img

13 January 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

1. मशहूर सिंगर लिसा मैरी प्रेस्ली का निधन हो गया, वह किस देश की निवासी थी - यूएसए

  • मशहूर अमेरिकी सिंगर और सॉन्गराइटर का लिसा मैरी प्रेस्ली (Lisa Marie Presley) का 54 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है।
  • लिसा मैरी, दिवंगत अमेरिकी सिंगर, और म्यूजिशियन एल्विस प्रेस्ली (Elvis Presley) और अभिनेत्री प्रिसिला प्रेस्ली (Priscilla Presley) की इकलौती संतान थी। 
  • वर्ष 1994 में लिसा मैरी ने दिवंगत पॉप सिंगर माइकल जैक्सन से शादी की थी। 

2. पीएम मोदी ने रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस क्रूज की यात्रा किस शहर में समाप्त होगी - डिब्रूगढ़

  • पीएम मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  •  रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास की यात्रा वाराणसी से शुरू हो गई है जो लगभग 3,200 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
  • अपनी इस 51 दिनों की एतिहासिक यात्रा के दौरान यह रिवर क्रूज 27 रिवर सिस्टम से होते हुये बांग्लादेश के रास्ते अपने डेस्टिनेशन असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

3. आईटी की प्रमुख कंपनी कॉग्निजेंट ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है - रवि कुमार 

  • आईटी की प्रमुख कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant)ने इंफोसिस के पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार को सीईओ और बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
  • कुमार ने दोनों भूमिकाओं में ब्रायन हम्फ्रीज़ (Brian Humphries) का स्थान लिया।
  • कुमार इंफोसिस में 20 साल के करियर के बाद कॉग्निजेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने विभिन्न नेतृत्व भूमिकाएं निभाईं।

4. शांति कुमारी को किस राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है - तेलंगाना 

  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ए शांति कुमारी को तेलंगाना का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
  • शांति कुमारी ने राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला।
  • शांति कुमारी निवर्तमान सोमेश कुमार का स्थान लिया है जिन्हें केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने तेलंगाना सरकार की सेवा से मुक्त कर दिया है।

5. टाटा पावर, हाउसिंग सोसायटी के लिए भारत का पहला सोलर प्लांट किस शहर में स्थापित करेगा - मुंबई

  • टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने आवासीय खपत के लिए कैप्टिव सोलर एनर्जी प्लांट संचालित करने वाली देश की पहली हाउसिंग सोसाइटी बनाने के लिए मुंबई के विवरिया कॉन्डोमिनियम (Vivarea Condominium) के साथ एक समझौता किया है।
  • टाटा पावर की सहायक कंपनी द्वारा महाराष्ट्र के हिमायतनगर में 3.125 मेगावाट की सौर सुविधा का निर्माण किया जाएगा।
  • यह वर्तमान लागत से 40% कम पर हरित बिजली (green electricity) की आपूर्ति करेगा।

6.  विश्व बैंक की ‘वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट’ के अनुसार 2023-24 में भारत की अपेक्षित आर्थिक वृद्धि कितनी है - 6.6%

  • विश्व बैंक की वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट (Global Economic Prospects report) के अनुसार, भारत सात प्रमुख उभरते बाजारों और विकासशील देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी।
  • वर्ल्ड बैंक के अनुमान के मुताबिक, भारत की आर्थिक वृद्धि अगले वित्त वर्ष में घटकर 6.6% रह जाएगी, जो चालू वर्ष में 6.9% है।

7.  'ईयर ऑफ़ इंटरप्राइजेज प्रोजेक्ट' किस राज्य की एक प्रमुख योजना है - केरल

  • केरल के 'ईयर ऑफ़ इंटरप्राइजेज प्रोजेक्ट' (Year of Enterprises’ Project) को दूसरे मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वोत्तम अभ्यास मॉडल के रूप में मान्यता दी गई थी।
  • इसे 'थ्रूपुट ऑन माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs)' श्रेणी के लिए चुना गया था।
  • केरल सरकार ने चालू वित्त वर्ष में एक वर्ष में एक लाख फर्म बनाने के लक्ष्य के साथ यह पहल शुरू की थी जिसे आठ महीनों में पूरा कर लिया गया है।

8.  कौन-सा संस्थान भारत का सबसे बड़ा छात्र संचालित उत्सव सारंग लांच करेगा -IIT मद्रास

  • आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर कामाकोटि ने कहा है कि छात्रों द्वारा आयोजित भारत का सबसे बड़ा त्‍यौहार सारंग-2023 आज से 15 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।  
  • देश के पांच सौ से अधिक कॉलेजों के छात्र इसमें भाग लेंगे। 
  • कोविड महामारी के कारण तीन वर्ष के अंतराल के बाद ये उत्‍सव आयोजित किया जा रहा है। 
  • उन्‍होंने बताया कि इस उत्‍सव में 80 हजार से अधिक छात्रों के भाग लेने की संभावना है। 
  • इसमें सौ से अधिक प्रकार के खेल और प्रतिस्‍पर्धाएं आयोजित की जायेंगी।
  • इस वर्ष के सारंग संस्करण का विषय ‘रहस्यमय रंग’ है, जो यह मनाता है कि संस्कृति और परंपरा के साथ रंग कैसे जुड़े हुए हैं।
  • सारंग 2023 ने इस वर्ष के सामाजिक कारण के लिए ‘रामबाण’ लॉन्च किया।

9. किस देश के सबरागमुवा विश्वविद्यालय में हिंदी पीठ स्थापित करने पर समझौता किया है - श्रीलंका

  • विश्‍व हिंदी दिवस के अंर्तगत भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका के सबरागमुवा विश्वविद्यालय में एक हिंदी पीठ स्थापित करने के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। 
  • भारतीय उच्‍चायुक्‍त गोपाल बागले और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर उदय रत्‍नायके ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् के माध्यम से दोनों देशों के बीच सांस्‍कृतिक जुड़ाव के उद्देश्‍य से ये समझौता किया है।
  • हिंदी पीठ के माध्‍यम से छात्र भारत और उसके इतिहास तथा संस्कृति से अवगत होंगे। 
  • इस अवसर पर बागले ने विश्वविद्यालय में आयोजित हिंदी कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। 
  • समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के माध्यम से भारत के सांस्कृतिक संबंध के एक भाग के रूप में हिंदी पीठ की स्थापना करना है। 

10. हाल ही में किस देश के पूर्व एवं अंतिम राजा कॉन्स्टेंटाइन का निधन हो गया है - यूनान

  • यूनान के पूर्व एवं अंतिम राजा कॉन्स्टेंटाइन का एथेंस के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 
  • कॉन्स्टेंटाइन 82 वर्ष के थे। वर्ष 1964 में 23 साल की उम्र में कॉन्स्टेंटाइन द्वितीय के तौर पर उन्होंने सिंहासन ग्रहण किया था।
  • नौकायन में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के कारण वह पहले ही बहुत लोकप्रिय थे और राजा बनने के बाद उनकी शोहरत में इजाफा हुआ। 
  • हालांकि 1967 में सैन्य तख्तापलट के बाद कॉन्स्टेंटाइन ने सैन्य शासकों से लोहा लिया और उन्हें निर्वासन का सामना करना पड़ा। 
  • कॉन्स्टेंटाइन का जन्म 02 जून 1940 को एथेंस में हुआ था। उनके पिता प्रिंस पॉल और मां हनोवर की राजकुमारी फेडेरिका थीं।

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book