1. किस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को के वी कामत को पांच साल की अवधि के लिए कंपनी का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया - रिलायंस इंडस्ट्रीज
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने मशहूर बैंकर के. वी. कामत को अपने बोर्ड आफ डाइरेक्टर में शामिल किया है। उन्हें बतौर स्वतंत्र निदेशक शामिल किया गया है।
उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए हुई है।
के वी कामत आईआईएम, अहमदाबाद से पोस्टग्रेजुएट हैं। उन्होंने 1971 में आईसीआईसीआई के साथ अपना करियर शुरू किया था। बाद में वह आईसीआईसीआई बैंक के एमडी एंड सीईओ भी बने थे।
2. सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कितना प्रतिशत आरक्षण बरकरार रखा है - 10 प्रतिशत
सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाले 103वें संविधान संशोधन की वैधता को तीन मतों के बहुमत से बरकरार रखा
103वें संविधान संशोधन को संविधान के मूल ढांचे को भंग करने वाला नहीं कहा जा सकता। ईडब्ल्यूएस आरक्षण समानता संहिता या संविधान के मूलभूत तत्वों का उल्लंघन नहींऔर 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण सीमा का उल्लंघन बुनियादी ढांचे का उल्लंघन भी नहीं करता है, क्योंकि यहां आरक्षण की उच्चतम सीमा केवल 16 (4) और (5) के लिए है।
3. किस टीम ने पहली बार 'सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022' जीती है - मुंबई
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हरा दिया है। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा था और मुंबई की टीम ने सात विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है।
4. कहां प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों और विरासत पर लिखी गई दो पुस्तकों का विमोचन हुआ है - दुबई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों पर दो पुस्तकों का कल दुबई में विमोचन किया गया। ये पुस्तकें हैं- "मोदी@ 20: ड्रीम्स मीट डिलिवरी" और "हार्टफेल्ट: द लेगेसी ऑफ फेथ"। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ये पुस्तकें जारी की।
5. दुनिया की पहली 'वैदिक घड़ी' कहां लगाई जाएगी - उज्जैन
कालगणना का केंद्र माने जाने वाली धार्मिक नगरी उज्जैन में विश्व की पहली वैदिक घड़ी लगाई जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार इस प्रोजेक्ट पर करीब 1.58 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह घड़ी गुड़ी पड़वा के अवसर पर जंतर मंतर वेधशाला में लगाई जाएगी
6. '17वें प्रवासी भारतीय दिवस' सम्मेलन में किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे - गुयाना
गुयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। गुयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। यह सम्मेलन अगले वर्ष आठ से दस जनवरी तक मध्य प्रदेश के इंदौर में होगा।
7. राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन बने हैं - किशोर कुमार बासा
प्रो. किशोर बसा (Kishor K. Basa) को आगामी तीन वर्षों के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वर्तमान में बारीपदा में महाराजा श्रीराम चंद्र भांजा देव विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यरत हैं।
8. हाल ही में भारत ने कहां 'वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2022' में भाग लिया है - लंदन
भारत ने 'वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2022' लंदन में भाग लिया है पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लंदन में आयोजित होने वाले विश्व यात्रा बाजार 2022 में भाग लेगा केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय भारत में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 7 से 9 नवंबर 2022 तक लंदन, इंग्लैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
9. प्रमोद भगत ने BWF पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है - स्वर्ण पदक
प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) और मनीषा रामदास (Manisha Ramdas) ने रविवार को यहां बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में अपने वर्गों के फाइनल मुकाबले जीतकर भारत की झोली में दो स्वर्ण पदक डाले. भगत पहले कोर्ट पर उतरे, उन्होंने हमवतन नीतेश कुमार को पुरूष एकल एसएल3 वर्ग के 53 मिनट तक चले फाइनल में 21-19 21-19 से पराजित किया.
10. विश्व रेडियोग्राफी दिवस किस दिन मनाया जाता है - 8 नवंबर 2022
विश्व रेडियोग्राफी दिवस 8 नवंबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2012 से हुई थी। 8 नवंबर को 1895 के दिन एक्स-रे या एक्स-रेडिएशन की खोज हुई थी।
जर्मन वैज्ञानिक विल्हेम कोनराड रोन्टजेन ने इसकी शुरुआत की थी। एक्स-रे के तहत कई गंभीर बीमारियों का पता लग जाता है। 1901 विल्हेम कोनराड रोन्टजेन को इस आविष्कार के लिए फिजिक्स में पहला नोबेल पुरस्कार मिला था।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।