img

16 June 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

 

1. विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया में अपनी पहली 'सड़क सुरक्षा परियोजना' की शुरुआत किस शहर में की है - ढाका 

  • विश्व बैंक ने बांग्लादेश सरकार के साथ ढाका में 358 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तपोषण समझौते के साथ दक्षिण एशिया में अपनी पहली समर्पित सड़क सुरक्षा परियोजना शुरू की है।

  • यह परियोजना सड़क सुरक्षा में सुधार लाने और चयनित शहरों, उच्च जोखिम वाले राजमार्गों पर दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करेगी।

  • इस प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के लिए बांग्लादेश के दो राष्ट्रीय राजमार्ग, गाजीपुर-एलेंगा (N4) और नटौर-नवाबगंज (N6) को चुना गया है।

2. हाल ही में किसे ने एनएचपीसी के निदेशक ( कार्मिक ) के रूप में नियुक्त किया गया है - उत्तम लाल

  • श्री उत्तम लाल ने भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक ( कार्मिक ) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। एनएचपीसी लिमिटेड में अपनी नियुक्ति से पूर्व श्री लाल एनटीपीसी लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक ( एचआर-सीएसआर/आरएंडआर/एलए ) के रूप में कार्य कर रहे थे। उनके पास कार्मिक प्रबंधन, औद्योगिक संबंधों और कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में 35 वर्षों का विशाल और समृद्ध अनुभव है।

3. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को 'ईट राइट स्टेशन' सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया - गुवाहाटी रेलवे स्टेशन 

  • पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को यात्रियों को उच्च-गुणवत्ता, पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए, FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) द्वारा 'ईट राइट स्टेशन' प्रमाणन से सम्मानित किया गया है।

  • गुवाहाटी रेलवे स्टेशन यह प्रमाणन हासिल करने वाला पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है।

  • यह प्रमाणन FSSAI द्वारा उन रेलवे स्टेशनों को प्रदान किया जाता है जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन प्रदान करने में मानक को पूरा करते है। 

4. ग्लोबल विंड डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है -  15 जून 

  • ग्लोबल विंड डे (वैश्विक पवन दिवस) प्रतिवर्ष 15 जून को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है।

  • यह पवन ऊर्जा की क्षमता का पता लगाने, हमारी ऊर्जा प्रणालियों को बदलने की इसकी क्षमता और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।

  • पहली बार यह दिवस वर्ष 2007 में यूरोपीय पवन ऊर्जा संघ (EWEA) द्वारा आयोजित किया गया था।

5. पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने किसे कंपनी का निदेशक (वित्त) नियुक्त किया है - महेंद्र लोढ़ा

  • पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (पीएफएस) ने महेंद्र लोढ़ा को कंपनी का निदेशक (वित्त) और मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है।

  • लोढ़ा ने इससे पहले सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड, राजस्थान एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जैसी कंपनियों में काम कर चुके है।

6. सीएनजी से संचालित देश की 'पहली' टॉय ट्रेन का उद्घाटन किस राज्य में किया गया - राजस्थान

  • उदयपुर (राजस्थान) के गुलाब बाग में एक बार फिर से टॉय ट्रेन की शुरुआत की गई जिसका नाम महाराणा प्रताप एक्सप्रेस ट्रेन रखा गया है।

  • टॉय ट्रेन के इंजीनियर अनिरुद्ध सिंह नाथावत के अनुसार यह सीएनजी से संचालित देश की पहली टॉय ट्रेन है।

  • यहां पर्यटक ₹25/₹50 में इस टॉय ट्रेन की सवारी कर सकेंगे।

7. स्क्वैश विश्व कप 2023 का आयोजन भारत के किस शहर में किया जा रहा है - चेन्नई 

  • तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में स्क्वैश विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

  • स्क्वैश विश्व कप का चौथा संस्करण 13 जून से 17 जून तक चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू, रॉयपेटा में आयोजित किया जा रहा है।

  • इस चैंपियनशिप में भारत, चीन, जापान, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र सहित आठ देश भाग ले रहे हैं।

8. किस राज्य के पांच भवनों को उनकी सुंदरता के लिए इंटरनेशनल ग्रीन एप्पल अवार्ड के लिए चुना गया - तेलंगाना

  • तेलंगाना के पांच भवनों को उनकी सुंदरता के लिए इंटरनेशनल 'ग्रीन एप्पल' अवार्ड के लिए चुना गया है। यह पुरस्‍कार लंदन के एक स्वतंत्र संगठन ग्रीन आग्रेनाइजेशन की ओर से दिया जाता है। चुने गए भवनों में तेलंगाना राज्‍य सचिवालय भवन भी शामिल है। राज्‍य के दो मंदिरों को भी धार्मिक श्रेणी के अंतर्गत चुना गया है। पहली बार किसी भारतीय इमारत को यह सम्मान दिया गया है। पुरस्कार विजेता इमारतों में डॉ. बीआर अंबेडकर तेलंगाना राज्य सचिवालय, दुर्गम चेरुवु केबल ब्रिज, राज्य पुलिस का एकीकृत कमांड कंट्रोल रूम, पुनर्निर्मित यदाद्री मंदिर और ऐतिहासिक मोअज्जम जाही बाजार शामिल हैं।

9. महिला - 20 पर शिखर सम्मेलन का तीसरा और अंतिम कार्य समूह कहां शुरू हुआ - महाबलीपुरम

  • 15 जून को तीसरे और अंतिम कार्यदल पर डब्ल्यू-20 की बैठक चेन्नई के पास महाबलीपुरम में शुरू हुई।

  • इस वर्ष, शिखर सम्मेलन का विषय ‘महिला-नेतृत्व विकास-परिवर्तन, पनपना और आगे बढ़ना है।’

  • पहला सत्र सतत विकास लक्ष्यों, महिलाओं के स्वास्थ्य पर भेदभाव, लैंगिक समानता, सामाजिक और आर्थिक विकास प्राप्त करने के उपायों पर केंद्रित था।

10. ट्विटर पर 2.5 करोड़ फॉलोवर वाले देश के पहले मुख्यमंत्री कौन बने है - योगी आदित्यनाथ

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकप्रियता के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए 2.5 करोड़ फॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। 

  • यानी यूपी के मुख्यमंत्री को ट्विटर पर 25 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं।  

  • देश के बड़े-बड़े दिग्गज नेता नहीं पहुंच सके हैं. इतने ज्यादा फॉलोवर्स वाले योगी आदित्यनाथ पहले सीएम बन गए हैं।

 

Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book