img

09 January 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

1. कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कौन है जिनका हाल ही में निधन हो गया है - रहमान राही 

  • प्रसिद्ध कवि और कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता प्रोफेसर रहमान राही का निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे।
  • उन्होंने कई कविता संग्रह लिखे और कुछ प्रसिद्ध कवियों की रचनाओं का कश्मीरी भाषा में अनुवाद किया उनका जन्म 6 मई, 1925 को हुआ था।
  • उन्हें उनके संग्रह 'सियाह रूद जेरेन मंज़' (इन ब्लैक ड्रिज़ल) के लिए 2007 में देश का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • उन्हें 2000 में पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

2. भारत की कौन सी खिलाड़ी ने हाल ही में प्रतिष्ठित अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश का टाइटल जीता है - अनाहत सिंह 

  • भारत की स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह (Anahat Singh) ने प्रतिष्ठित अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश का टाइटल जीत लिया है। 
  • अनाहत सिंह ने फाइनल मैच में मिस्र की सोहेला हजेम को 3-1 से हराकर यह टाइटल अपने नाम किया है। 
  • ब्रिटिश जूनियर ओपन में यह उनका तीसरा फाइनल था। 
  • इस ख़िताब के साथ वह ब्रिटिश ओपन स्क्वैश में दो खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गयी है। 
  • इससे पहले जोशना चिनप्पा (Joshna Chinappa) यह उपलब्धि हासिल कर चुकी है।

3. भारत का कौन सा राज्य देश का पहला फुल डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है - केरल 

  • केरल राज्य भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है। 
  • राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) के अनुसार, राज्य में अब 3.76 करोड़ बैंक खातों में कम से कम एक प्रोडक्ट डिजिटल रूप में उपलब्ध है। 
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि लोकल सेल्फ-गवर्नमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के विकास के साथ-साथ बैंकिंग क्षेत्र में तकनीकी विकास के माध्यम से हासिल किया जा सका। 
  • केरल भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने 'इंटरनेट के अधिकार' (the right to Internet) को अपने नागरिकों के फंडामेंटल राइट्स के रूप में घोषित किया है।

4. RBI कुल कितने करोड़ रूपये के 'सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड' जारी करने की घोषणा की है - 16,000 करोड़ 

  • वित्त मंत्रालय ने हाल में घोषणा की है कि RBI के परामर्श से 16,000 करोड़ रूपये के सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड (SGrBs) की नीलामी की जाएगी।
  • जिसकी नीलामी दो किश्तों (प्रत्येक 8000 करोड़) में की जाएगी।
  • साथ ही RBI ने घोषणा की है कि इन ग्रीन बांड में से पहले किश्त की नीलामी 25 जनवरी को और दूसरी 09 फरवरी को की जाएगी।
  • सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी डेट इंस्ट्रूमेंट (debt instrument) है जो निवेशकों से पैसा उधार लेने के लिए जारी किया जाता है।
  • इनसे जुटाएं गए फंड का उपयोग पब्लिक सेक्टर के एनवायरनमेंट फ्रेंडली और ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने के लिए किया जाता है।

5. G20 की पहली 'ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर फाइनेंसियल इन्क्लूजन' बैठक किस शहर में शुरू हुई - कोलकाता

  • G20 का 'वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी' शिखर सम्मेलन (Global Partnership for Financial Inclusion' summit) 9 जनवरी, 2023 को कोलकाता में शुरू हुई।
  • इस सम्मेलन में दुनिया भर के आगंतुकों और महत्वपूर्ण व्यक्ति शामिल हो रहे है।
  • इस सम्मेलन की शुरुआत वित्तीय सफलता और उत्पादकता वृद्धि को बढ़ावा देने और आखिरी व्यक्ति तक डिजिटल लेनदेन की पहुंच में सुधार पर केंद्रित चर्चा के साथ हुई।

6.  प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला (PMNAM) कितने जिलों में आयोजित किया जा रहा है - 242

  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला (National Apprenticeship Mela), या PMNAM, 9 जनवरी, 2023 को, पूरे देश के 242 जिलों में आयोजित किया गया।
  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अनुसार, विभिन्न स्थानीय उद्यमों, फर्मों और संगठनों को मेले में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
  • जिसके माध्यम से भारत के युवाओं को प्रशिक्षुता के अवसर प्रदान किये जायेंगे।

7.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया - इंदौर

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस 2023 सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया। 
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया। 
  • हर साल प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाया जाता है।

8. हाल ही में सानिया मिर्जा ने किस खेल से संन्यास लेने की घोषणा की -टेनिस

  • भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास की घोषणा कर दी है। 
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचीं सानिया ने कहा है कि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद वह टेनिस को अलविदा कह देंगी। 
  • यानी अगले कुछ महीनों में वह आखिरी बार कोर्ट पर दिखेंगी।
  • सानिया मिर्जा ने कहा है कि वह अगले महीने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद 36 साल की उम्र में अपने करियर को अलविदा कह देंगी।  
  • यूएस ओपन में चोट की वजह से नहीं खेलने के बाद सानिया ने इसकी घोषणा की थी। इस महीने कजाकिस्तान की एना डेनिलिना के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स में खेलेंगी, जो किसी भी ग्रैंड स्लैम में उनकी आखिरी उपस्थिति होगी। 
  • कोहनी की चोट के कारण पिछले साल यूएस ओपन में वह नहीं खेल पाई थीं।

9. किसे दूसरी बार ऑल इंडिया सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बनाया गया -  चेतन शर्मा

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीआई) ने नई चयन समिति का एलान कर दिया है। 
  • चेतन शर्मा को एक बार फिर से इस पद कि लिए चुना गया है। उनके अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत के नाम पर मुहर लगी। 
  • बीसीसीआई को चयनकर्ता पद के लिए 600 से ज्यादा लोगों के आवेदन मिले थे। 
  • चयन समिति का चयन क्रिकेट सलाहकार समिति ने किया है। 
  • बीसीसीआई ने बताया कि चेतन शर्मा एक बार फिर से चयन समिति के अध्यक्ष होंगे।

10. किसे अमेरिका की पहली महिला सिख जज बनाया गया हैं - मनप्रीत मोनिका

  • भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने हैरिस काउंटी में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है।
  • इसी के साथ वह न्यायाधीश बनने वाली अमेरिका में पहली सिख महिला बन गईं हैं.
  • मनप्रीत मोनिका सिंह का जन्म और पालन-पोषण अमेरिका के टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन में हुआ था।

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book