यालय बीजिंग, चीन में है।  

6. भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली पर्यटन कार्य समूह की बैठक कहा आयोजित की जाएगी -  कच्छ 

  • भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली पर्यटन कार्य समूह की बैठक गुजरात के कच्छ के धोरडो में शुरू होगी। 
  • केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय मत्स्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कल बैठक का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे।
  • इस बैठक में G20 देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 100 प्रतिनिधि भाग लेंगे। 
  • यह बैठक हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल आदि पर केन्द्रित होगी।
  • गौरतलब है की भारत 2023 में G20 की अध्यक्षता कर रहा है।   

7. ऑस्ट्रेलिया के किस क्रिकेटर ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है -  ऐरन फिंच 

  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ऐरन फिंच ने 36 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 
  • वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे लंबे समय तक T20I कप्तान रहे थे। 
  • फिंच ने 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 T20I मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 8,804 रन बनाए। 
  • उन्होंने अपना ODI डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 11 जनवरी, 2013 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किया था। 
  • उन्होंने अपना आखिरी T20I आयरलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर, 2022 को खेला था।

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book