img

14 November 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

1. Indian Biological Data Center’ (IBDC) का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है - हरियाणा

  • केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने फरीदाबाद, हरियाणा में जीव विज्ञान डेटा के लिए भारत के पहले राष्ट्रीय भंडार ‘भारतीय जैविक डेटा केंद्र’ (IBDC) का उद्घाटन किया। IBDC की स्थापना क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केंद्र (RCB), फरीदाबाद में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), भुवनेश्वर में एक डेटा ‘डिजास्टर रिकवरी’ साइट के साथ की गई है। इसमें लगभग 4 पेटाबाइट्स की डेटा स्टोरेज क्षमता और ‘ब्रह्म’ हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग सुविधा है।

2. किस राज्य में कावेरी साउथ वाइल्डलाइफ सेंचुरी को अधिसूचित किया गया है - तमिलनाडु

  • तमिलनाडु सरकार ने कावेरी साउथ वाइल्डलाइफ सेंचुरी के रूप में कृष्णागिरी और धर्मपुरी के आरक्षित वनों में एक क्षेत्र घोषित किया है। यह वाइल्डलाइफ सेंचुरी तमिलनाडु के कावेरी उत्तर वन्यजीव अभयारण्य को पड़ोसी कर्नाटक में कावेरी वन्यजीव अभयारण्य से जोड़ेगा, जिससे वन्यजीवों के संरक्षित क्षेत्रों का एक बड़ा, सन्निहित नेटवर्क बनेगा।

3.पीएम गति शक्ति मल्टीमॉडल जलमार्ग शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जा रहा है - वाराणसी

  • पीएम गति शक्ति मल्टीमॉडल जलमार्ग शिखर सम्मेलन 11-12 नवंबर, 2022 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किया जाएगा। भारतीय जलमार्ग प्राधिकरण, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के तत्वावधान में पीएम गति शक्ति मल्टीमॉडल जलमार्ग शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

4. मैरीलैंड में लेफ्टिनेंट गवर्नर का पद संभालने वाली पहली भारतीय अमेरिकी महिला कौन बन गई हैं - अरूणा मिलर

  • भारतवंशी अरुणा मिलर को अमेरिका की राजधानी से सटे मैरीलैंड में लैफ्टिनेंट गवर्नर का पद संभालने वालीं पहली भारतीय-अमेरिकी राजनेता बन गईं हैं। अमेरिका के लाखों मतदाताओं ने मंगलवार को गवर्नर, सेक्रेटरी ऑफ स्टेट और अन्य कार्यालयों के प्रमुख को चुनने के लिए मतदान किया था। मैरीलैंड हाउस की पूर्व डेलिगेट मिलर (58) ने डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर लेफ्टिनेंट गवर्नर के पद के लिए चुनाव लड़ा था। उनके साथ गवर्नर पद के लिए वेस मूर निर्वाचित हुए हैं।

  • अमेरिका में लेफ्टिनेंट गवर्नर, गवर्नर के बाद राज्य का सर्वोच्च अधिकारी माना जाता है। 

  • 5. हाल ही में किस बोर्ड ने “इंडिया एग्रीबिजनेस अवार्ड्स 2022” से सम्मानित किया - राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड

  • राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड ने "इंडिया एग्रीबिजनेस अवार्ड्स 2022" से सम्मानित किया |

  • मत्‍स्‍यपालन, पशुपालन तथा डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के मत्‍स्‍यपालन विभाग के अंतर्गत जीवंत संगठन राष्‍ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड (एनएफडीबी), हैदराबाद मत्‍स्‍य पालन क्षेत्र के अंतर्गत सर्वश्रेष्‍ठ कृषि पुरस्‍कार के लिए ‘इंडिया एग्रीबिजनेस पुरस्‍कार 2022’ से सम्‍मानित होने वाले संगठनों में से एक था। यह पुरस्‍कार मत्‍स्‍य पालन क्षेत्र की सेवाओं और समर्थन के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

  • 6. हाल ही में किस शहर ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती - मुंबई 

  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हरा दिया है। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा था और मुंबई की टीम ने सात विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है। मुंबई की टीम ने हिमाचल को तीन विकेट से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली है।

  • इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल की टीम ने 143 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने सात विकेट खोकर 146 रन बनाए और तीन गेंद रहते यह मुकाबला जीत लिया। दोनों टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं और मुंबई ने खिताबी जंग अपने नाम की।

7. 18वां अंतरराष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा - कोच्चि

  • केरल के कोच्चि शहर में 10 से 12 नवंबर तक 18वां अंतरराष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन टेलीमेडिसिन सोसाइटी ऑफ इंडिया (टीएसआई) द्वारा टीएसआई के केरल प्रकोष्ठ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के आयोजकों ने कहा कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में भारत और दुनिया भर के 200 से अधिक वैज्ञानिकों और अकादमिक विद्वानों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। यह सम्मेलन कोच्चि के अमृता अस्पताल में आयोजित होगा।

8. कितने पत्रकारों को हाल ही में डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा परिवर्तन मीडिया सम्मान से सम्मानित किया - 51 पत्रकारों    

  •  डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की 150वीं जयंती व बद्रीनाथ वर्मा की जयंती के अवसर पर गुरूवार को हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना में डॉ सच्चिदानंद सिन्हा परिवर्तन मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां 51 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि समाज और राष्ट्र को जोड़ने की दिशा में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है।सच्चिदानंद सिन्हा जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार को बंगाल से पृथक राज्य के रूप में स्थापित करने वालों में सच्चिदानंद सिन्हा का नाम सबसे प्रमुख है।

9. हाल ही में किस मंत्रालय ने भारत के पहले सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड फ्रेमवर्क को मंजूरी दी - वित्त मंत्रालय

  • केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के अंतिम सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड ढांचे को मंजूरी दी। यह अनुमोदन अपने राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) लक्ष्यों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा। इस मंजूरी के साथ ही पेरिस समझौते के लक्ष्यों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा जिससे ग्रीन प्रोजेक्ट्स में वैश्विक और घरेलू निवेश को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड जारी कर जुटाये जाने वाले रकम को सार्वजनिक क्षेत्र की परियोजनाओं में लगाया जाएगा जो अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता (Carbon Intensity) को कम करने में मदद करेंगी।

10. दक्षिण भारत की पहली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन किन दो शहरों के बीच चलाई गई हैं - मैसूर से चेन्नई

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायण्णा (केएसआर) रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत की पहली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन बेंगलुरु के रास्ते मैसूर और चेन्नई के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री ने ‘भारत गौरव काशी दर्शन’ ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई, जो रेलवे की ‘भारत गौरव’ ट्रेन नीति के तहत कर्नाटक के मुजराई विभाग द्वारा चलाई जाएगी।

  • दक्षिण पश्चिम रेलवे के अनुसार, यह काशी की यात्रा करने को इच्छुक कई यात्रियों के सपने को पूरा करेगी। इस ट्रेन में यात्रा के लिए आठ दिन का एक यात्रा ‘पैकेज’ उपलब्ध होगा, श्रद्धालुओं को इसमें विशेष छूट दी जाएगी। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक सरकार काशी विश्वनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को अतिरिक्त पांच हजार रुपये भी देगी। यह ट्रेन वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज जैसे कई तीर्थ स्थल जाएगी।

 

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book