img

11 January 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

1. फिल्म RRR के सॉन्ग 'नाटू नाटू' को गोल्डन ग्लोब बेस्ट सॉन्ग अवार्ड मिला, इस गाने को किसने कंपोज़ किया है - एमएम कीरावनी 

  • 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर कैटेगरी में 'RRR' के सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीता।
  • गोल्डन ग्लोब अवार्ड में 'RRR' दो कैटेगरी, बेस्ट ओरिजोनल सॉन्ग और बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म में नॉमिनेट हुई थी।
  • RRR का यह हिट सॉन्ग एमएम कीरावनी (MM Keeravani) द्वारा कंपोज़ किया गया है।

2. दिसंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता - हैरी ब्रूक 

  • इंग्लैंड के उभरते स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को दिसंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से नवाजा गया है। 
  • दिसंबर 2022 के मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के दो अन्य दावेदारों में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड थे। 
  • 23 वर्षीय ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 468 रन बनाये थे।

3. CPCB की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा था -  दिल्ली 

  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जारी ताजे आकड़े के अनुसार 2022 में भारत का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली था। 
  • एनसीएपी ट्रैकर द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में PM 2.5 लेवल का प्रदूषण था जो सामान्य और सुरक्षित लेवल से दोगुने स्तर पर था। 
  • दिल्ली के अतिरिक्त इस रिपोर्ट में दूसरे स्थान पर फरीदाबाद (हरियाणा) शहर और तीसरे स्थान पर गाज़ियाबाद है।
  • इस लिस्ट में बिहार का पटना शहर चौथे और बिहार का ही मुज़फ्फरपुर जिला पांचवे स्थान पर है।   

4.. 83वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन किस शहर में शुरू हुआ - जयपुर

  • उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जयपुर में 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला राज्य सभा के उपसभापति सहित विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी उपस्थित थे। 
  • इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य लोगों के लाभ के लिए संसद और विधानमंडल में निर्वाचित प्रतिनिधियों के योगदान को बढ़ाना है।

5.  दिसम्बर 2022 का आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने वाली एशले गार्डनर किस देश की खिलाड़ी है - ऑस्ट्रेलिया

  • ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दिसम्बर 2022 का आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता है। 
  • पिछले महीने भारत के खिलाफ श्रृंखला में अपने शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन के बाद गार्डनर ने यह अवार्ड जीता। 
  • उन्होंने इंग्लैंड के चार्ली डीन (Charlie Dean) और न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स (Suzie Bates) को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता।
  • नवम्बर 2022 का ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने जीता था।

6. किस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को श्रीलंका के तीन बैंकों के विशेष रुपया वोस्ट्रो खाते रखने के लिए आरबीआई से मंजूरी मिली - इंडियन बैंक

  • इंडियन बैंक ने श्रीलंका के तीन बैंकों के विशेष रुपया वोस्ट्रो खातों को बनाए रखने के लिए लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की विनियामक स्वीकृति प्राप्त कर ली है।
  • श्रीलंका इस समय एक बड़े गंभीर विदेशी मुद्रा संकट से गुजर रहा है। 
  • श्रीलंका में इंडियन बैंक का एक लम्बा इतिहास रहा है। 
  • इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है।     

7. भारत के किस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी इतिहास का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है - पृथ्वी शॉ 

  • भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रणजी ट्रॉफी स्कोर बनाया है। 
  • सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ मुंबई के ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। 
  • उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 379 रन बनाये। 
  • रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के भाऊसाहेब निंबालकर के नाम है।

8. किस भारतीय फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए चुना गया है-  द कश्मीर फाइल्स

  • फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। 
  • यह फिल्म ऑस्कर पाने के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। 
  • लेकिन इसकी टक्कर ऑस्कर शॉर्टलिस्ट की अन्य फिल्मों से होगी।
  • वहीं अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार सभी को बेस्ट एक्टर कैटिगरी में चुना गया है। 
  • 10 जनवरी को अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्टिस एंड साइंसेज ने उन फिल्मों की लिस्ट जारी की, जिन्होंने ऑस्कर्स 2023 यानी 95वें अकेडमी अवॉर्ड के लिए क्वालिफाई किया है। 
  • इस बार ऑस्कर्स के लिए दुनियाभर की 301 फीचर फिल्मों को चुना गया है, जिनमें कुछ फिल्में इंडिया की भी हैं। 
  • इनमें ‘द कश्मीर फाइल्स’ का नाम भी शामिल है।  

9. हाल ही में किसे जयपुर फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है - अपर्णा सेन

  • पांच दिवसीय जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (जेआईएफएफ) शुरू हो गया जिसमें फिल्म अभिनेत्री, निर्देशक और पटकथा लेखिका अपर्णा सेन को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ दिया गया। 
  • उद्घाटन समारोह के दौरान ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज, फिल्म पटकथा लेखक कमलेश पांडे, पटकथा लेखक-फिल्म निर्माता हैदर हाले और अन्य उपस्थित थे। 
  • इस समारोह में 63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

10. सुखोई लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की पहली महिला पायलट कौन बनी  है - अवनी चतुर्वेदी

  • भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की महिला फाइटर पायलट पहली बार देश के बाहर होने वाले हवाई युद्धाभ्यास के लिए भारतीय दल का हिस्सा होंगी। 
  • स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी (Sqn Leader Avni Chaturvedi) जो एक महिला फाइटर पायलट हैं और Su-30MKI उड़ाती हैं, वह विदेश में एक अंतर्राष्ट्रीय वॉरगेम में शामिल होंगी। 
  • युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना की महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी भी शामिल होंगी और इतिहास रचेंगी। 
  • विदेशी धरती पर होने वाले किसी भी हवाई युद्धाभ्यास में भाग लेने वाली अवनी चुतुर्वेदी देशी की पहली महिला पायलट होंगी।
  • स्क्वॉड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी सुखोई-30 की पायलट हैं और जोधपुर से जाने वाले दल में शामिल हैं।

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book