img

10 September 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

1. हाल ही में पीयूष गोयल ने किस देश में SETU कार्यक्रम शुरु किया - अमेरिका

  • केंद्रीय मंत्री गोयल ने सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका में SETU कार्यक्रम शुरु किया।

  • SETU = Supporting Enterpreneurs to Transform and Skill 

  • उद्देश्य : भारत में स्टार्ट-अप को US आधारित निवेशकों और स्टार्ट-अप पारितंत्र के दिग्गजों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में संरक्षण और सहायता के साथ जोड़ना।

2. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने "शिक्षक पर्व" का उद्धाटन किया - अन्नापूर्णा देवी

  • शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षक पर्व की शुरुआत की, जिसका उद्धाटन केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राजकुमार रंजन सिंह ने शिक्षक पर्व का किया। 

  • शिक्षक पर्व की शरुआत शिक्षा मंत्रालय, CBSE, AICTE और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आयोजित एक उद्धाटन सम्मेलन के साथ हुई।

3. हाल ही में PM नरेंद्री मोदी ने कहां पर नेताजी सुभाष चन्द्र की 28 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया -  दिल्ली

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फुट ऊंची प्रतिमा को राष्ट्र को समार्पित किया।

  • पीएम मोदी ने इस साल 23 जनवरी को इंडिया गेट पर नेताजी बोस के होलोग्राम स्टेच्यू का अनावरण किया था।

  • उसकी जगह 28 फीट ऊची Zet Black Granite स्थाई प्रतिमा लगाई जाएगी।

4. हाल ही में भारत और किस देश के बीच कुशियारा नदी के लिए जल साझाकरण समझौता हुआ - बांग्लादेश

  • भारत, बांगालादेश ने 25 वर्षों में पहला जल साझाकरण समझौता किया।

  • भारत और बांग्लादेश ने 6 सितंबर 2022 को कुशियारा नदी के लिए अंतरिम जल साझाकरण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

  • 1996 में गंगा जल संधि पर हस्ताक्षर के बाद यह पहला ऐसा समझौता है।

  • बांग्लादेश में कुल 230 नदियाँ है, जिनमें से 54 भारत से होकर बहती है।

5. कौन सा राज्य "इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना" शुरु करेगा -  राजस्थान

  • राजस्थान सरकार ने इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरु की।

  • राजस्थान सरकार शहरी क्षेत्रों में जरुरतमंद परिवारों को 100 दिनों का रोजगार प्रदान करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरु करने के लिए पूरी तरह तैयर है।

  • 18 से 60 आयु के लोग इस योजना में हिस्सा ले सकते है।

  • योजना के तहत स्वच्छता, साफ-सफाई और अन्यकार्य भी किए जाएंगे।

6. हाल ही में नितिन गडकरी ने कहां पर "मंथन सम्मेलन" का उद्धाटन किया - बेंगलुरु

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेंगलुरु में 'मंथन' नामक तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्धाटन किया।

  • कब - 8 सितंबर 2022 को

  • आयोजक - सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

  • उद्देश्य - सड़कों परिवहन और रसद क्षेत्र संबंधित कई मुद्दों और अवसरों पर चर्चा करना।

7. हाल ही में "अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस" कब मनाया गया -  8 सिंतबर

  • अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है।

  • यह लोगों को व्यक्तियों और समाजों के संदर्भ में साक्षरता के अर्थ और महत्व से अवगत कराने के लिए मनाया जाता है।

  • साक्षरता से तात्पर्य किसी व्यक्ति की पढ़ने या लिखने की क्षमता से है।

  • UNESCO ने इस दिवस की स्थापना 1966 में की थी और इसे पहली बार 8 सितंबर 1967 को मनाया गया था।

8. हाल ही में भारतीय मूल की कौन सी महिला UK कैबिनेट में गृह सचिव के रूप में शामिल हुई - सुएला ब्रेवरमैन

  • भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमैन यूनाइटेड किंगडम (UK) की नई गृह सचिव बनीं।

  • ब्रिटेन की नई प्रधान मंत्री लिज ट्रस ने उन्हें नए गृह सचिव के रूप नियुक्त किया।

  • उन्होंने भारतीय मूल की अपनी सहयोगी प्रीति पटेल की जगह ली।

9. हाल ही में किस राज्य को 'संस्कृति के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा - पश्चिम बंगाल

  • पश्चिम बंगाल को 'संस्कृति के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यात्रा लेखकों के लिए वैश्विक संगठन ने राज्य को 'संस्कृति के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य' घोषित किया है।

  • संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन से संबद्ध प्रशांत क्षेत्र यात्रा लेखक संघ, पश्चिम बंगाल को संस्कृति के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य का अंतरराष्ट्रीय यात्रा पुरस्कार 2023 प्रदान करेगा।

10. हाल ही में मास्टरकार्ड ने BCCI के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में किसकी जगह ली - Paytm

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book