1. रोबोटिक फ्रेमवर्क लॉन्च करने वाला पहला राज्य कौन बना है - उत्तर प्रदेश
तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने एक स्थायी रोबोटिक्स पारिस्थितिकी तंत्र Robotics Ecosystem बनाने के दृष्टिकोण के साथ एक राज्य रोबोटिक्स ढांचा शुरू State Robotics Framework Launched किया है।
चना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के टी रामा राव ने रोबोटिक्स ढांचे का शुभारंभ किया
इसका उद्देश्य तेलंगाना को रोबोटिक्स के क्षेत्र में एक नेता के रूप में स्थापित करने के लिए नवाचार, उद्यमिता और अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना है।
2. भारत के किस हवाई अड्डे पर देश का पहला रीडिंग लाउंज ओपन किया गया है - लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वाराणसी
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय (एलबीएसआई) हवाई अड्डा, वाराणसी भारत का पहला ऐसा हवाई अड्डा बन गया है, जहां रीडिंग लाउंज लगा है।
यहां पर वाराणसी से जुड़ी पुस्तकों को रखा गया है, इसके साथ ही लाउंज में एक लाइब्रेरी भी बनायीं गयी है.
यहां पर प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत प्रकाशित युवा लेखकों की पुस्तकों के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में साहित्य और पुस्तकों का संग्रह है
3. हाल ही में किसने सेमी-क्रायोजेनिक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है - ISRO
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने सेमी क्रायोजेनिक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, यह भविष्य में लॉन्च व्हीकल को सशक्त करेगा।
यह प्रयोग 2 हजार किलो न्यूटन की क्षमता वाला इंजन विकसित करने की प्रक्रिया के तहत किया गया। इसरो ने कहा कि इससे भविष्य में और प्रयोग करने में मदद मिलेगी।
4. गुच्ची (Gucci) फैशन ब्रांड ने किसे ग्लोबल एम्बेसडर के रूप में नामित किया है - आलिया भट्ट
इटली के लग्जरी फैशन ब्रांड गुच्ची ने आलिया भट्ट को भारत से अपना पहला ग्लोबल एंबेसडर नियुक्त किया है।
आलिया भट्ट ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
गुच्ची एक इटली का एक हाई-एंड लक्ज़री फैशन हाउस है जो फ्लोरेंस, इटली में स्थित है।
यह नियुक्ति ब्रांड और भारतीय फैशन उद्योग दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है
5. भारतीय नौसेना और रॉयल थाई नौसेना ने कहां पर 35वें कॉर्पेट एक्सरसाइज का आयोजन किया - अंडमान सागर
भारतीय नौसेना और रॉयल थाई नौसेना ने अंडमान सागर में 35वें कॉर्पेट एक्सरसाइज का आयोजन किया।
भारतीय नौसेना जहाज (आईएनएस) केसरी, एक स्वदेशी निर्मित एलएसटी (एल) और चाओ फ्राया क्लास फ्रिगेट महामहिम जहाज (एचटीएमएस) साइबुरी के साथ-साथ दोनों नौसेनाओं के समुद्री गश्ती विमानों ने अभ्यास में भाग लिया।
35वां इंडो-थाई कॉर्पेट इंटर-ऑपरेबिलिटी को मजबूत करने और भारत और थाईलैंड के बीच सम्बन्ध को मजबूत बंधन को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है।
6. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ अभियान का शुभारंभ किया है - स्मृति ईरानी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, स्मृति ईरानी ने मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम "पोषण भी, पढाई भी" लॉन्च किया।
इस अभियान के तहत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण के साथ-साथ बेहतर शिक्षा देने के लिए देश भर की आंगनबाड़ियों में काम किया जाएगा।
"पोषण भी, पढ़ाई भी" ECCE नीति द्वारा प्रस्तुत किये गए परिवर्तनों के माध्यम से प्रत्येक बच्चे को प्रतिदिन कम-से-कम दो घंटे उच्च-गुणवत्ता वाली प्री-स्कूल शिक्षा प्रदान की जाएगी।
मंत्रालय ने ECCE को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं (Anganwadi Workers- AWW) के प्रशिक्षण के लिये 600 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं।
7. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने - युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाद युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाद बन गए हैं।
उन्होनें इंडियन प्रीमियर लीग के 143 मैचों में कुल 184 विकेचट लिए हैं।
इस तरह युजवेंद्र चहल ने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
ड्वेन ब्रावो 161 मैचों में 183 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है।
8. वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव 2023 कहाँ आयोजित किया जाएगा - तिरुवनंतपुरम
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक से पांच दिसंबर के बीच वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव (जीएएफ 2023) के पांचवे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन का विषय ‘हेल्थकेयर में उभरती चुनौतियां और एक पुनरुत्थान आयुर्वेद’ है।
यह कार्यक्रम स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में आयुर्वेद की क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए दुनिया भर के आयुर्वेद चिकित्सकों और हितधारकों को एक साथ लाएगा।
9. गगन उपग्रह प्रणाली पर नेविगेशन वाला पहला एयरफील्ड कौन-सा बना है - आईएनएस हंस
आईएनएस हंस स्वदेशी उपग्रह प्रणाली गगन पर आधारित आवश्यक नेविगेशन प्रदर्शन (आरएनपी) दृष्टिकोण के साथ संवर्धित होने वाला दक्षिण-एशिया प्रशांत क्षेत्र का पहला संयुक्त उपयोग वाला अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बन गया है।
यह सैटेलाइट आधारित नेविगेशन प्रणाली है, जिससे विमान संचालन में सहायता मिलेगी।
10. दिल्ली के प्रवासी राजस्थानी लोगों को राज्य की योजनाओं का लाभ देने हेतु ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना’ और ‘ई-मित्र’ योजना का शुभारंभ कहाँ किया गया है - बीकानेर हाउस, दिल्ली
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में निवास कर रहे प्रवासी राजस्थानी लोगों को बीकानेर हाउस, दिल्ली में निशुल्क दवा योजना और ई-मित्र योजना का शुभारंभ किया गया।
केंद्रों का शुभारंभ करते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत 300 दवाइयां निशुल्क रूप से लोगों को मिलेंगी।
बीकानेर हाउस में खोले गए ई-मित्र केंद्र द्वारा मुख्य रूप से जनाधार नामांकन, चिरंजीवी नामांकन, पेंशन सत्यापन, छात्रवृत्ति योजना, मोबाइल रिचार्ज, बस- रेल टिकट, जन्म- मृत्यु प्रमाण शामिल हैं।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।