img

प्रिय पाठकों,

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

नितिन सर की क्लास नोट्स यहाँ से ख़रीदे –

http://study91.org/

किस भारतीय पहलवान ने त्बिलिसी ग्रैंड प्रिक्स में 65 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता – बजरंग पूनिया

  • भारत के युवा पहलवान बजरंग पूनिया ने जॉर्जिया के त्बिलिसी ग्रैंड प्रिक्स में 65 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
  • फाइनल में उन्होंने ईरान के पेजमन बिअबानी को 2-0 से पराजित किया।
  • बजरंग पूनिया एक सुप्रसिद्ध पहलवान हैं, उनका जन्म 26 फरवरी, 1994 को हरियाणा के झज्जर में हुआ था।
  • एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता 2017 में बजरंग पूनिया ने स्वर्ण पदक जीता।
  • वर्ष 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में बजरंग पूनिया ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण पदक जीता।
  • इसके अतिरिक्त 2018 एशियाई खेलों में बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

हैदराबाद ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में पुरुष युगल वर्ग का खिताब किसने जीता – सौरभ वर्मा

  • विजेताओं की पूर्ण सूची
  • पुरुष एकल वर्ग – सौरभ वर्मा (भारत)
  • महिला एकल वर्ग – येओ जिया मिन (सिंगापुर)
  • महिला युगल वर्ग – बैक हा ना तथा जुंग क्युंग यून (दक्षिण कोरिया)
  • पुरुष युगल वर्ग – मोहम्मद शोहिबुल फिकरी तथा बगास मौलाना (इंडोनेशिया)
  • मिश्रित युगल वर्ग – हू पांग रोन तथा चियाह यी सी

भारतीय सेना ने किस स्थान पर मिशन रीच आउट लांच किया है – जम्मू

  • भारतीय सेना ने जम्मू में मिशन रीच आउट लांच किया है, इसका उद्देश्य क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
  • जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने बाद जम्मू –कश्मीर के कई इलाको में कर्फ्यू लगाया गया था।
  • मिशन रीच आउट के लिए नगरोटा मिलिट्री स्टेशन में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
  • इस बैठक की अध्यक्षता वाइट नाइट्स कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने की।
  • मिशन रीच आउट के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाएं इस प्रकार हैः मोबाइल मेडिकल केयर यूनिट्स, महिला मेडिकल अफसर (आवश्यकतानुसार), राशन तथा अन्य महत्वपूर्ण आपूर्ति, अस्पताल तक रोगियों को ले जाने में सहयोग करना, एटीएम, बैंक तथा अस्पताल की सुरक्षा सुनिश्चित करना। 

भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (INSA) की पहली महिला अध्यक्ष कौन हैं – चंद्रिमा शाहा

  • चंद्रिमा शाहा 2020 से 2022 के बीच भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की अध्यक्ष होगीं।
  • वे अजय सूद की जगह लेंगी।
  • इससे पहले वे राष्ट्रीय इम्यूनोलोजी संस्थान, दिल्ली की निर्देशक थीं।
  • भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की स्थापना 1935 में हुई। 

राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए किस भारतीय पत्रकार को 2019 प्रेम भाटिया अवार्ड से सम्मानित किया गया – राजदीप सरदेसाई

  • इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए 2019 प्रेम भाटिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • उन्हें यह पुरस्कार 2019 लोकसभा चुनावों पर टिप्पणी के लिए प्रदान किया गया है।
  • यह पुरस्कार पत्रकार प्रेम भाटिया की स्मृति में प्रदान किया जाता है।
  • इस पुरस्कार के विजेदा को 2 लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं। 

भारत का पहला स्वास्थ्य केन्द्रित क्रेडिट कार्ड किस बैंक ने लांच किया है – RBL बैंक

  • RBL बैंक तथा डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफार्म प्राक्टो ने भारत का पहला स्वास्थ्य केन्द्रित क्रेडिट कार्ड लांच किया है।
  • इसके द्वारा चौबीसों घंटे असीमित कंसल्टेशन तथा एक फुल-बॉडी चेक-अप की सुविधा भी मिलेगी।
  • ग्राहकों को प्राक्टो सेवा जैसे ऑनलाइन दवाई आर्डर, टेस्ट तथा ऑनलाइन कंसल्टेशन इत्यादि पर पॉइंट्स भी मिलेंगे, जिन्हें बाद में रिडीम भी किया जा सकता है। 

विश्व भूगोल की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें -

हिन्दी की क्लास यहाँ फ्री में पढ़ें

क्लाउड टेक्नोलॉजी के लिए रिलायंस जिओ ने किस कंपनी के साथ साझेदारी की है – माइक्रोसॉफ्ट

  • क्लाउड टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिए रिलायंस जिओ ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है, इस साझेदारी के तथा माइक्रोसॉफ्ट के अज्योर क्लाउड को जिओ नेटवर्क परी लाया जायेगा।
  • यह दोनों कंपनियां डाटा एनलिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, इन्टरनेट ऑफ थिंग्स इत्यादि के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगी। 
  • हाल ही में भारत के किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक की 100 वीं जयंती पर गुगल ने उनको डूडल बनाकर याद किया है – विक्रम साराभाई
  • विक्रम साराभाई का जन्म 12 अगस्त 1919 को हैदराबाद में हुआ था।
  • विक्रम साराभाई को भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों का जनक माना जाता है।
  • इसरो – 1969, अध्यक्ष – के.सिवान, मुख्यालय - बंगलरु 

लेसंस लाइफ टॉट मी अननोविंगली किसकी आत्मकथा है – अनुपम खेर

  • इसका विमोचन ऋषि कपूर द्वारा न्यूयॉर्क में किया गया है।
  • 2004 में इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। 

हाल ही में किस राज्य में 15 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है – छत्तीसगढ़

    • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई छात्रों और कई सामाजिक संगठनों के सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पहले रायपुर में एक मानव श्रृंखला बनाकर 15 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया है।
    • जन चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ में हुई। 




ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book