1. 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' को किसने लांच किया - नरेंद्र मोदी
'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किया गया।
'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' एक पोर्टल है, इस योजना पर सरकार ₹75,000 करोड़ से अधिक खर्च करेगी।
इस योजना के तहत एक करोड़ घरों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।
2. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया - उत्तराखंड
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण उत्तराखंड के देहरादून में टोंस ब्रिज स्कूल में किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे।
जनरल बिपिन रावत को दिसंबर 1978 में 11 गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटालियन में भारतीय सेना में नियुक्त किया गया था।
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने 1 जनवरी 2020 को पदभार संभाला था।
3. विश्व की पहली ‘हवाई टैक्सी’ सेवा का शुभारंभ किस देश में किया गया है - दुबई
दुबई मे विश्व की पहली 'हवाई टैक्सी' सेवा का शुभारंभ किया है।
एस-4 नवाचारी विमान 6 प्रॉपेलर और 4 बैटरियों से संचालित होगा, इस विमान की अधिकतम रेंज 161 किलोमीटर है।
इसमें जॉबी एविएशन एस-4 एक नवाचारी विमान है, जिसमें एक पायलट सहित चार यात्री आराम से उड़ान भर सकेंगे।
इस नवाचारी विमान की उड़ान के लिए कम स्थान की आवश्यकता होगी और हेलिकॉप्टर की तुलना में ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा।
4. हाल ही में किसे ICAI का नया अध्यक्ष चुना गया है - रणजीत कुमार
रणजीत कुमार अग्रवाल को ICAI का नया अध्यक्ष चुना गया है।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में लगभग 4 लाख सदस्य और 8.5 लाख से अधिक छात्र हैं।
रणजीत कुमार अग्रवाल लगातार तीन बार ICAI की 23वीं, 24वीं और 25वीं केंद्रीय परिषद के लिए चुने गए।
5. हाल ही में किस मंत्रालय ने दूरदराज के गांव में APAAR पहल की शुरुआत की है - शिक्षा मंत्रालय
शिक्षा मंत्रालय ने दूरदराज के गांव में APAAR पहल की शुरुआत की है।
इससे एजुकेशन सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी आएगी और स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप, एजुकेशन लोन जैसी सुविधाओं के साथ ही स्टूडेंट्स को अपना रिकॉर्ड एक साथ रखने में आसानी होगी।
APAAR राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए नियम के तहत कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC) रखना जरूरी होगा।
ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) अब सभी कॉलेज/ यूनिवर्सिटी स्टूडेंटस के एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC) का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'स्वयं' योजना लांच की है - ओडिशा
ओडिशा राज्य सरकार द्वारा 'स्वयं' योजना लांच की गयी है।
स्वयं योजना के तहत 18-35 वर्ष तक के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को व्यावसाय उद्यम शुरु करने के लिए 1 लाख रुपये तक ऋण प्रदान किया जाएगा।
योजना में 2 वर्षों में 672 करोड़ रुपये खर्च कियें जायेंगे, जिसका खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
7. हाल ही में 16 वें वित्त आयोग (XVI-FC) की पहली बैठक कहाँ आयोजित की गई - नई दिल्ली
16 वें वित्त आयोग (XVI-FC) की पहली बैठक डॉ. अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित की गई।
यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी में उन विरोध प्रदर्शनों के बीच हुई, जिसमें विशेष रूप से दक्षिणी राज्यों के लोग केंद्रीय करों के हस्तांतरण में उचित हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं।
"XVI-FC ने माना कि वह विस्तृत विश्लेषणात्मक कार्य करेगा और उसे प्रमुख अनुसंधान संगठनों, प्रमुख थिंक टैंक और राजकोषीय संघीय संबंधों के क्षेत्र में काम करने वाले अन्य संगठनों सहित सभी की विशेषज्ञता की आवश्यकता होगी।"
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश में ‘भारत मार्ट’ का शिलान्यास किया है - दुबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में ‘भारत मार्ट’ का शिलान्यास किया है।
यह भारतीय एमएसएमई सेक्टर को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक पहुंच का एक प्रभावी प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा।
भारत मार्ट वेयहाउसिंग फैसिल्टी है जो भारतीय एमएसएमई कंपिनयों को मिलेगी। यह निर्यात को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
9. हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ में शीर्ष स्थान हासिल किया है - कोयला मंत्रालय
कोयला मंत्रालय ने वर्ष 2023-24 ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
14 फरवरी, 2024 तक जेम के माध्यम से खरीद 63,890 करोड़ रुपये तक बढ़ गई है, यह 21,325 करोड़ रुपये के वार्षिक लक्ष्य का 300 प्रतिशत है।
इसके अतिरिक्त, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने सभी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) के बीच शीर्ष स्थान बनाए रखा है।
10. ‘संतोष ट्रॉफी 2024′ का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा - अरुणाचल प्रदेश
‘संतोष ट्रॉफी 2024′ का आयोजन अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में युपिया के गोल्डन जुबली आउटडोर स्टेडियम में किया जाएगा।
अरुणाचल प्रदेश 83 वर्षों के अंतराल के बाद राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, संतोष ट्रॉफी 2023-24 के अंतिम दौर में भाग लेने के लिए तैयार है।
चैंपियनशिप 21 फरवरी से 9 मार्च तक होगा, जिसमें फ्लड लाइट (अंतरराष्ट्रीय मानक) के तहत दिन और रात में तीन मैच खेला जाएंगा।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।