1. किसे बीएसएफ के महानिदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है - नितिन अग्रवाल
आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। नितिन 1989 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी है। अग्रवाल वर्तमान में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात थे।
2. फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 टॉप कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कौन-सा स्थान है - 45वां
फोर्ब्स द्वारा जारी ग्लोबल 2000 टॉप कंपनियों की लिस्ट में अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आठ स्थानों की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर पहुंच गई है। यह रैंकिंग अभी तक किसी भारतीय कंपनी के लिए सर्वोच्च है. इन कंपनियों की रैंकिंग चार मेट्रिक्स: बिक्री, लाभ, संपत्ति और बाजार-मूल्य को आधार बनाकर तैयार की जाती है। अमेरिका की सबसे अब्दी बैंक जेपी मॉर्गन 2011 के बाद पहली बार लिस्ट में टॉप पर है।
3. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति के अध्यक्ष पद से किसने इस्तीफा दे दिया है - गुरबचन सिंह रंधावा
गुरबचन सिंह रंधावा ने 18 साल के कार्यकाल के बाद एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) की चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। रंधावा ने 1962 के एशियाई खेलों में डेकाथलॉन में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने 1964 के ओलंपिक में 110 मीटर बाधा दौड़ में पांचवां स्थान हासिल किया था। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत में एथलेटिक्स खेलों के लिए राष्ट्रीय शासी निकाय है।
4. स्पेसएक्स में सबसे कम उम्र का सॉफ्टवेयर डेवलपर कौन बना है - कैरन क़ाज़ी
14 वर्षीय बांग्लादेशी-अमेरिकी छात्र कैरन क़ाज़ी (Kairan Quazi) स्पेसएक्स में सबसे कम उम्र में नौकरी पाने वाले सॉफ्टवेयर डेवलपर बन गए है। क़ाज़ी ने सांता क्लारा विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है। क़ाज़ी के स्पेसएक्स में शामिल होने की खबर की पुष्टि विश्वविद्यालय ने लिंक्डइन के माध्यम से की है. क़ाज़ी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीएस की डिग्री हासिल की है।
5. प्रधानमंत्री ने पहले नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का उद्घाटन कहां किया - नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केन्द्र में पहले नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया।
नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का उद्देश्य पूरे भारत में सिविल सेवा के अधिकारीयों के लिए प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।
इस कार्यक्रम की मेजबानी क्षमता निर्माण आयोग (CBC) द्वारा की गई थी।
6. किसे मई माह के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया है - हैरी टेक्टर
आईसीसी ने 2023 में मई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेता की घोषणा कर दी है। मई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड आयरलैंड के हैरी टेक्टर ने जीता है। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम और बांग्लादेश के नजमुल हसन शांतो को पीछे छोड़ते हुए ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है। आईसीसी द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक आयरलैंड के हैरी टेक्टर को प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के बाद, टेक्टर इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी भी बन गए हैं। दूसरी ओर, मई 2023 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार 19 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी थिपैचा पुतथावोंग (थाईलैंड) को दिया गया है।
7. हाल ही में रिजर्व बैंक का उप-कार्यालय किस राज्य में खुला है - नगालैंड
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नगालैंड की राजधानी कोहिमा में अपना एक उप-कार्यालय खोला है, जिससे पूर्वोत्तर भारत केन्द्रीय बैंक की मौजूदगी और बढ़ेगी। साथ ही केन्द्रीय बैंक ने यह भी घोषणा की है कि ईटानगर में जल्द ही एक और कार्यालय खोला जायेगा।
रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा ने इस उप-कार्यालय का उद्घाटन किया।
8. हाल ही में किसने FIFA U20 World Cup 2023 खिताब जीता है - उरुग्वे
उरूग्वे ने इटली को 1-0 से हराकर पहली बार अंडर 20 विश्व कप फुटबॉल खिताब जीत लिया।
इसके साथ ही टूर्नामेंट में पिछली चार बार से यूरोपीय टीमों की जीत का सिलसिला भी टूट गया।
लूसियानो रौद्रिगेज ने 86वें मिनट में हेडर पर विजयी गोल किया. टीम पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया।
डिएगो माराडोना स्टेडियम पर मौजूदा 40000 से अधिक दर्शकों में अधिकांश उरुग्वे के समर्थक थे। तीसरे स्थान के प्लेऑफ में को 3-2 से हराकर फ्रांस तीसरे स्थान पर रहा।
9. किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है - इटली
इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने 1994 से 1995, 2001 से 2006 और 2008 से 2011 तक चार बार में इटली के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। बर्लुस्कोनी भ्रष्टाचार के आरोपों के घोटालों के बावजूद इटली के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री थे।
10. भारत सरकार ने किस राज्य में बागवानी कृषि व्यवसायों को बढ़ावा देने एडीबी के साथ समझौता किया है - हिमाचल प्रदेश
भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने गुरुवार (8 जून 2023) को हिमाचल प्रदेश राज्य में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादकता बढ़ाने, सिंचाई सुविधा में सुधार करने और बागवानी कृषि व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए 130 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। हिमाचल प्रदेश उपोष्णकटिबंधीय बागवानी, सिंचाई और मूल्य संवर्धन परियोजना के लिए भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के अपर सचिव श्री रजत कुमार मिश्रा और एडीबी की ओर से एडीबी के इंडिया रेजिडेंट मिशन के निदेशक श्री ताकेओ कोनिशी ने हस्ताक्षर किये।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।