1. हाल ही में किसने ISSF म्यूनिख शूटिंग विश्वकप में स्वर्ण पदक जीता है - सरबजोत सिंह
भारतीय शूटर सरबजोत सिंह ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF)म्यूनिख शूटिंग विश्वकप में स्वर्ण पदक जीता है।
सरबजोत सिंह ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया, उनके अद्भुत प्रदर्शन ने उनके प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए उन्हें फाइनल में 242.7 स्कोर बनाने में सफल बनाया।
पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के शुएहांग बू ने रजत पदक जीता, जबकि जर्मनी के रॉबिन वाल्टर ने कांस्य पदक जीता।
2. हाल ही में भारत, यूरोपीय संघ, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और किस देश ने बायोफार्मास्युटिकल गठबंधन शुरु किया है - जापान
भारत, यूरोपीय संघ, दक्षिण कोरिया, अमेरिका जापान ने बायोफार्मास्युटिकल गठबंधन शुरु किया है।
इन देशों ने मिलकर जैव-औषधि क्षेत्र में एक मजबूत आपूर्ति शृंखला के निर्माण के लिए साझा प्रयास करने के इरादे से एक गठबंधन बनाया है।
बायो इंटरनेशनल कन्वेंशन 2024 के दौरान सैन डिएगो में आयोजित बायोफार्मास्युटिकल एलायंस की उद्घाटन बैठक में भाग लेने वाले देशों के सरकारी अधिकारियों और जैव और दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
3. हाल ही में भारत का पहला बायोस्फीयर रिजर्व टाइगर रिजर्व के भीतर कहाँ बनाया गया है - उत्तराखंड
उत्तराखंड के राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर एक बाघ रिजर्व में भारत का पहला बायोस्फीयर बनाया गया है।
इसका उद्देश्य दुर्लभ और लुप्तप्राय देशी वृक्ष प्रजातियों की पहचान करना और उन्हें पुनर्जीवित करना है, साथ ही क्षेत्र को शिकारियों और खनन से बचाना है।
राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर स्थित यह बायोस्फीयर शिवालिक की तलहटी में स्थित चट्टानी सफेद राघाटी नदी के किनारे स्थित है।
4. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने अरुण-3 जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया है - नेपाल
नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने अरुण-3 जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया है।
संखुवासभा जिले में 900 मेगावाट अरुण-3 जलविद्युत परियोजना की 11.8 किलोमीटर लंबी हेड रेस टनल है।
इस परियोजना के अंतर्गत 70 मीटर ऊँचा गुरुत्व बांध और भूमिगत पावर हाउस के साथ 11.74 किलोमीटर की हेड रेस सुरंग नदी के बाएँ किनारे पर बनाई जाएगी तथा 4 इकाइयों में से प्रत्येक इकाइ 225 मेगावाट विद्युत उत्पादन करेंगी।
नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने नेपाल के के लिए उत्खनन के पूरा होने के उपलक्ष्य में अंतिम विस्फोट कर सुरंग का उद्घाटन किया।
5. हाल ही में किस दिग्गज स्पेनिश खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन 2024 (पुरुष एकल) का खिताब जीता है - कोर्लोस अल्कराज
कार्लोस अलकराज ने फ्रेंच ओपन 2024 (पुरुष एकल) का खिताब जीता है।
विश्व के नंबर तीन टेनि खिलाड़ी कार्लोस अलकराज ने रविवार को यहां फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम और पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है