1. कोलंबिया में आयोजित वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 में किसने सिल्वर मेडल जीता है - मीराबाई चानू
ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने 7 दिसंबर, 2022 को कोलंबिया में 2022 विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है।
विश्व चैंपियनशिप में मीराबाई का यह दूसरा पदक था, इससे पहले उन्होंने 2017 में 194 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था।
उन्होंने चीन की टोक्यो 2020 चैंपियन होउ झिहुआ को हराया है।
2. विश्व बैंक पर्यावरण प्रबंधन के लिए किस देश को 250 मिलियन अमरीकी डॉलर की वित्तीय मदद देगा - बांग्लादेश
विश्व बैंक ने पर्यावरण प्रबंधन को मजबूत करने और हरित परियोजनाओं में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने में बांग्लादेश की सहायता के लिए 250 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तपोषण को अधिकृत किया है।
बांग्लादेश पर्यावरण स्थिरता और परिवर्तन (बेस्ट) परियोजना, यदि सफलतापूर्वक कार्यान्वित की जाती है, तो ग्रेटर ढाका और उससे आगे के 21 मिलियन से अधिक लोगों को लाभान्वित करते हुए, महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने में देश की सहायता करेगी।
3. हाल ही में किस मेट्रो ने सफलतापूर्वक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है - नागपुर मेट्रो
नागपुर मेट्रो ने 3,140 मीटर लंबा डबल-डेकर वायाडक्ट (मेट्रो) का निर्माण करके सफलतापूर्वक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और इसे नागपुर में वर्धा रोड द्वारा हासिल किया गया था।
13 नवंबर 2020 को राजमार्ग यातायात के लिए, किसी भी मेट्रो रेल प्रणाली पर सबसे लंबा डबल डेकर वायाडक्ट बन गया है।”
इसके अलावा इस 3.14 किलोमीटर लंबे डबल डेकर वायाडक्ट को पहले ही एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा एशिया और भारत में सबसे लंबी संरचना के रूप में प्रमाणित किया जा चुका है।
4. किस भारतीय अभिनेत्री द्वारा फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा - दीपिका पादुकोण
मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण करेंगी।
फुटबॉल विश्व कप का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को कतर के लुसैल स्टेडियम में होगा।
इस बार कतर फीफी विश्व कप की मेजबानी कर रहा है।
दीपिका फीफा विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण करने कतर जाएंगी।
दीपिका पादुकोण अब फाइनल्स के दौरान फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी से पर्दा उठाने वाली पहली ग्लोबल एक्टर बन जाएगी और इस तरह से उनकी वैश्विक उपलब्धियों में एक और हाइलाइट होगी।
5. किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने समुद्री तरंगों से बिजली उत्पन्न करने वाली तकनीक विकसित की है - आईआईटी मद्रास
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के शोधकर्ताओं ने एक ‘ओशन वेव एनर्जी कन्वर्टर’ विकसित किया है जो समुद्री तरंगों से बिजली उत्पन्न कर सकता है।
इस उपकरण का परीक्षण नवंबर 2022 के दूसरे सप्ताह के दौरान सफलतापूर्वक पूरा किया गया था।
इस उपकरण को तमिलनाडु के तूतीकोरिन के तट से लगभग 6 किलोमीटर दूर 20 मीटर की गहराई वाले स्थान पर तैनात किया गया था।
यह उपकरण अगले तीन वर्षों में समुद्र की लहरों से एक मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य रखता है।
6. हाल ही में TIME मैगजीन ने किस देश के राष्ट्रपति को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना है - यूक्रेन
टाइम मैगजीन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ-साथ “द स्प्रिट ऑफ यूक्रेन” को साल 2022 का पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया है।
टाइम मैगजीन ने हाल ही में ये एलान किया। ये अवॉर्ड उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसने पिछले 12 महीनों में वैश्विक घटनाओं पर सबसे अधिक प्रभाव डाला हो।
इस पुरस्कार के लिए अन्य फाइनलिस्ट में ईरान के प्रदर्शनकारी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और यूएस सुप्रीम कोर्ट शामिल रहे।
7. किसे ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर 2022 चुना गया है - गोब्लिन मोड
वर्ष 2022 के 'ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर' के रूप में स्लैंग टर्म 'गॉब्लिन मोड' (goblin mode) को चुना गया है।
‘गोब्लिन मोड’ की शब्दकोश की परिभाषा के अनुसार ‘‘एक प्रकार का व्यवहार जिसमें बिना किसी अफसोस के आत्म-अनुग्रहशील, आलसी, मैला, या लालची रहा जाता है और आमतौर पर एक तरह से सामाजिक मानदंडों या अपेक्षाओं को अस्वीकार किया जाता है।’’
8. किस देश ने मध्य एशियाई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के सम्मेलन की मेजबानी की है -भारत
भारत पहली बार सुरक्षा अधिकारियों के एक सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
इस सम्मेलन में कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए हैं।
इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने की है।
इस मौके पर NSA अजीत डोभाल ने अफगानिस्तान में उभरती सुरक्षा स्थिति और उस देश से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के खतरे से निपटने के तरीकों पर चर्चा की।
9. BBC की 100 प्रतिभाशाली महिलाओं की लिस्ट में कितनी भारतीय महिलाओं को शामिल किया गया है - 4
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टस्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) ने दुनिया भर की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी की है।
इसमें भारत की चार महिलाएं शामिल हुई हैं।
इनमें अभिनेत्री और फिल्म निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas), एविएशन इंजीनियर सिरिशा बांदला (Sirisha Bandla), बुकर अवार्ड विनर लेखिका गीतांजलि श्री (Geetanjali Shree) और सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहा जावाले (Sneha Jawale) शामिल हैं।
10. दिग्गज 'सुकांत कदम' ने पेरू पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में कौन सा पदक जीता है - स्वर्ण पदक
सुकांत कदम ने हाल ही में संपन्न पेरू पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में सिंगापुर के ची हियोंग आंग को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
भारत ने कुल 14 पदक (6 स्वर्ण, 1 रजत और 7 कांस्य) जीते।
उन्होंने ची हियोंग आंग को सीधे सेटों में 21-14 और 21-15 के स्कोर से हराया।
यह मैच 32 मिनट तक चला। शीर्ष शटलर ने एक पैर भी गलत नहीं लगाया और उसका फाइनल शानदार रहा।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।