1. दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम किस शहर में लगाया गया - हैदराबाद
हैदराबाद स्थित स्टार्टअप, ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज के प्रौद्योगिकी समर्थन के साथ गोल्ड्सिका ने बेगमपेट में अपना पहला गोल्ड एटीएम लॉन्च किया है और इसे भारत का पहला गोल्ड एटीएम और दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम बताया है।
सोना खरीदने और बेचने का कारोबार करने वाली गोल्डसिक्का कंपनी द्वारा लगाया गया यह एटीएम सोने के सिक्के देता है।
गोल्ड एटीएम के जरिए लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सोने के सिक्के खरीद सकते हैं।
यह एटीएम गोल्डसिक्का के हेड ऑफिस अशोक रघुपति चेम्बर्स, प्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन बेगमपेट में लगाया गया है।
गोल्ड एटीएम की क्षमता पांच किलो सोना रखने की है।
इसमें 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने की मात्रा के लिए आठ विकल्प उपलब्ध हैं।
इसमें 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम के विकल्प उपलब्ध हैं।
गोल्डसिक्का प्राइवेट लिमिटेड (Goldsikka Pvt Ltd) ने तीन दिसंबर को हैदराबाद स्थित स्टार्टअप कंपनी मैसर्स ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (M/s OpenCube Technologies Pvt Ltd) के तकनीकी समर्थन के साथ अपना पहला गोल्ड एटीएम लॉन्च किया।
2. विश्व बैंक की रिपोर्ट “माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ’ के अनुसार, 100 बिलियन डॉलर प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बन गया है - भारत
विश्व बैंक की रिपोर्ट “माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ’ के अनुसार, भारत को 2022 में प्रेषण (रेमिटेंस ) के रूप में 2021 की तुलना में 12% की वृद्धि के साथ 100 बिलियन डॉलर प्राप्त होने की उम्मीद है।
2021 में भारत को प्रेषण में 89.4 बिलियन डॉलर प्राप्त हुए थे।
भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसे विदेशों में प्रवासी कामगारों से 100 अरब डॉलर का प्रेषण प्राप्त हुआ है।
3. हाल ही में किस राज्य में ‘वन डिस्ट्रिक, वन स्पोर्ट्स’ (ODOS) योजना शुरू की है -उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश (UP) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने ओडीओपी (ODOP) यानी ‘एक जिला, एक उत्पाद’ की तर्ज पर अब ‘वन डिस्ट्रिक, वन स्पोर्ट्स’ (ODOS) योजना शुरू की है।
अब यूपी के हर जिले का अपना अलग खेल होगा और उसकी अलग पहचान भी सुनिश्चित होगी।
योगी आदित्यनाथ सरकार को उम्मीद है कि ओडीओएस कार्यक्रम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को तैयार करने का एक मंच बनेगा।
अधिकारियों के अनुसार, यूपी के 75 जिलों में से प्रत्येक में एक खेल की पहचान की जाएगी।
इन सभी जिलों के खेलो इंडिया सेंटर में इन खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का काम कुशल प्रशिक्षकों की देखरेख में जारी है।
4. 7 दिसंबर को कौन-सा दिवस मनाया जाता है - राष्ट्रीय सशस्त्र बल
राष्ट्रीय सशस्त्र बल दिवस (National armed forces day) को भारत के राष्ट्रीय ध्वज दिवस (National flag day) के रूप में भी जाना जाता है।
यह दिन हर साल 7 दिसंबर को मनाया जाता है।
इस दिन को राष्ट्रीय सशस्त्र बल दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य सशस्त्र बलों की बेहतरी के लिए लोगों से धन एकत्र करना है।
राष्ट्रीय सशस्त्र बल दिवस के बारे में अधिक जानने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे दिए गए लेख को पढ़ने की सलाह दी जाती है।
5. भारत और किस देश की नौसेना के बीच संगम अभ्यास का आयोजन हुआ - अमेरिका
संगम अभ्यास का 7वां संस्करण, भारतीय नौसेना मार्को और यूएस नेवी सील के बीच एक संयुक्त नौसेना विशेष बल अभ्यास गोवा में 01 दिसंबर 22 से शुरू हो गया।
संगम अभ्यास पहली बार 1994 में आयोजित किया गया था और यह दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण सैन्य और कूटनीतिक पहल है, जो उनके बीच विश्वास और दोस्ती को दर्शाता है।
6. किस राज्य में 5 दिसंबर 2022 को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया - राजस्थान
1971 के युद्ध के दौरान लोंगेवाला युद्ध में भारत की जीत की 51वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए 5 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर सैन्य स्टेशन और लोंगेवाला युद्ध स्मारक में पराक्रम दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सगत सिंह स्टेडियम में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसमें एक बैंड डिस्प्ले, डेयरडेविल्स मोटरसाइकिल स्टंट, मिश्रित मार्शल आर्ट, मल्लखंब, शो जंपिंग, संगीत प्रदर्शन, पैराशूट फ्री फॉल आदि शामिल था।
7. हाल ही में किस देश ने न्यूक्लियर बमवर्षक बी-21 रेडर विमान लान्च किया -अमेरिका
अमेरिका ने आखिरकार न्यूक्लियर बमवर्षक बी-21 रेडर विमान को लान्च किया है।
करीब कई वर्षों से अमेरिका गोपनीय तरीके से इस विमान को विकसित करने में लगा था।
यह विमान राफेल से भी तेज बताया जा रहा है। राफेल पांचवें जेनरेशन का लड़ाकू विमान है, जबकि बी-21 रेडर छठे जेनरेशन का है।
कैलिफोर्निया के पाल्मडेल में सैन्य अड्डे पर लान्चिंग से पहले इसकी खासियतों के बारे में बताया गया।
काले रंग का यह न्यूक्लियर स्टील्थ बमवर्षक विमान बी-2 स्पिरिट का स्थान लेगा।
इसका निर्माण पेंटागन की न्यूक्लियर आधुनिकीकरण का हिस्सा है।
इसमें साइलो लांच बैलिस्टिक मिसाइल और सबमरीन वारहेड भी शामिल हैं।
8. किस शहर में “जे सी बोस: एक सत्याग्रही वैज्ञानिक” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है - नई दिल्ली
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने महान भारतीय वैज्ञानिक आचार्य जगदीश चंद्र बोस की 164वीं जयंती के अवसर पर 3 दिसंबर 2022 को इंटर-यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर, नई दिल्ली में “जे सी बोस: एक सत्याग्रही वैज्ञानिक के योगदान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन” का आयोजन किया।
सम्मेलन का उद्देश्य आचार्य जगदीश चंद्र बोस के योगदान को स्वीकार करना और लोकप्रिय बनाना था।
9. विश्व बैंक ने 2022-23 के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है - 6.9 प्रतिशत
विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है।
हालांकि, विश्व बैंक ने भरोसा जताया है कि सरकार चालू वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल कर लेगी। विश्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 7.1 प्रतिशत पर रहेगी।
10. हाल ही में तीसरा हाइब्रिड पावर प्लांट किस राज्य में शुरू किया गया - राजस्थान
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने राजस्थान के जैसलमेर में 450 मेगावाट की क्षमता वाले तीसरे हाइब्रिड पावर प्लांट को शुरू कर दिया है।
इसके बाद एजीईएल 1440 मेगावाट की परिचालन क्षमता के साथ दुनिया की सबसे बड़ी विंड- सोलर हाइब्रिड पावर उत्पादक कंपनी बन गई है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जैसलमेर में कंपनी द्वारा शुरू किया गया ये तीसरा विंड- सोलर हाइब्रिड पावर प्लांट है।
इसकी परिचालन क्षमता 450 मेगावाट है।
एसइसीआई के साथ 2.67 रुपये किलोवाट की दर से 25 सालों के लिए इस प्लांट के पास पावर परचेस एग्रीमेंट है।
इस प्रोजेक्ट में 420 मेगावाट के सोलर और 105 मेगावाट के विंड पावर प्लांट्स हैं।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।