1. भारत के पहले मल्टी-स्पोर्ट्स बीच गेम्स ‘द बीच गेम्स 2024′ में कौन-सा राज्य चैंपियन बना है - मध्य प्रदेश
भारत के पहले मल्टी-स्पोर्ट्स बीच गेम्स ‘द बीच गेम्स 2024′ में मध्य प्रदेश चैंपियन बना है।
मध्य प्रदेश ने 7 स्वर्ण सहित कुल 18 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
महाराष्ट्र ने 3 स्वर्ण सहित 14 पदक जीते, वहीं तमिलनाडु, उत्तराखंड और मेजबान दादरा, नगर हवेली, दीव और दमन ने 12-12 पदक हासिल किए।
2. हाल ही में IMF ने किस देश को राहत पैकेज के तहत 700 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी हैं - पाकिस्तान
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)ने पाकिस्तान को राहत पैकेज के तहत 700 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी हैं।
IMF ने एक मिशन के तहत पाकिस्तान के जुलाई से सितंबर 2023 के दौरान (Pakistan Economy Performance) की समीक्षा की।
इसके तुरंत बाद IMF ने 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वितरण की मंजूरी दी है।
अब स्टैंड-बाय अरेंजमेंट के तहत कुल वितरण 1.9 अरब डॉलर हो गया है।
3. 'इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल' का आयोजन राजस्थान के किस शहर में किया गया - बीकानेर
'इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल' का आयोजन राजस्थान के बीकानेर शहर में किया गया।
ऊंट उत्सव की थीम 'आइकन्स ऑफ बीकानेर' (Icons of Bikaner) है।
इसकी शुरुआत हेरिटेज वॉक के साथ की गयी, हेरिटेज वॉक रामपुरिया हवेली से शुरू हुई और शहर की मुख्य सड़कों से होकर राव बीकाजी की टेकरी पर समाप्त हुई।
4. किस बैंक ने ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट लॉन्च किया है - भारतीय स्टेट बैंक
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट लॉन्च किया है।
इसका उद्देश्य फ्रेंडली पहलू के साथ प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए पैसे जुटाना है। इस डिपॉजिट से ग्रीन फाइनेंस एकोसिस्टम (green finance ecosystem) में विकास देखने को मिला है।
निवेशक तीन अलग-अलग अवधियों- 1,111 दिन, 1,777 दिन और 2,222 दिन के लिए ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट में पैसा लगा सकते हैं।
इस स्कीम में लगाए पैसे का इस्तेमाल बैंक पर्यावरण हित के प्रोजेक्ट्स में निवेश करेगा।
5. T20 इंटरनेशनल में 150 मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर कौन बने है - रोहित शर्मा
T20 इंटरनेशनल में 150 मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बने है।
रोहित T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं, उन्होंने 150 मैचों में 3853 रन बनाए हैं।
रोहित ने यह उपलब्धि होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल की।
6. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 14 नई लाइब्रेरियों का उद्घाटन किया है - पंजाब
पंजाब के संगरूर जिले में मुख्यमंत्री ने 14 नई लाइब्रेरियों का उद्घाटन किया है।
14 नई ग्रामीण Library की लागत 4.62 करोड़ रुपये है।
इस आधुनिक लाइब्रेरी में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए किताबें उपलब्ध होंगी।
ये पुस्तकालय गांवों में रहने वाले हर वर्ग को किताबों के साथ एक दूसरे से भी जोड़ने का काम करेंगे।
7. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन-सा बना है - बर्नीहाट
हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत का सबसे प्रदूषित शहर बर्नीहाट है, जिसका PM10 सांद्रता 301 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है।
बिहार के बेगूसराय इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा, जिसका PM10 स्तर 265 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा और उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा तीसरे नंबर रहा,जिसका PM10 228 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा।
8. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने किस देश को ढाई अरब पाउंड पैसो की सैन्य सहायता देने की घोषणा की है - यूक्रेन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन को ढाई अरब पाउंड पैसो की सैन्य सहायता देने की घोषणा की है।
यूक्रेन को द्विपक्षीय सुरक्षा आश्वासन प्रदान करने के लिए सात देशों के समूह के समझौते के बाद दोनों देश सुरक्षा सहयोग पर एक ऐतिहासिक यूके-यूक्रेन समझौते पर भी हस्ताक्षर करेंगे।
9. हाल ही में मरणोपरांत तेनजिंग नोर्गे सम्मान किसे प्रदान किया गया है - सविता कंसवाल
16 दिनों की अवधि के दौरान माउंट एवरेस्ट और माउंट मकालू दोनों को फतह करने वाली भारत की पहली महिला सविता कंसवाल को मरणोपरांत तेनज़िन नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक समारोह में पर्वतारोही सविता कंसवाल के पिता राधेश्याम कंसवाल को यह सम्मान प्रदान किया।
10. पेंच टाइगर रिजर्व भारत का पहला डार्क स्काई पार्क बन गया है, यह किस राज्य में स्थित है - महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व भारत का पहला डार्क स्काई पार्क बन गया है, जो एशिया में पांचवे नंबर पर है।
पर्यटक महाराष्ट्र के पेंच टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में तारों भरी रातों में आकाशीय नजारे देख सकते हैं।
यह प्रतिष्ठित स्वीकृति रात्रि आकाश की पवित्रता की रक्षा करने और खगोल विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक इष्टतम सेटिंग बनाने के लिए रिजर्व की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।