1. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव सतत् पर्वतीय विकास शिखर सम्मेलन-11 (SMDS-XI) के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। यह शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया था - लेह
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने 10 अक्टूबर 2022 को लेह, लद्दाख में आयोजित सतत् पर्वतीय विकास शिखर सम्मेलन-11 (SMDS-XI) के उद्घाटन सत्र में भाग लिया।
पर्वतीय विकास शिखर सम्मेलन 2022 की थीम - 'सतत् पर्वतीय विकास के लिए पर्यटन का उपयोग'।
पर्वतीय विकास शिखर सम्मेलन, इंटीग्रेटेड माउंटेन इनिशिएटिव (एक नागरिक समाज के नेतृत्व वाला मंच है जिसमें 10 पर्वतीय राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं) का एक प्रमुख वार्षिक आयोजन है।
2. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात का शीर्ष अल्टरनेटिव मेडिसिन अवार्ड किस शिक्षाविद ने जीता है - वजाहत हुसैन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक प्रमुख अकादमिक प्रोफेसर वजाहत हुसैन ने वैकल्पिक चिकित्सा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।
एएमयू में वनस्पति विज्ञान विभाग के एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने यूएई का दूसरा शेख जायद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया है।
उन्हें अपने अकादमिक करियर के शिखर पर भारत और एएमयू का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया है।
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षिक परिसर, मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन कहां किया - अहमदाबाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 अक्टूबर 2022 को अहमदाबाद, गुजरात में जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षिक परिसर, मोदी शैक्षिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन किया।
इस परियोजना का उद्देश्य छात्रों को समग्र विकास के लिए सुविधाएं प्रदान करना है।
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, सांसद श्री सी आर पाटिल और श्री नरहरि अमीन, गुजरात सरकार के मंत्री श्री जीतूभाई वघाणी और श्री मोढ वणिक मोदी समाज हितवर्धक ट्रस्ट के अध्यक्ष, श्री प्रवीणभाई चिमनलाल मोदी उपस्थित थे।
4. हाल ही में भारतीय खेल प्राधिकरण और NTPC द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित ‘वाटर स्पोर्ट्स सेंटर’ का उद्घाटन कहां किया गया - हिमाचल प्रदेश
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक जल क्रीड़ा केंद्र का उद्घाटन किया।
हिमाचल प्रदेश में अपनी तरह का पहला वाटर स्पोर्ट्स सेंटर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया है।
यह केंद्र रोइंग, कैनोइंग और कायाकिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स में एथलीटों को प्रशिक्षण देने के लिए समर्पित होगा।
5. किस भारतीय डिस्कस-थ्रो खिलाड़ी पर डोपिंग के आरोप में तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है - कमलप्रीत कौर
डोपिंग के आरोप में भारतीय डिस्कस-थ्रो खिलाड़ी कमलप्रीत कौर पर तीन वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है।
एआईयू ने सात मार्च को पटियाला में उनका जो नमूना जांच के लिए लिया था उसे परीक्षण में स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाया गया।
जिसके बाद इस साल मई में उन्होंने अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था।
एआईयू ने बयान में कहा, 'एआईयू ने भारत की कमलप्रीत कौर को प्रतिबंधित पदार्थ (स्टेनोजोलोल) की मौजूदगी थी।
6. शहीद सैनिक कल्याण कोष के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कौन-सी वेबसाइट लॉन्च करेंगे - मां भारती के सपूत
शहीद सैनिक कल्याण कोष के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक वेबसाइट 'मां भारती के सपूत' लॉन्च करेंगे जिसके माध्यम से देशवासी योगदान जमा करा सकेंगे।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 'मां भारती के सपूत' वेबसाइट का शुभारंभ 14 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) परिसर में एक समारोह का आयोजन कर किया जाएगा।
यह वेबसाइट नागरिकों को 'आर्म्ड फोर्सेस बैटल कैजुअल्टीज वेलफेयर फंड' (एएफबीसीडब्ल्यूएफ) में योगदान देने में सक्षम बनाएगी।
7. देश की चौथी ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन किन जगहों के बीच चलेगी - दिल्ली और ऊना
देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली-ऊना के बीच की दूरी करीब साढ़े पांच घंटे में तय करेगी. इस दौरान यह ट्रेन अंबाला, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब स्टेशन पर दो-दो मिनट ठहरेगी।
वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूबियों से लैस नेक्स्ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है. इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी।
दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के ऊना के बीच देश की चौथी ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी जोकि पंजाब में कीरतपुर साहिब और आनंदपुर साहिब जैसे सिख तीर्थ और माता ज्वाला देवी और माता चिंतपूर्णी जैसे तीर्थों को जोड़ेगी।
8. प्रतिवर्ष विश्व आर्थराइटिस दिवस कब मनाया जाता है - 12 अक्टूबर
“विश्व गठिया दिवस” की स्थापना वर्ष 1996 अर्थराइटिस और रूमेटिज़म इंटरनेशनल (एआरआई) ने गठिया और मस्कुलोस्केलेटल रोगों (आरएमडी) से पीड़ित लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गयी थी।
9.“असमानता सूचकांक में कमी लाने की नवीनतम प्रतिबद्धता 2022” में भारत ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया है - 123वाँ
असमानता की खाई पाटने के मामले में भारत की रैंक में सुधार देखने को मिला है।
भारत ने 161 देशों की असमानता सूचकांक में कमी लाने की नवीनतम प्रतिबद्धता ‘सीआरआईआई’ में छह पायदान का सुधार कर 123 वां स्थान प्राप्त किया है।
इस सूची में नॉर्वे शीर्ष स्थान पर है और उसके बाद जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया का स्थान है।
भारत की रैंकिंग में वर्ष 2020 के 129 स्थान के मुकाबले छह पायदान का सुधार हुआ है और वर्ष 2022 में उसे 123 वां स्थान मिला है।
10. 11 अक्टूबर, 2022 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहाँ पर जयप्रकाश नारायण की 15 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया है - सिताबदियारा
गृह मंत्री आज जेपी नारायण की जयंती पर सारण जिले के जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव सीताब दियारा गए।
गृहमंत्री अमित शाह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया।
अमित शाह ने 15 फुट ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।