img

11 May 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

1. ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करने के लिए  “बैंक क्लिनिक” का शुभारंभ किस संस्था द्वारा किया गया - AIBEA

  • अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने शिकायत निवारण के साथ खुदरा बैंक ग्राहकों की सहायता के लिए एक ऑनलाइन “बैंक क्लिनिक” स्थापित करने की योजना की घोषणा की है। 
  • एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि एक बार जब कोई ग्राहक बैंक क्लिनिक में शिकायत दर्ज कराता है, तो एआईबीईए की टीम इस मुद्दे को हल करने के लिए बैंक के साथ काम करेगी।
  • एक क्लिनिक का प्राथमिक उद्देश्य ग्राहकों को उनकी शिकायतों के साथ सहायता करना और उन क्षेत्रों पर बैंकों को प्रतिक्रिया प्रदान करना है जहां सेवा की कमी है। 
  • इससे बैंकों को अपनी सेवाओं और ग्राहकों की संतुष्टि में सुधार करने में मदद मिलेगी।  

2. छठा हिंद महासागर सम्मेलन कहां आयोजित किया जायेगा - ढाका

  • छठा हिंद महासागर सम्मेलन (Indian Ocean Conference) बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 12 और 13 मई को आयोजित किया जायेगा। 
  • इस बैठक में लगभग 25 देशों के उच्च-स्तरीय सरकारी प्रतिनिधिमंडलों और थिंक टैंकों के भाग लेने की उम्मीद है। 
  • भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ढाका में उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे।
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। 

3. भारत की सबसे बड़ी एनबीएफसी, पीएफसी की सीएमडी बनने वाली बनीं पहली महिला कौन है - परमिंदर चोपड़ा

  • परमिंदर चोपड़ा को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने नेटवर्थ के आधार पर भारत की सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का अगला अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बनने की सिफारिश की है। 
  • अगर उन्हें नियुक्त किया जाता है तो वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होंगी।
  • परमिंदर चोपड़ा 2005 से पीएफसी के साथ काम कर रहीं हैं और 2020 से निदेशक (वित्त) और सीएफओ के रूप में सेवा कर रहीं हैं।
  • वह निदेशक मंडल की सदस्य भी हैं।

4. SSFवर्ल्ड कप 2023 में भारत की किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है - रिदम सांगवान

  • भारत की निशानेबाज रिदम सांगवान ने ISSF वर्ल्ड कप 2023 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता है।
  • ISSF वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अजरबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित की जा रही है। 
  • रिदम ने फाइनल में 219.1 का स्कोर करके कांस्य पदक जीता. रिदम सांगवान का यह पहला वर्ल्ड कप मेडल है। 

5. हाल ही में किस राज्य ने अपना संस्थागत रैंकिंग ढांचा शुरु किया है - केरल

  • केरल सरकार ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) से प्रेरणा लेते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए अपनी खुद की रैंकिंग प्रणाली शुरू की है।
  • इस पहल ने केरल को अपने उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए विशेष रूप से एक रैंकिंग ढांचा स्थापित करने वाला भारत का पहला राज्य बना दिया है।
  • आधुनिक और अभिनव पाठ्यक्रमों की तलाश कर रहे छात्र रैंकिंग प्रणाली के कारण कॉलेज और कार्यक्रम का चयन करते समय एक सूचित निर्णय लेने में सक्षम होंगे।

6. नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - राजीव धर 

  • नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में राजीव धर को नियुक्त किया गया है।
  • धर, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 2017 से कार्यकारी निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे। 
  • सरकार ने दिसंबर 2016 में 40,000 करोड़ रुपये के एनआईआईएफ की स्थापना की थी। 
  • एनआईआईएफ स्थापना वर्ष → 2015

7. हाल ही में किस अभिनेता ने फ़ूड डिलीवरी ऐप ‘वायु’ लॉन्च किया है - सुनील शेट्टी

  • अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने फूड डिलीवरी की दुनिया में कदम रखते हुए एक नया फूड डिलीवरी ऐप 'वायु (Waayu)' लॉन्च किया है।
  • ऐप को लेकर दावा किया जा रहा है कि फूड डिलीवरी मार्केट में पहले से सेट ऐप्स के मुकाबले 15 से 20 फीसदी सस्ता ऑफर देने के लिए तैयार है
  • ऐप में वर्तमान में 1,000 से अधिक रेस्तरां लिस्टिंग हैं, जो अगले तीन महीनों में मुंबई और पुणे Mumbai and Pune में बढ़कर 10,000 तक पहुंचने का अनुमान है। 
  • वर्तमान में यह सेवा मुंबई में उपलब्ध है, और पूरे भारत के अन्य मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों में विस्तार करना चाहती है। 

8. भारत के निर्यात आयात बैंक ने वित्त वर्ष 24 में कितने अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई -  4

  • भारत के निर्यात आयात बैंक (इंडिया एग्जिम बैंक) ने वित्त वर्ष 24 में 4 अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई है। 
  • इसका इस्तेमाल कारोबार के लिए धन मुहैया कराने और सावधि ऋण देने हेतु किया जाएगा। 
  •  यह वित्त वर्ष 23 में जुटाए गए 3.47 अरब डॉलर से ज्यादा है। बैंक का निवेशकों का व्यापक आधार है और उसकी नजर विभिन्न मुद्राओं पर है।
  • एक्ज़िम बैंक के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हर्षा बंगारी हैं, जिन्हें मई 2022 में नियुक्त किया गया था।

9. Twitter की नये CEO के रूप मे किसे नियुक्त किया गया - लिंडा याकारिनो

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान कर दिया कि लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ट्विटर की नई सीईओ हैं। 
  • मस्क ने बताया कि लिंडा लिंडा (Linda Yaccarino) प्लेटफार्म के बिजनस ऑपरेशंस पर फोकस करेंगी। 
  • वहीं मस्क प्रोडक्ट डिजाइन और न्यू टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कामकाज संभालेंगे। 

10. पीएम मोदी ने ₹4,400 करोड़ के विकास परियोजनाओं उद्घाटन व शिलान्यास किस राज्य में किया - गुजरात

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है।
  • जिसमें नगर विकास विभाग, जल आपूर्ति विभाग, सड़क और परिवहन विभाग और खान व खनिज विभाग की परियोजनाएं है। 
  • वह कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 19,000 लाभार्थियों को मकानों की चाबियां देकर उन्हें गृह प्रवेश कराया।
  • उन्होंने कहा, “हमारे लिए देश का विकास कमिटमेंट है। लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए हमारी सरकार न जाति देखती है और न ही धर्म देखती है।”

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book