img

12 September 2022 Current Affairs Quiz in Hindi

1. कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कि है वो किस देश से सम्बन्धित है - ऑस्ट्रेलिया

  • टीम के मौजूदा कप्तान आरोन फिंच ने वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी है। 

  • फिंच के संन्यास लेने की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक तौर पर दी है।

  • वह रविवार को केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 146वां और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।

  • फिंच एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन चुके हैं।

2. हाल ही में HDFC Bank ने किस राज्य में 'बैंक ऑन व्हील्स' का अनावरण किया है - गुजरात

  • एचडीएफसी बैंक ने गुजरात में अपनी अत्याधुनिक 'बैंक ऑन व्हील' वैन का अनावरण किया है। 

  • ‘बैंक ऑन व्हील्स’ पहल बैंक रहित स्थानों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पायलट परियोजना का एक हिस्सा है।

  • इस सेवा के अंतर्गत, बैंक के ग्रामीण बैंकिंग विभाग अधिक पहुंच के लिए निकटतम शाखा से 10 – 25 किमी दूर स्थित दूरदराज के गांवों का दौरा करेगी।

3. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है - शिक्षा 

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत के शिक्षा मंत्रालय और UAE सरकार के शिक्षा मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी।

  •  दोनों देशों में उच्च शिक्षा संस्थानों और इसी तरह के अन्य क्षेत्रों के बीच शैक्षणिक सहयोग की सुविधा प्रदान करना है।

  • समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर की तारीख से पांच साल की अवधि के लिए वैध होगा और दोनों पक्षों की सहमति से स्वत : नवीकरणीय होगा।

4. हाल ही में पैसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन द्वारा किस राज्य को इंटरनेशनल ट्रैवल अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है - पश्चिम बंगाल

  • यह पुरस्कार 9 मार्च, 2023 को बर्लिन में वर्ल्ड टूरिज्म एंड एविएशन लीडर्स समिट में प्रदान किया जाएगा।

  • पैसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशनश, यात्रा लेखकों का एक संगठन है जिसकी स्थापना 1998 में हुई थी।

  • संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के एक सहयोगी, पैसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन द्वारा संस्कृति के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य के लिए पश्चिम बंगाल को इंटरनेशनल ट्रैवल अवार्ड 2023 से पुरस्कृत किया गया है।

5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित SC/ST के रोगियों को मौद्रिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है - कर्नाटक 

  • कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत आरोग्य कर्नाटक योजना के तहत वर्तमान में कई प्रकार की बीमारियों के लिए सहायता प्रदान की जा रही है

  • राज्य में दुर्लभ बीमारियों और उच्च लागत वाली बीमारियों के रूप में वर्गीकृत बीमारियों से पीड़ित SC/ST के रोगियों को मौद्रिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।

  • राज्य सरकार उन बीमारियों के लिए मौद्रिक सहायता प्रदान करेगी जो केंद्र की ‘आयुष्मान भारत‘ योजना के अंतर्गत नहीं आती हैं।

  • सरकार ने इस नई योजना के लिए 23.18 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

6. हाल ही में किसने देश का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफॉर्म- ई-फास्ट इंडिया लॉन्च किया है - नीति आयोग

  • विश्व संसाधन संस्थान, भारत के सहयोग से नीति आयोग ने देश का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफॉर्म- ई-फास्ट इंडिया (सतत् परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक फ्रेट एक्सेलेरेटर) लॉन्च किया है।

  • उद्देश्य →

  •  ऑन-ग्राउंड प्रदर्शन पायलटों और साक्ष्य-आधारित अनुसंधान द्वारा माल ढुलाई विद्युतीकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाना।

7. हाल ही में ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक काबिज रहने वाली किस महारानी का निधन हो गया - महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

  • ब्रिटेन की राजगद्दी पर सबसे लंबे समय तक काबिज रहने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

  • वह अपने पिता किंग जॉर्ज VI के आकस्मिक निधन के बाद 1952 में 25 वर्ष की आयु में गद्दी पर बैठीं।

  • महारानी एलिजाबेथ ने ब्रिटेन पर 70 वर्षों तक शासन किया।

  • सदियों के प्रोटोकॉल के मुताबिक उनके सबसे बड़े बेटे 73 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के नए राजा होंगे।

8. किस कंपनी ने हाल ही में फाल्कन 9 रॉकेट लॉन्च किया है - स्पेसएक्स

  • SpaceX ने 24 घंटे में दो बार 53-53 सैटेलाइट को ले जाने वाले दो फॉल्कन-9 रॉकेट लॉन्च किए हैं।

  • SpaceX ने एक ही दिन में दोनों रॉकेट को लॉन्च किया है।

  • स्पेसएक्स ने इस साल 20 ऑर्बिटल फ्लाइट्स लॉन्च की हैं, जिनमें से 13 सिर्फ स्टारलिंक मिशन हैं।

9. किस राज्य सरकार ने वर्षा जल के संरक्षण के लिए ‘वर्षा जल संचयन योजना’ शुरू की है - ओडिशा

  • ओडिशा राज्य सरकार ने हाल ही में CHHATA Scheme अर्थात छत से जलभृत तक कृत्रिम रूप से वर्षा जल का सामुदायिक दोहन और संचयन योजना शुरू की है।

  • घर की छत पर वर्षा जल एकत्र करने के लिए एक या दो टंकी बनाकर उन्हें मजबूत जाली या फिल्टर करके कपड़े से ढका जाये तो जल संरक्षण किया जा सकेगा। 

  • इस योजना को पांच साल की अवधि तक के लिए लागू किया जाएगा।

10. किस भारतीय पूर्व नौसेना प्रमुख को सिंगापुर ‘मेधावी सेवा पदक’ से सम्मानित किया - सुनील लांबा

  • भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को सिंगापुर के प्रतिष्ठित विशिष्ट सेवा पदक ‘मेरिटोरियस सर्विस मेडल’ (मिलिट्री) (एमएसएम(एम) से सम्मानित किया गया है। 

  • लांबा को भारतीय नौसेना और ‘रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी’ के बीच दीर्घकालिक द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बृहस्पतिवार को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

  • सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने रक्षा मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में लांबा को पुरस्कार प्रदान किया। 

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book